आदिवासी कुड़मी समाज का एकदिवसीय सम्मेलन संपन



टंडवा(चतरा)ः टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित टॉउन हॉल में रविवार को आदिवासी कुड़मी समाज के बैनर तले एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश नाथ महतो व संचालन महादेव डुंगरिया ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड आंदोलन कारी वीर शहीद कृष्णा महतो के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. बीएन महतो ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा की कुड़मी जाति का उद्देश्य को ट्राइबल रिसर्च इंस्टिच्यूट के द्वारा आगामी आठ महीने के अंदर सर्वे किया जायेगा। इस सर्वे के तहत कुड़मी जनजाति को एसटी का दर्जा दिया जाने से संबंधित गांव जाकर दावे को पता किया जाएगा। इसके अंतर्गत कुड़मी समुदाय के जनजातीय तत्वों, जनजातीय संस्कृति और वर्तमान दशा संबंधित रिपोर्ट संग्रह कर सरकार को भेजा जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न जगहों से पहुंचे अतिथियों ने क्रमशः अपनी विचार को रखा। मौके पर दीपक कुमार, तरुणी माहता, प्रसेनजित महाता, बैजनाथ महतो, संजीव महतो, छोटेलाल महतो, अर्जुन कुमार महतो, राजेश कुमार,गोपाल महतो, जानकी कुमार महतो, सुखदेव महतो समेत सैकड़ो कुड़मी समाज के महिला व पुरुष उपस्तिथ थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...