नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू



चतरा(एम न्यूज़ 13 टीम)ः लोक आस्था का महापर्व छठ का अनुष्ठान रविवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। नहाय खाय के साथ ही सूर्य उपासना के चार दिवसीय महाव्रत की शुरुआत हो गई। नहाय खाय को लेकर महिलाएं व पुरूष छठव्रती स्नान करने के लिए निकट के जलाशयों में गए और स्नान किया। उसके बाद छठव्रती अपने-अपने घरों में पूरे श्रद्धा के साथ नहाय-खाय का प्रसाद तैयार कर भगवान को भोग लगाने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही व्रती दिनभर उपवास रहकर सोमवार को खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगे। उसके बाद फिर उपवास चोबीस घंटे का र्निजला उपवास प्रारंभ होगा। ऐसे में नहाय-खाय के साथ ही नेम निष्ठा के इस पर्व को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। चारों ओर शुद्धता का ख्याल रखा जा रहा है। व्रतियों को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पूजन सामानों की खरीदारी भी जोरों पर है। घाटों की साफ-सफाई का कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है। अब इन घाटों को सजाने और संवारने का कार्य किए जा रहे हैं। लाइट-बत्ती से लेकर लाउडीस्पीकर एवं अन्य सारी व्यवस्था की जा रही है। शहर में वैसे तो कुल छह घाटों पर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाता है। लेकिन सर्वाधिक भीड़ दीभा स्थित छठ घाट पर उमड़ती है। छठ घाट पर स्थित सूर्य मंदिर से शहरवासियों का विशेष रूप से आस्था है। नहाय-खाय के दूसरे दिन सोमवार को खरना का पर्व है। खरना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। दूध के लिए वैसे तो पिछले चार पांच दिनों से अग्रिम बुकिंग हो रही थी। लेकिन रविवार को इस में और तेजी आई है। गाय और भैंस के अलावा डेयरी के दूध को लेकर बुकिंग की जा रही है। कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा मुफ्त में दूध वितरण की योजना बनाई गई है। मंगलवार को भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी स्वरूप को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। उसके दूसरे दिन बुधवार को उदीयमान स्वरूप को अर्घ्य अर्पित करने के बाद पारण के साथ महापर्व का समापन हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...