विजय कुमार चौबे |
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
विजय कुमार चौबे ने श्री सत्यानंद भोक्ता को जीत की बधाई दी
सत्यानंद भोक्ता को मंत्री बनने के लिए सुभाष सिंह ने चटनियां बाबा से मन्नत भी मांगा
चतरा:-जेवीएम नेता सुभाष सिंह ने निर्वाचित विधायक श्री सत्यानंद भोक्ता को फोन कर
जीत का बधाई दिया।और स्वयं सलगी गावँ स्थित चटनियां बाबा जा कर श्री भोक्ता को मंत्री बनने का मन्नत मांगा।श्री सिंह ने कहा कि उम्मीद करते हैं इस नई सरकार में पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका,कृषक मित्र समेत सभी अनुबंध कर्मी के साथ न्याय होगा। किसानों का कृषि लोन माफ होगा।हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंडियों का सपना साकार होगा।
जीत का बधाई दिया।और स्वयं सलगी गावँ स्थित चटनियां बाबा जा कर श्री भोक्ता को मंत्री बनने का मन्नत मांगा।श्री सिंह ने कहा कि उम्मीद करते हैं इस नई सरकार में पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका,कृषक मित्र समेत सभी अनुबंध कर्मी के साथ न्याय होगा। किसानों का कृषि लोन माफ होगा।हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंडियों का सपना साकार होगा।
नहीं रहे 80 वर्षीय समाजसेवी रामावतार साव
रामावतार साव का फाइल फोटो |
भाकपा माओवादी ने जमकर मचाया उत्पात
चतरा:-जिले में भाकपा माओवादी नक्सलियो ने जमकर उत्पात मचाया है।प्राप्त जानकारी के वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के राजगुरुआ गांव में अनुसार राकेश सिंह की पत्थर माइंस में खड़ी एक पोकलेन, दो जेसीबी मशीन को किया आग के हवाले कर दिया है।इस घटना में करोड़ो रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई हैं।घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की मध्य रात्रि 11 बजे घटना को अंजाम दिया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अत्याधुनिक हथियार से लैस थे माओवादी। लेवी नही दिए जाने की प्रतिशोध में घटना को दिया अंजाम।
जानकी यादव का भाजपा से नैया पार नही हुआ, जिनके डर से भाजपा में गये थे उन्ही से हारे
रांची:-बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में 2014 में झाविमो के टिकट पर जीत हासिल कर भाजपा में शामिल होने वाले विधायक जानकी यादव को भाजपा पार्टी के द्वारा नैया पार नहीं लग सका।जानकी यादव को भाजपा के ही बागी नेता अमित यादव ने पटखनी दे दी है। 24 हजार से अधिक मतों से उन्होंने जानकी यादव को हरा दिया है। कार्यकर्ता हाथों में कप प्लेट लेकर अमित यादव के समर्थन में जीत का नारा लगाने लगे। जीत के जश्न में लोग हाथों में अमित यादव की तस्वीर लगा झंडा उठाए हुए थे। लोग अमित यादव के जयकार लगा रहे थे। जीत के जश्न में बैंड बाजे भी शामिल थे। इससे पहले निर्दलीय प्रत्याशी अमित यादव जैसे ही बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पहुंचे, समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वह भी अपनी खुशी छुपा नही पा रहे थे। बाद में अपनी पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र की जनता की जीत है।
किनको कितना मिला मत
अमित यादव निर्दलीय - 72070 वोट मिले
जानकी यादव बीजेपी - 47628 वोट मिले
बटेश्वर प्रसाद मेहता झाविमो - 33343 वोट मिले
कौन कब किससे जीता
बरकट्ठा हजारीबाग जिले का हिस्सा यह विधानसभा क्षेत्र कोडरमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है। 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा के चितरंजन यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी दिगंबर कुमार मिश्रा को हराकर जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2009 के चुनाव में यहां से भाजपा के अमित कुमार यादव ने झारखंड विकास मोर्चा के जानकी प्रसाद यादव को हराया। 2014 के चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक के नेता जानकी प्रसाद यादव ने जीत दर्ज की थी। दरअसल, उन्होंने भाजपा के तत्कालीन विधायक अमित कुमार यादव को शिकस्त दी थी।
किनको कितना मिला मत
अमित यादव निर्दलीय - 72070 वोट मिले
जानकी यादव बीजेपी - 47628 वोट मिले
बटेश्वर प्रसाद मेहता झाविमो - 33343 वोट मिले
कौन कब किससे जीता
बरकट्ठा हजारीबाग जिले का हिस्सा यह विधानसभा क्षेत्र कोडरमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है। 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा के चितरंजन यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी दिगंबर कुमार मिश्रा को हराकर जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2009 के चुनाव में यहां से भाजपा के अमित कुमार यादव ने झारखंड विकास मोर्चा के जानकी प्रसाद यादव को हराया। 2014 के चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक के नेता जानकी प्रसाद यादव ने जीत दर्ज की थी। दरअसल, उन्होंने भाजपा के तत्कालीन विधायक अमित कुमार यादव को शिकस्त दी थी।
तमाम बाधाओं के बावजूद चुनाव जीतने पर बधाई: सुजीत सिंह
समाजसेवी सुजीत सिंह |
जनता के जनादेश को सम्मान करते हैं:- रामाशीष कुमार जदयू जिलाध्यक्ष
चतरा :-चतरा विधानसभा में हुए चुनाव का परिणाम आने के बाद मैं चतरा विधानसभा वासियों को तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए कहना चाहता हूं ,कि जनता का जो भी जनादेश मिला है ।मैं उसे स्वागत करता हूं। जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया ,मैं बहुत ही कम समय में जनता के बीच विश्वास कायम कर पाया हूं यही कारण है कि इतने कड़ी मुकाबला के बावजूद हमारी पार्टी जदयू तीसरे स्थान पर रही है। इस विधानसभा के मतदाताओं के लिए हमारी पार्टी हमेशा हर सुख दुख में साथ रहेगी।
चौर गांव में मारपीट में महिला घायल
चतरा:-सदर थाना क्षेत्र के चौर गांव में आपसी विवाद में एक महिला को पत्थर से कुछ कर माथा फोड़ दिया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश भुइंया के पत्नी सीता देवी अपने घर के किनारे खड़ी थी, इसी बीच कुछ महिलाओं ने उन्हें देखकर हँस रही थी, इसी बात को लेकर विवाद हो गया।जिसमें मदन साव के पत्नी पूनम देवी ने सीता देवी के माथा फोड़ दी।इस संबंध में स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज किया है।सीता देवी घायल अवस्था में थाना पहुँची, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
सेवक बनकर करूंगा जनता का काम : किशुन दास
चतरा: सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद एम न्यूज़ 13 से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रत्याशी किशुन दास ने कहा है कि वे सेवक बनकर जनता का काम करेंगे। जनता ने बहुत उम्मीद से उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करते रहेंगे। नवनिर्वाचित विधायक ने आगे कहा कि विधानसभा क्षेत्र के टंडवा प्रखंड में संचालित मगध व आम्रपाली तथा एनटीपीसी प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को रोजगार कैसे मिले, इसका प्रयास किया जाएगा। साथ ही पर्यटन विकास के लिए बनाए गए इटखोरी के मास्टर प्लान को शीघ्र धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिमरिया विधानसभा क्षेत्र कृषि बहुल है, क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचा
झारखंड विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है. कई सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. बहुत से हेवीवेट उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं और कई नये उभर कर सामने आ रहे हैं. जानिये चुनाव आयोग के अनुसार कौन किस सीट से आगे चल रहा है-
Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है. कई सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. बहुत से हेवीवेट उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं और कई नये उभर कर सामने आ रहे हैं. जानिये चुनाव आयोग के अनुसार कौन किस सीट से आगे चल रहा है-
राजमहलः बीजेपी के अनंत ओझा, जेएमएम के खेताबुद्दीन शेक से 1402 वोटों से आगे
बोरियाः जेएमएम के लोबिन हेंब्रम बीजेपी के सूर्या हासंदा से 5721 वोटों से आगे
बरहेटः जेएमएम के हेमंत सोरेन बीजेपी के सीमन मलटो से 1672 वोटों से आगे
लिट्टीपाड़ाः जेएमएम के दिनेश विलियम मरांडी बीजेपी के डेनियल किस्कू से 997 वोटों से आगे
पाकुड़ः बीजेपी के वेणी प्रसाद गुप्ता,कांग्रेस के आलमगीर आलम से 2516 वोटों से आगे
महेशपुरः जेएमएम के स्टीपन मरांडी बीजेपी के मिस्त्री सोरेन से 1698 वोटों से आगे
शिकारीपाड़ाः जेएमएम के नलिन सोरेन, बीजेपी के परितोष सोरेन से 2786 वोटों से आगे
नालाः जेएमएम के रविंद्र नाथ महतो, बीजेपी के सत्यानंद झा से 123 वोटों से आगे
जामताड़ाः कांग्रेस के इरफान अंसारी, बीजेपी के विरेंद्र मंडल से 3916 वोटों से आगे
दुमकाः बीजेपी के लुइस मरांडी, जेएमएम के हेमंत सोरेन से 8357 वोटों से आगे
जामाः बीजेपी के सुरेश मुर्म, जेएमएम के सीता मुर्म से 2193 वोटों से आगे
जरमुंडीः बीजेपी के देवेंद्र कुन्वर, कांग्रेस के बादल पत्रलेख से 1802 वोटों से आगे
मधुपुरः बीजेपी के राज परिवाल, जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी से 1593 वोटों से आगे
सारठः बीजेपी के रधींद्र सिंह, जेवीएम के उदय शंकर सिंह से 534 वोटों से आगे
देवघरः आरजेडी के सुरेश पासवान, बीजेपी के नारायण दास के 5166 वोट से आगे
चंदनकियारीः आजसू के उमाकांत रजक 1260 वोट से आगे
सिंदरीः बीजेपी के इंद्रजीत महतो जेएमएम के फूलचंद मंडल 3233 वोट से आगे
निरसाः जेएमएम के अशोक कुंमार मंडल बीजेपी की अपर्णा संन गुप्ता से 2433 वोट से आगे
धनबादः बीजेपी के राज सिन्हा कांग्रेस के मन्नान मलिक से 1284 वोट से आगे
झरियाः कांग्रेस की पूर्णिमा सिंह बीजेपी की रागिनी सिंह से 1027 से आगे
टूंडीः जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो बीजेपी के विक्रम पांडे से 6565 वोट से आगे
बाघमाराः बीजेपी के ढुल्लू महतो कांग्रेस के जलेश्वर महतो से 2362 वोट से आगे
गुमलाः जेएमएम के भूषण तिर्की बीजेपी के मिसिर कुजूर से 3632 वोट से आगे
विशुनपुरः बीजेपी के अशोक उरांव जेएमएम के चमरा लिंडा से 904 वोट से आगे
सिमडेगाः बीजेपी के शर्धानंद बेसरा कांग्रेस के भूषण बारा से 4543 वोट से आगे
कोलेबिराः कांग्रेस के विक्सल कोगाड़ी बीजेपी के सुजन जोजो से 2361 वोट से आगे
लोहरदगाः कांग्रेस के रमेश्वर उरांव बीजेपी के सुखदेव भगत 2147 से आगे
मनिकाः कांग्रेस के रामचंद्र सिंह बीजेपी के रघुपाल सिंह से 4399 से आगे
लातेहारः जेएमएम के बैद्यनाथ राम बीजेपी के प्रकाश राम से 2443 वोट से आगे
पांकीः बीजेपी के शशिभूषण मेहता कांग्रेस के बिट्टु सिंह से 1814 वोट से आगे
डाल्टनगंजः बीजेपी के आलोक कुमार चौरसिया, कांग्रेस के केएनत्रिपाठी से 2762 वोटों से आगे
विश्रामपुरः बहुजन समाज पार्टी के राजेश मेहता, कांग्रेस के चंद्रशेखर दूबे से 86 वोटों से आगे
छत्तरपुरः आरजेडी के विजय कुमार, जेवीएम के धर्मेंद्र प्रकाश बादल से 1517 वोटों से आगे
हुसैनाबादः एनसीपी के कमलेश कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी के शेर अली से 394 वोटों से आगे
गढ़वाः जेएमएम के मिथिलेश ठाकुर, बीजेपी के सतेंद्र तिवारी 2039 वोटों से आगे
भवनाथपुरः बीजेपी के भानू प्रताप शाही, बहुजन समाज पार्टी के सोगरा बीबी से 8603 वोटों से आगे
बड़कागांव : कांग्रेस की अंबा प्रसाद आजसू के रोशनलाल चौधरी से 2894 वोट से आगे
रामगढ़ : बीजेपी रंजय कुमार कांग्रेस की ममता देवी से 1662 वोट से आगे
RELATED POSTS
2 mins ago
मांडू : भाजपा के जय प्रकाश भाई पटेल आजसू के निर्मल महतो से 238 वोट से आगे
हजारीबाग : बीजेपी के मनीष जायसवाल कांग्रेस के डॉ रामचंद्र प्रसाद से 4454 वोट से आगे
सिमरिया : जेवीएम के रामदेव सिंह भोक्ता आजसू के मनोज कुमार चंद्र से 1639 वोट से आगे
चतरा : राजद के सत्यानंद्र भोक्ता बीजेपी के जर्नादन पासवान से 5856 वोट से आगे
धनवार : जेवीएम के बाबूलाल मरांडी सीपीआइ एमएल के राजकुमार यादव से 2841 वोट से आगे
बगोदर : सीपीआइ के विनोद कुमार सिंह बीजेपी के नागेंद्र महतो से 2816 वोट से आगे
जमुआ : बीजेपी के केदार हजारा कांग्रेस की मंजू कुमारी से 3868 वोट से आगे
गांडेय : बीजेपी के जयप्रकाश वर्मा जेएमएम के डॉ सरफराज अहमद से 3128 वोट से आगे
गिरिडीह : जेएमएम के सुदिव्या कुमार बीजेपी के निर्भय कमार शाहाबादी से 1081 वोट से आगे
डूमरी : जेएमएम के जगरनाथ महतो बीजेपी के प्रदीप कुमार साहू से 2678 वोट से आगे
गोमिया : आजसू के लंबोदर महतो जेएमएम के बबीता देवी 1789 वोट से आगे
बेरमो : कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह बीजेपी के योगेश्वर महतो से 5008 वोट से आगे
बोकारो : कांग्रेस की श्वेता सिंह बीजेपी के बिरंची नारायण से 4783 वोट से आगे
पोड़ैयाहाटः प्रदीप यादव जेवीएम के 1500 वोट से आगे भाजपा के गजाधर सिंह से
गोड्डाः संजय प्रसाद यादव आरजेडी के 8585 वोटों से आगे, भाजपा उम्मीदवार अमित कुमार मंडल
महगामाः बीजेपी के अशोक कुमार कांग्रेस के दीपिका पांडेय सिंह से 1793 वोट से आगे
कोडरमाः आरजेडी के अमिताभ कुमार बीजेपी के नीरा यादव से 1286 वोटों से आगे
बहरागोड़ाः जेएमएम के समीर मोहंती बीजेपी कुणाल षाड़गी से 10188 वोटों से आगे
घाटशिला जेएमएम के रामदास सोरेन बीजेपी के लखन चंद्र मार्डी से 400 वोटों से आगे
पोटकाः बीजेपी की मेनका सरदार जेएमएम के संजीव सरदार से 9800 वोटों से आगे
जुगसलाईः आजसू के रामचंद्र सहिस जेएमएम के मंगल कालिंदी से 2303 वोटों से आगे
जमशेदपूर पूर्वः बीजेपी के रघुवर दास निर्दलीय सरयु राय से 1449 वोटों से आगे
जमशेदपुर पश्चिमः बीजेपी का देवेंद्र नाथ सिंह कांग्रेस के बन्ना गुप्ता से 2967 वोटों से आगे
ईचागढ़ः जेएमएम की सबिता महतो आजसू के हरेलाल मुर्मू से 2558 वोटों से आगे
सरायकेलाः जेएमएम के चंपई सोरेन बीजेपी के गणेश महली से 1329 वोटों से आगे
चाईबासाः जेएमएम के दीपक बिरूआ बीजेपी के जेबी तुबिद से 8000 वोटों से आगे
मझगांवः जेएमएम के नीरल पूर्ति बीजेपी के भुपेंद्र पिंगुआ से 7900 वोटों से आगे
जगन्नाथपुरः कांग्रेस के सोना राम सिंकु आजसू के मंगल सिंह सुरेन से 2830 वोटों से आगे
मनोहरपुरः झामुमो के जोबा मांझाी आजसू के बिरसा मुंडा से 1100 वोटों से आगे
चक्रधरपुरः जेएमएम के सुखराम उरांव बीजेपी के लक्ष्मण गिलुआ से 3500 वोटों से आगे
खरासांवाः जेएमएम के दशरथ गगरई बीजेपी के जवाहर लाल बानरा से 1928 वोटों से आगे
तमाड़ः जेएमएम के विकास मुंडा एनसीपी के गोपाल कृष्ण पातर से 6208 वोटों से आगे
तेारपाः बीजेपी के कोचे मुंडा जेएमएम के सुदीप गुड़िया से 5491 वोटों से आगे
खूंटीः बीजेपी के नीलकंठ सिंह मुंडा जेवीएम की दयामनी बारला से 9213 वोटों से आगे
सिल्लीः जेएमएम की सीमा देवी आजसू के सुदेश महतो से 284 वोटों से आगे
खिजरी कांग्रेस के राजेश कच्छप भाजपा के रामकुमार पाहन से 3173 वोटों से आगे
रांचीः बीजेपी के चंद्रप्रकाश चैधरी जेएमएम के महुआ माजी से 6706 वोटों से आगे
हटियाः बीजेपी के नवीन जायसवाल कांग्रेस के अजयनाथ शाहदेव से 1958 वोटों से आगे
कांकेः बीजेपी के समरी लाल कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा से 4909 वोटों से आगे
मांडरः जेवीएम के बंधु तिर्की बीजेपी के देव कुमार धान से 1433 वोटों से आगे
सिसईः जेएमएम के जिगा सुशरण होरो बीजेपी के दिनेश उरांव से 9320 वोटों से आगे
बरकट्ठाः बीजेपी के जानकी प्रसाद यादव मीम के मोहम्मल असरफ अंसारी से 3646 वोटों से आगे
बरहीः कांग्रेस के उमाशंकर अकेला बीजेपी के मनोज कुमार यादव से 6351 वोटों से आगे(न्यूज़ विंग से कॉपी खबर)
मंगलवार की रात 12 बजे प्रभु यीशु के जन्म होगा:-पादरी
मंगलवार की रात 12 बजे प्रभु यीशु के जन्म होगा:-पादरी
चतरा : क्रिसमस का पर्व 25 दिसंबर को हैं, लेकिन तैयारी जोर शोर से चल रही है।इस संबंध में फादर ने कहा कि मंगलवार की रात 12:00 बजे प्रभू यीशु का चरनी में जन्म होगा। उन्होंने बताया कि जैसे ही घड़ी सूई रात के बारह बजे पर पहुंचेगी, वैसे चर्च में घंटी बजने लगेगी। साथ ही साथ आतिशबाजी का भी क्रम शुरू हो जाएगा। उसके के बाद प्रार्थना सभा में लोग एकत्रित होंगे। प्रार्थना के बाद जश्न मनाएंगे। पादरी ने कहा कि प्रभु यीशु के बताए मार्गों पर चलने से ही संपूर्ण विश्व का कल्याण संभव है।
विशेष प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन
रविवार को विशेष प्रार्थना सभा के साथ क्रिसमस का उल्लास छाने लगा है। क्रिसमस का पर्व 25 दिसंबर को है। लेकिन दो दिन पहले से ही ईसाई बहुल इलाकों में जश्न का वातावरण कायम हो गया है। लोग क्रिसमस पर्व को यादगार बनाने में जुटे हुए हैं। इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। बाजार में चहल-पहल बढ़ा हुआ है। स्थानीय कैथोलिक चर्च का प्रार्थना सभागार सज कर तैयार है। चरनी को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। 22 दिसंबर को संत टेरेसा कैथोलिक चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मसीही समुदाय के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। इसके बाद क्रिसमस गैदरिग का भी आयोजन किया गया। फादर नोबोद कुजूर ने बताया कि क्रिसमस पर्व को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। प्रभू यीशु के जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व 25 दिसंबर को है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह पर क्रिसमस गैदरिग का आयोजन किया जा रहा है।
चतरा : क्रिसमस का पर्व 25 दिसंबर को हैं, लेकिन तैयारी जोर शोर से चल रही है।इस संबंध में फादर ने कहा कि मंगलवार की रात 12:00 बजे प्रभू यीशु का चरनी में जन्म होगा। उन्होंने बताया कि जैसे ही घड़ी सूई रात के बारह बजे पर पहुंचेगी, वैसे चर्च में घंटी बजने लगेगी। साथ ही साथ आतिशबाजी का भी क्रम शुरू हो जाएगा। उसके के बाद प्रार्थना सभा में लोग एकत्रित होंगे। प्रार्थना के बाद जश्न मनाएंगे। पादरी ने कहा कि प्रभु यीशु के बताए मार्गों पर चलने से ही संपूर्ण विश्व का कल्याण संभव है।
विशेष प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन
रविवार को विशेष प्रार्थना सभा के साथ क्रिसमस का उल्लास छाने लगा है। क्रिसमस का पर्व 25 दिसंबर को है। लेकिन दो दिन पहले से ही ईसाई बहुल इलाकों में जश्न का वातावरण कायम हो गया है। लोग क्रिसमस पर्व को यादगार बनाने में जुटे हुए हैं। इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। बाजार में चहल-पहल बढ़ा हुआ है। स्थानीय कैथोलिक चर्च का प्रार्थना सभागार सज कर तैयार है। चरनी को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। 22 दिसंबर को संत टेरेसा कैथोलिक चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मसीही समुदाय के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। इसके बाद क्रिसमस गैदरिग का भी आयोजन किया गया। फादर नोबोद कुजूर ने बताया कि क्रिसमस पर्व को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। प्रभू यीशु के जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व 25 दिसंबर को है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह पर क्रिसमस गैदरिग का आयोजन किया जा रहा है।
जेल अदालत में हीरा मुंडा हुआ रिहा
कैप्शन जोड़ें |
आने वाले सैलानियों के लिए हरियोखार जलप्रपात विकास समिति ने की विशेष सुविधाएं, शर्मदान कर किए सड़क की मरम्मती
कान्हाचट्टी : हरियोंखार जाने वाले पर्यटकों को आने जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए हरियोखार विकाश समिति के दर्जनों सदस्यों ने श्रम दान कर दो किलोमीटर जर्जर सड़क की मरम्मत की। और पर्यटकों के लिए वाहन की रख रखाव के लिए विशेष सुविधा भी किए l कमिटी के अध्यक्ष नरेश सिंह खेरवार ने कहा कि नए साल में प्रखण्ड, जिला व राज्य के आने वाले पर्यटकों को हम स्वागत के लिए हर पल खड़े है l
शर्मदान करने वाले में मुख्य रूप से हरियोखार जलप्रपात विकास समिति, अध्यक्ष नरेश सिंह खरवार ,राजू सिंह खरवार ,चेतलाल सिंह खरवार, अरूण कुमार यादव, सिकंदर खरवार, गुरूदयाल सिंह, कारू भुईयां, सुनील खरवार, रविन्द्र खरवार, बिजली खरवार, तिलेश्वर खरवार, घनश्याम भुईयां एवम दर्जनों ग्रामीण जनता शामिल थे।
आंगनबाड़ी केंद्र पर हुआ टीकाकरण
कान्हाचट्टी : प्रखण्ड क्षेत्र के पोलपोल गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 192 पर शनिवार को टीकाकरण किया गया। बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर माह एक दिवसीय टीकाकरण किया जाता है। केंद्र की सेविका मीना देवी एवम गांव की सहिया नीलम देवी ने बताई कि पोषक क्षेत्र अंतर्गत जितने बच्चे है उनका टीकाकरण एएनएम सुलेखा कुमारी के द्वारा किया जाता है। टीकाकरण मे पैन्टा, मिजिल्स, टीटी, जेइ, विटामिन ए, ओपीडी व अन्य टीका बच्चों को लगाया जाता है।
हाइवा व यात्री बस में हल्की टक्कर में बचे यात्री
गिद्धौर : थाना क्षेत्र के बलबल गांव के समीप शनिवार को हाइवा व यात्री बस में हल्की टक्कर हुई। जिससे बस में बैठे यात्री बाल-बाल बच गए। मौके पर पुलिस पहुंचकर हाइवा को थाना ले आई। बताया जाता है कि हाइवा कटकमसांडी से कोयला डंप करके वापस टंडवा की आम्रपाली कोल परियोजना लौट रहा था। इसी क्रम में यात्री बस चतरा से हजारीबाग जा रही थी। बलबल के समीप दोनो में हल्की टक्कर हो गई। यात्री बस के पीछे एक हिस्से को रगड़ते आगे बढ़ी। जिससे बस में बैठे यात्री बाल-बाल बच गए। इस बीच हाइवा व बस के चालक व उपचालक के बीच बातचीत होने लगी। मौके पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने तत्काल हाइवा को अपने साथ थाना ले आई।
ठंड से नही मिलेगी राहत,दो दिन में फिर बारिश होने की संभावना
ठंड में विद्यालय बंद होना चाहिए:-जदयू जिलाध्यक्ष
ठंड में विद्यालय बंद होना चाहिए:-जदयू जिलाध्यक्ष
क्या कहते है ग्रामीण
सदर प्रखंड के पकरिया गांव निवासी संतोष कुमार दांगी से इस संबंध में पूछने पर बताया कि हम लोग जैसे वयस्क व्यक्ति का ठंड में बुरा हाल है, तो बच्चों का क्या होता होगा।इस लिए कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद कर देना चाहिए।वही जदयू जिलाध्यक्ष रामशीष कुमार ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छुट्टी कर दिया गया है।उपायुक्त को चाहिए कि सरकारी एंव गैरसरकारी विद्यालय को भी ठंड में बंद कर देना चाहिए।छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य खतरे में है।
चतरा : पिछले कुछ दिनों से चल रहे सितलहर से स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर असर पड़ रहा है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम होती जा रही है। शनिवार को जिले के विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से भी कम रही। छात्र ठंड की वजह से विद्यालय आने से परहेज कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि ठंड की वजह से छात्रों की उपस्थिति प्रभावित हुई है। प्रोग्रेसिव एकेडमी के डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि स्कूल में बच्चों की नामांकन 270 है जबकि शनिवार को मात्र 170 बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित हुए। कुल मिलाकर ठंड का असर आम जन-जीवन के साथ-साथ छात्रों पर भी पड़ा है।
क्या कहते है ग्रामीण
सदर प्रखंड के पकरिया गांव निवासी संतोष कुमार दांगी से इस संबंध में पूछने पर बताया कि हम लोग जैसे वयस्क व्यक्ति का ठंड में बुरा हाल है, तो बच्चों का क्या होता होगा।इस लिए कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद कर देना चाहिए।वही जदयू जिलाध्यक्ष रामशीष कुमार ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छुट्टी कर दिया गया है।उपायुक्त को चाहिए कि सरकारी एंव गैरसरकारी विद्यालय को भी ठंड में बंद कर देना चाहिए।छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य खतरे में है।
जंगली जानवर मारने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
चतरा
:-सिमरिया थाना क्षेत्र के कटिया गांव निवासी सिकंदर महतो, मुरवे गांव के चरकु भुईयां और कटकमदाग थाना क्षेत्र के मयातु गांव के दीपक राम शामिल को वन विभाग ने जंगली जानवर को मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है।इस संबंध में रेंजर ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि कटिया के जंगल में कुछ लोग के द्वारा लगातार जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर वन कर्मियों की एक टीम गठित कर उक्त गांव भेजा गया। जहां तीनों लोग जंगली सूअर को मारकर बनाते धर दबोचे गए। रेंजर ने बताया कि सूअर का वजन लगभग 100 किलो है ।सुअर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा गया है।
:-सिमरिया थाना क्षेत्र के कटिया गांव निवासी सिकंदर महतो, मुरवे गांव के चरकु भुईयां और कटकमदाग थाना क्षेत्र के मयातु गांव के दीपक राम शामिल को वन विभाग ने जंगली जानवर को मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है।इस संबंध में रेंजर ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि कटिया के जंगल में कुछ लोग के द्वारा लगातार जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर वन कर्मियों की एक टीम गठित कर उक्त गांव भेजा गया। जहां तीनों लोग जंगली सूअर को मारकर बनाते धर दबोचे गए। रेंजर ने बताया कि सूअर का वजन लगभग 100 किलो है ।सुअर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा गया है।
शराब तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार
शराब तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार
चतरा:-प्रतापपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर एवं घोरीघाट मार्ग स्थित नवरतनपुर डैम के समीप से शुक्रवार की शाम पुलिस ने 60 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के हेटदोहर गांव निवासी राजदेव महतो का पुत्र श्रवण कुमार है। थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने बताया कि पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि एक तस्कर भारी मात्रा में देसी शराब मोटरसाइकिल पर लाद कर बिहार की ओर जा रहा है। थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी जानकारी गश्ती पर निकले दल को दी। गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर वाहनों की जांच की। जांच के क्रम में बाइक पर ले जा रहे 60 लीटर देसी शराब को जब्त कर लिया। पुलिस ने मौके से तस्करी में प्रयोग किए जाने वाले बाइक को भी जब्त कर लिया है।
झारखंड के बॉर्डर इलाके में जमकर शराब बनाया जाता है
झारखंड एवं बिहार के सीमा पर सटे गांवों एवं नदी के किनारे जमकर अवैध देशी शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। यहां दर्जनों अवैध शराब की भट्ठियां हैं।सभी शराब कारोबारी शराब का सफ्लाई बिहार करते है।
हथियार से लैस रहते है
गुप्त सूत्रों से पता चला है कि शराब माफिया भठ्ठी पर हथियार से लैस होकर रहते है।यही कारण है कि आसपास के लिए लोग डर से मुंह नही खोलते हैं।इस इलाके में वर्षों से शराब का कारोबार होते आ रहा है।
मधुसूदन मोदक ने जमकर चलाये थे अभियान
प्रतापपुर के पूर्व थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने अपने कार्याकाल में शराब कारोबारी के खिलाफ जमकर अभियान चलाया था, उस समय कुछ समय के लिए कारोबारी शांत हो गए थे, लेकिन उनके प्रतापपुर से ट्रांसफर होते ही लग गए अपने कारोबार का विस्तार करने में।
पूर्व थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक के द्वारा शराब उपकरण के साथ फाइल फोटो |
चतरा:-प्रतापपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर एवं घोरीघाट मार्ग स्थित नवरतनपुर डैम के समीप से शुक्रवार की शाम पुलिस ने 60 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के हेटदोहर गांव निवासी राजदेव महतो का पुत्र श्रवण कुमार है। थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने बताया कि पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि एक तस्कर भारी मात्रा में देसी शराब मोटरसाइकिल पर लाद कर बिहार की ओर जा रहा है। थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी जानकारी गश्ती पर निकले दल को दी। गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर वाहनों की जांच की। जांच के क्रम में बाइक पर ले जा रहे 60 लीटर देसी शराब को जब्त कर लिया। पुलिस ने मौके से तस्करी में प्रयोग किए जाने वाले बाइक को भी जब्त कर लिया है।
झारखंड के बॉर्डर इलाके में जमकर शराब बनाया जाता है
झारखंड एवं बिहार के सीमा पर सटे गांवों एवं नदी के किनारे जमकर अवैध देशी शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। यहां दर्जनों अवैध शराब की भट्ठियां हैं।सभी शराब कारोबारी शराब का सफ्लाई बिहार करते है।
हथियार से लैस रहते है
गुप्त सूत्रों से पता चला है कि शराब माफिया भठ्ठी पर हथियार से लैस होकर रहते है।यही कारण है कि आसपास के लिए लोग डर से मुंह नही खोलते हैं।इस इलाके में वर्षों से शराब का कारोबार होते आ रहा है।
मधुसूदन मोदक ने जमकर चलाये थे अभियान
प्रतापपुर के पूर्व थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने अपने कार्याकाल में शराब कारोबारी के खिलाफ जमकर अभियान चलाया था, उस समय कुछ समय के लिए कारोबारी शांत हो गए थे, लेकिन उनके प्रतापपुर से ट्रांसफर होते ही लग गए अपने कारोबार का विस्तार करने में।
अवैध कोयला के साथ ट्रक एंव चालक गिरफ्तार
अवैध कोयला के साथ ट्रक एंव चालक गिरफ्तार
चतरा : गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग के अधिकारियों ने सदर थाना पुलिस के सहयोग से बुधवार की रात चतरा-बागरा मार्ग पर न्यू पेट्रोल पंप के पास अवैध कोयला लदा एक ट्रक जब्त किया है। ट्रक के साथ सुरेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।
अवैध चलान पाया गया
सुरेंद्र कुमार प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का रहनेवाला है। इस मामले में जिला खनन पदाधिका
री रवि कुमार सिंह ने सदर थाना में ट्रक चालक व मालिक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया है। दर्ज एफआइआर में बताया गया है कि ट्रक पर अवैध कोयला लोड था। जांच के क्रम में जब ट्रक चालक से कोयला का चालान मांगा गया तो उसने अवैध चालान प्रस्तुत किया। जांच के क्रम में ट्रक चालक के द्वारा प्रस्तुत किया गया चालान अवैध पाया गया। जिसके बाद ट्रक चालक व मालिक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया गया ।मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को जेल भेज दिया है।
चतरा : गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग के अधिकारियों ने सदर थाना पुलिस के सहयोग से बुधवार की रात चतरा-बागरा मार्ग पर न्यू पेट्रोल पंप के पास अवैध कोयला लदा एक ट्रक जब्त किया है। ट्रक के साथ सुरेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।
अवैध चलान पाया गया
सुरेंद्र कुमार प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का रहनेवाला है। इस मामले में जिला खनन पदाधिका
री रवि कुमार सिंह ने सदर थाना में ट्रक चालक व मालिक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया है। दर्ज एफआइआर में बताया गया है कि ट्रक पर अवैध कोयला लोड था। जांच के क्रम में जब ट्रक चालक से कोयला का चालान मांगा गया तो उसने अवैध चालान प्रस्तुत किया। जांच के क्रम में ट्रक चालक के द्वारा प्रस्तुत किया गया चालान अवैध पाया गया। जिसके बाद ट्रक चालक व मालिक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया गया ।मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को जेल भेज दिया है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...