सीसीएल के प्रबंधन के मिली भगत से अवैध कोयला की ढुलाई जारी


टंडवा(चतरा)ः टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालीत मगध कोल परियोजना में कोयले की हेरा फेरी करने का कारनाम चालू है। प्रसाशन के कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी सीसीएल के अधिकारी के साथ मिली भगत से कुछ लोगों के द्वारा यह खेल किया जा रहा है। प्रत्येक दिन कोलवरी से दस पन्द्रह ट्रक कोयला अवैध निकाला जा रहा है और पास के ईट भट्ठों में बेच दिया जा रहा है। वही अवैध कोयला मोटरसाइकिल के नंबर से ढ़ोने के मामले में प्रशासन द्वारा पकड़ कर कोयला लदे ट्रक जब्ती के साथ चालक व मालिक के प्रति कानूनी कार्रवाई भी की गई है। किया गया इसके बावजूद भी दूसरा दिन से कोई असर नही हुवा और इन दिनों लगातार प्रबंधन के मिली भगत से कोयला का धड़ल्ले से अवैध कारोबार किया जा रहा है। ट्रक चालकों ने बताया की सीसीएल अधिकारी एरिया मैनेजर के कहने पर कांटा किया जाता है। बीते 30 नवंबर को एक और ट्रक जो पैसन प्रो मोटरसाइकिल के नंबर से ट्रक में लगा कर गाड़ी को कांटा कर पेपर भी तैयार करवाया गया। ऐसे में इस अवैध कार्य में सीसीएल के कौन-कौन से अधिकारी जुड़े है यह सबसे बड़ा सवाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...