दिवंगत पत्रकार के हत्या के विरोध में कैंड़ल मार्च

नोटः-फोटो कैंडील मार्च में शामिल पत्रकार व समाजसेवी
नोटः-फोटो कैंडील मार्च में शामिल पत्रकार व समाजसेवी


चतरा/पत्थलगडाः रविवार को पत्थलगडा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी के हत्या के विरोध में स्थानिये पत्रकारों व बुद्धजिवियों के द्वारा कैंडल मार्च सह शोक सभा का आयोजन किया गया। पत्थलगडा प्रखंड के शुभाष चैक में आयोजित कैंडल मार्च सह शोक सभा में शामिल पत्रकारों, पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न दलों के नेताओं व युवाओं ने कैंड़ल जलकार दिवंगत आत्मा के शांति के लिए मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान पत्रकारों के सुरक्षा व दिवंगत के परिजनों को सरकारी मुआवजा के साथ नौकरी देने की मांग सरकार से की। कैंड़ल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि दवंगत पत्रकार एक निडर व्यक्ती थे, असमय उनका जाना क्षेत्र के लिए अपूर्णय क्षती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...