विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाया अग्नि मिसाइल



चतरा/सिमरियाः सिमरिया प्रखंड मुख्यालय के रामकृष्ण परमहंस केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी में अग्नि मिसाइल का मॉडल बनाकर लोगों को अभिभूत कर दिया। यह मॉडल विद्यालय के 9 वीं कक्षा के छात्रों ने बनाया। विद्यालय में पहुंचे पदाधिकारियों और अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा बनाए गए रोबोट को भी खूब सराहना मिली। इस मॉडल के अलावे बच्चों ने सोलर सिस्टम, वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर सिस्टम और वोल्केनो पर शानदार मॉडल प्रस्तुत किया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने खाने-पीने का भी स्टाल लगाया था। जिसमें अभिभावकों और पदाधिकारियों ने जमकर खरीदारी की। मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि पुलिस इंस्पेक्टर टी बागे ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और कहा कि बच्चों की यह रचनात्मक क्षमता उनकी काबिलियत को दर्शाता है। जिप सदस्य अनामिका देवी ने भी बच्चों की इस प्रतिभा को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विज्ञान प्रदर्शनी में निदेशक प्रवीण प्रकाश, प्राचार्य मुसाफिर सिंह, शिक्षक दीपक मिश्रा, सुजेेश कुमार, मुकेश प्रसाद, पवन पांडेय, नरेश पासवान, शिक्षिका बेबी कुमारी, रानी कुमारी के अलावे बड़ी संख्या में अभिभावक, बच्चे और गणमान्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...