उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर ध्वस्त किए अवैध शराब भट्ठी

शराब भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त
नोटः-फोटो अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त करते पुलिस कर्मी


प्रतापपुर(चतरा)ः गुरुवार को प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड सीमा पर अवस्थित लोधया गांव में मोरहर नदी के किनारे अवैध रुप से संचालित देशी शराब भट्ठी को को पुलिस ने अभियान चला कर ध्वस्त किया। अभियान उत्पाद विभाग एवं प्रतापपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से चलाया गया। अभियान का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे। मौके पर एक हजार जावा महुआ एवं लगभग एक सौ लीटर निर्मित शराब को गिरा कर नष्ट कर दिया गया। साथ ही शराब निर्माण में प्रयोग किये जाने वाले डेकची, ड्राम तथा गुड़ को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि यह छापेमारी अभियान मुख्यमंत्री जनसंवाद में किये गये शिकायत के बाद दिये गये निर्देश के आलोक में चलाया गया। उन्होनें बताया कि शराब भट्ठी के संचालक मौके से फरार हो गये हैं। लेकिन उनके नाम चिन्हित कर लिया गया है। इस अभियान में उत्पाद सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एएसआई डीएन राम, एएसआई सीडी राम एवं जीला बल के जवान शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...