पत्रकार हत्याकांड सहीत आधा दर्जन मामलों का मुख्य अभियुक्त टीएसपीसी नक्सली प्रशांत गिरफ्तार, नकदी और मोबाइल जप्त, डेढ़ दर्जन मामलों में थी पुलिस को तलाश, पलामू से हुई गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली टीएसपीसी प्रशांत को प्रेसवार्ता करते एसपी
प्रेसवार्ता में एसपी व अन्य


चतराः पुलिस ने जिले में सक्रिय तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी नक्सली संगठन को बड़ा झटका देते हुए गुप्त सूचना के आधार पर पलामू पुलिस के सहयोग से आतंक का पर्याय बन चुके दुर्दांत कमांडर प्रशांत उर्फ पंकज उर्फ अवधेश सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने साढ़े चैतीस हजार रुपया नकद समेत सैमसंग कंपनी का तीन मोबाइल बरामद किया है। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अखिलेश बी वारियर ने बताया कि पत्रकार चंदन तिवारी हत्याकांड मामले का नामजद अभियुक्त प्रशांत के विरुद्ध चतरा के विभिन्न थानों समेत पलामू व हजारीबाग के विभिन्न थानों में नक्सल हत्या, आगजनी, लेवी व मारपीट समेत अन्य दुर्दांत मामले दर्ज हैं। इन सभी मामलों में पुलिस को लंबे समय से प्रशांत की तलाश थी। एसपी ने बताया कि प्रशांत की गिरफ्तारी पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत डंडारकला गांव से हुई है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न नक्सल मामलों का वांछित प्रशांत अपने घर गया हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पलामू पुलिस के सहयोग से संयुक्त टीम का गठन कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एसपी के अनुसार प्रशांत मेराल में नागेश्वर गंझू हत्याकांड, कासीबार पुलिस मुठभेड़, हुरणाली पुलिस मुठभेड़ व पत्थलगड्डा में पत्रकार चंदन तिवारी हत्याकांड में महत्वपूर्ण भूमिका में था। एसपी ने बताया कि पुलिस प्रशांत को जेल भेजने के बाद उसे रिमांड पर लेकर एकबार फिर पूछताछ करेगी। अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान निगम प्रसाद, एएसपी अभियान पलामू अरुण कुमार सिंह, सिमरिया थाना प्रभारी शम्भू शरण दास, पांकी थाना प्रभारी मनोज कुमार तिवारी समेत सैट 5 और जिला बल के जवान शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...