पुलिस व माओवादियों के बीच भिषण मुठभेड़, पुलिस को बड़ा डैमेज देने की थी योजना, स्कूल में बिताई थी रात, मुठभेड़ के बाद जंगल की घेराबंदी कर चलाया जा रहा सर्च अभियान

हेलीकॉप्टर से उतरते अधिकारी
कैप्शन जोड़ें




चतरा/पत्थलगड़ाः जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेरमगड्डा जंगल में तड़के सुबह पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच भिषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब दो सौ राउंड गोलियां चली। इस दौरान गोलियों के आवाज से पूरा जंगल और इलाका थर्राता उठा। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद जहां नक्सली जंगल का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल रहे, वहीं एसपी अखिलेश बी वारियर के नेतृत्व में सीआरपीएफ, जगुआर, कोबरा, सैट और जिला बल के जवान घने जंगलों में सघन सर्च अभियान चलाने में जुटे हैं। दूसरी ओर टीम में शामिल एएसपी निगम प्रसाद, एसडीपीओ वरुण रजक व सदर थाना प्रभारी राम अवध सिंह भी नक्सलियों की घेराबंदी में लगे हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस का दावा है कि दस्ते में शामिल नक्सली जंगल में ही छिपे हैं, जिन्हें  पकड़ लिया जाएगा।
नोटः-फोटो मुठभेड़ में शामिल पुलिस कर्मी

सूत्रों की माने तो दुर्दांत माओवादी दीपक यादव का दस्ता जिले में संगठन के खिसकते जनाधार को पुनः स्थापित करने के उद्देश्य से पत्थलगड़ा इलाके में सक्रिय हो चुका है। इस दस्ते में आधुनिक हथियारों से लैश करीब डेढ़ दर्जन माओवादी पुलिस को बड़ी क्षति देने की फिराक में लगे माओवादी घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में विचरण कर विकास योजनाओं को प्रभावित करने में जुटे हैं। लगातार मिल रही सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी दल बल के साथ माओवादियों की धरपकड़ के लिए छापामारी अभियान में निकले थे। अभियान के दौरान ही पुलिस को जंगल में आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसका जवाब देते हुए जवानों ने भी तत्काल मोर्चा संभाला और नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...