सिमरिया(चतरा)ः राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में दस दिवसीय विधिक सेवा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सिमरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्यविद्यालय एदला के प्रांगण में ष्ाििवर का आयोजन का ग्रामीणों को विधिक रुप से जागरुक किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को प्राधिकार से मिलने वाली सुविधाओं, लोक अदालत कि भूमिका, मध्यस्थता, सायबर क्राइम, स्थाई लोक अदालत, शिक्षा का अधिकार, सुचना का अधिकार, बाल श्रम, बाल विवाह, सरकार द्वारा प्रायोजित लोक कल्याणकारी योजनाओं, नालसा द्वारा संचालित स्किमो के संदर्भ मे विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित जनों को निर्देशित किया गया कि उक्त जानकारी आपके माध्यम से आपके घर परिवार तथा समाज को मिले जिससे समाज ससक्त, सबल महसूस करते हुए अपने प्रत्येक पीड़ा का विधि सम्मत समाधान करने में सक्षम हो सकें। इस कार्यक्रम में कानूनी सहायता केंद्र सिमरिया तथा बगरा के चिन्तामणि पाठक, धर्मवीर बैठा, सुबोध कुमार शर्मा, रंजन कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।
नोटः-फोटो विधिक कार्यक्रम में उपस्थित पीएलभी व अन्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें