दस दिनों से गांव में बिजली बाधित



मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के पीपरा गांव में पिछले दस दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों के अनुसार 11 नवंबर के शाम ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित तार गिर गया, जिसके बाद से मेन लाइन से बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि जब इस संबंध में संबंधित विभाग के कंनीय अभियंता तरूण कुमार को सूचित किया, तो श्री कुमार ने बताया कि पीपरा गांव में डीवीसी के द्वारा केबल का उपयोग ग्यारह हजार प्रवाहित तार के रूप में किया गया है। विभाग के पास केबल तार की अनुपलब्धता के कारण बिजली आपूर्ति  नहीं हो पा रहा है, साथ ही कंनीय अभियंता ने कहा कि टेक्नो कंपनी के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय विद्युतिकरण के अंतर्गत उक्त गांव में भी कार्य किया जाना है। इधर गांव में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...