टंडवा प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र में शामिल नही करने से पैक्स अध्यक्ष में रोष



टंडवा : पैक्स अध्यक्ष संघ की बैठक रविवार को किशुनपुर पैक्स में हुई। जिसकी अध्यक्षता सुबेश राम व संचालन विजय पाठक ने किया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा टंडवा प्रखंड क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र की सूची में शामिल नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया। संघ ने कहा कि प्रखंड कृषि एवं सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा जिला को भ्रामक रिपोर्ट समर्पित किया गया है। वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत भदई मकई बीमा में घोर अनिमियतता बरती गई है। इसकी शिकायत झारखंड राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक से किए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पैक्स अध्यक्षों का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त व सहकारिता पदाधिकारी से मिलकर खाद बीज सभी पैक्स में उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी। इस मौके पर सकेंद्र महतो, परशुराम चौधरी, सुंदर लकड़ा, अनिल कुमार, बिरेन्द्र साहू, नागेश्वर साव, निर्मल घासी, मंगलदेव ¨सह आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...