पोस्ता खेती उन्मुलन को लेकर कुंदा थाने में हुई बैठक

पोस्ता का फसल का फोटो
पोस्ता का फसल का फोटो


कुंदा(चतरा)ः जिले के कुंदा थाना परिसर में ग्रामीण एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पुलिस प्रशासन ने पोस्ता खेती उन्मुलन को लेकर बैठक की। बैठक में जनप्रतिनिधियों, युवाओं और ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक गिरीस दत्त मिश्रा व संचालन भोलानाथ प्रमाणिक ने किया। पुलिस निरीक्षक श्री मिश्रा ने कहा की पोस्ते की खेती करना एक कानूनन अपराध है। इसके अलावे इस खेती से कई तरह की बीमारियां फैलने के साथ जानलेवा भी साबित हो सकती है। इस खेती को न कर दूसरे तरह की खेती कर जीवन यापन कर सकते हैं। जनप्रतिनिधियों से सीधे बात करते हुए कहा कि आप लोग गांव-गांव में घूमकर लोगों को इससे होने वाले हानियों की जानकारी दे। साथ हीं जिस गांव में खेती होती है, वैसे गांवो को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराएं। जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। मौके पर थाना प्रभारी बिरसा उरांव, वनपाल बालेश्वर राम, मुखिया इमिलदा देवी, बिगन गंझू, नरेस रजक, मुखिया पति बैजनाथ यादव, नासिर खान, उप मुखिया सतेंद्र सिंह, गणेश गंझू, जगमोहन महतो सहीत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...