उपायुक्त ने की एसबीएम-जी की समीक्षा बैठक, पदाधिकारयों को दिए कई निर्देश



चतराः गुरुवार को समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में एसबीएम-जी की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय वार्षिक ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारी को प्रखंड व पंचायतवार कुल एलओबी लक्ष्य के विरुद्ध आईएमआईएस एन्ट्री की समीक्षा करते हुए 02 दिनों के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड व पंचायतवार निर्मित शौचालयों का फोटो अपलोड प्रतिशत बढ़ाने, शेष बचे हुए 303 ग्रामों का ओडीएफ सत्यापन जल्द कराने का निर्देश दिया गया। वहीं प्राप्त उपयोगिता प्रमाण-पत्र की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द शेष यूसी को जमा करने के लिए संबंधित सभी पदाधिकारी को कड़ा निर्देश दिया गया। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय वार्षिक ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई एवं सभी को आवश्यक निर्देश दिया गया। सर्वेक्षण हेतु चयनित कुल 237 ग्रामों में यथाशीघ्र निगरानी समिति का गठन कर उनका नाम ग्राम के दीवाल पर लिखवाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे सभी चयनित ग्रामों में नारा लेखन, ओडीएफ ग्राम का बोर्ड, सभी सामुदायिक स्थल पर कूड़ेदान रखवाने, सभी सामुदायिक स्थल में बिल बोर्ड/होर्डिंग लगाने, चयनित ग्रामों में कलर कोडेड स्टीकर लगाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियो को  दिया गया। चयनित ग्रावों व पंचायतों के मुखिया, जलसहिया, सहिया, सेविका, शिक्षक, वार्ड सदस्य, धार्मिक गुरु, पोषण सखी एवं सखी मंडल की सक्रिय महिला को प्रखंड व पंचायत स्तर पर एनएआरएसएस पर उन्मुखीकरण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी, सभी बीडीओ, कार्यपालक अभियंता, विकास भारती के संदीप श्रीवास्तव, नीरज सिंह, सहायक अभियन्ता एवं कनीय अभियंता तथा सभी जिला समन्वयक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...