 |
अवैध पोस्ता खेती को नष्ट करते पुलिस |
कुंदा(चतरा) :- रविवार को कुंदा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध पोस्ता खेती के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व कुंदा थाना प्रभारी रामबृक्ष राम ने किया। अभियान थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत के चिलोई, अंबादोहर, बरवाटांड, कोडाश आदि गांव में चलाया गया। इस दौरान गांव के आसपास जंगल में वन भूमि पर लगभग 20 एकड़ में पोस्ता खेती की गई थी।
पुलिस ने खेत में बोये गये पोस्ता दाना को नष्ट किया और पोस्ता की खेत में प्रयुक्त 10 पंप सेट, पटवन के लिए लगाई गई ड्राइबेरी भी जब्त की गई। इस दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को बताया कि पोस्ते की खेती करना कानून अपराध है, इसकी खेती नही करने की हिदायत भी दी। अभियान में एएसआई प्रमेश्वर महतो, राजेश राम व जिला बल के जवान शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें