सदर एसडीओ व कार्यपालक अभियंता पहुंचे कुंदा, जनसंवाद मामले की जांच की



कुंदा(चतरा)ः सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार और जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता रामकुमार सिंह ने सोमवार को जन संवाद शिकायत की जांच करने कुंदा प्रखंड पहुंचे। नवनिर्मित भवन कस्तूरबा विद्यालय, गाड़ा दोहर पुल में बन रहे गढ़वाल और कुन्दा स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का निरीक्षण पदाधिकारियों ने किया। निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा विद्यालय भवन निर्माण में काफी अनियमितता पायी गयी। विद्यालय भवन निर्माण की कुल लागत 312 लाख है। जिसमें 120 लाख का एमबी हो चुका है और अभी तक 70 लाख का ही काम हुआ है। योजना 13 दिसंबर 2015 को एग्रीमेंट हुआ था। संवेदक जय प्रकाश साव से अनिमियता के बारे में पूछे जाने पर साइड इंजीनियर के अनुपस्थिति होकी बात कहकर टाल गये। भवन निर्माण राज मिस्त्री के भरोसे हो रही है। जबकि जिला परिषद संचालित योजनाओं में गाड़ा दोहर पुल का गढ़वाल संतोषजनक पाया गया और कुंदा स्वास्थ्य केंद्र में लगाए जा रहे बालू को हटाकर दूसरे बालू उपयोग करने की बात कही। मौके पर सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, सहायक अभियंता कमलेश कुमार, कनिया अभियंता धनंजय ओझा आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...