चतरा :-समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ,राजद ज़िला अध्यक्ष नवल किशोर यादव ने कोविड-19 के रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान चतरा जिला में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।मंत्री महोदय द्वारा पुर्णतया तालाबंदी का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए। मंत्री श्री भोगता ने आगे कहा कि इस कोविद -19 कॉरोना महामारी में चतरा जिले में जितने भी पदाधिकारी पदस्थापित हैं चाहे जिस विभाग में हो सब एकजुट होकर कारोना के खिलाफ लड़ रहे हैं और किसी अधिकारी कर्मचारी को निलंबित नहीं किया जाए।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
उपायुक्त ने किचन सेड का निरीक्षण किया
पाकुड़:-जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शनिवार को अमरापाड़ा प्रखंड के डुमरचीर पंचायत में गुलाब बाबा आजीविका सखी मंडल द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन सेंटर का निरीक्षण किया। आम जनों को परोसे जा रहे भोजन सामग्री की गुणवत्ता का भी जांच किया।मौके पर उपायुक्त ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उन्होंने ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नही सो सके।जिला प्रशासन जरूरतमंदों को हर संभव मदद किया जाएगा।
अनावश्यक रूप से सड़क पर ना घूमे:-वार्ड पार्षद कृष्णा यादव
चतरा:-शहर के नगवां मुहल्ला के वार्ड पार्षद कृष्णा कुमार यादव ने जरूरत मन्दो के बीच राशन का वितरण किये।इसके अलावा अपने मुहल्ला को सेनेटाइज भी किये।उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी सावधानी बरता जा रहा है।जिला प्रशासन के तरफ से जो भी लाभ मिलेगा उसे जनता को पहुचाया जाएगा।इस दौरान वार्ड पार्षद ने सोशल डिस्टेंसिग का भी ख्याल रखा गया।उन्होंने ने अपने वार्ड के लोगो से अपील किये की लॉक डाउन का पालन करे।अनावश्यक रूप से सड़क पर कभी नही घूमे।
सिकिद पंचायत के मुखिया ने किया चावल का वितरण
चतरा:-9 अप्रैल को करोना महामारी से लॉक डॉन के कारण दिहाड़ी मजदूरों एवं गरीब असाहाय परिवारों के सामने जीविका का संकट उत्त्पन्न हो गया है।उसे देखते हुए।चतरा प्रखंड के ग्राम पंचायत सिकीद के
मुखिया कौशल्या देवी के द्वारा असाहाय एवं जिन्हें राशन कार्ड नहीं बना है। उनलोगों को डोर टू डोर जाकर 10-10 किलो चावल का वितरण किया गया।साथ में उपस्थित मुखिया,कौशल्या देवी वार्ड सदस्य,कविता देवी, माला देवी, गरजी देवी, शयाम साव, पंचायत सचिव,अरुण कुमार ठाकुर,14वे वित्आयोग के राज सचिन कुमार एवं साथ में देवलाल कुमार दास, पवन कुमार साव, रंजीत कुमार सिन्हा, नन्द किशोर यादव के उपस्थित में वितरण किया गया ।
मुखिया कौशल्या देवी के द्वारा असाहाय एवं जिन्हें राशन कार्ड नहीं बना है। उनलोगों को डोर टू डोर जाकर 10-10 किलो चावल का वितरण किया गया।साथ में उपस्थित मुखिया,कौशल्या देवी वार्ड सदस्य,कविता देवी, माला देवी, गरजी देवी, शयाम साव, पंचायत सचिव,अरुण कुमार ठाकुर,14वे वित्आयोग के राज सचिन कुमार एवं साथ में देवलाल कुमार दास, पवन कुमार साव, रंजीत कुमार सिन्हा, नन्द किशोर यादव के उपस्थित में वितरण किया गया ।
हजारीबाग उपायुक्त ने चूरचू प्रखंड का दौरा किये,ग्रामीणों को लॉक डाउन का पालन करने की किये अपील
हजारीबाग:-Covid19 को लेकर लगाए गए देशव्यापी लॉक डॉन के कारण हजारीबाग जिले का कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए, इसलिए हजारीबाग जिलाप्रशासन ने घर -घर जा कर जरूरतमंद लोगों तक राशन वितरण का निर्देश दिया है।बृहस्पतिवार को उपायुक्त स्थिति का जायजा लेने चुरचू प्रखंड का दौरा किया।इस दौरान उपायुक्त ने लोगों से अपील किये कि कोरोना को हराना है तो हमें एक दूसरे का साथ देना होगा, सरकार द्वारा दिए गए लॉक डाउन के आदेश का सख्ती से पालन करना होगा।जिलाप्रशासन के तरफ से हर संभव मदद किया जाएगा।
अंचलाधिकारी मो.सफीक ने 600लोगो के बीच खिचडी का वितरण किये
पाकुड़:-जिले के अमरापाड़ा प्रखंड में स्थानीय युवकों के सहयोग से अंचलाधिकारी मो. सफीक आलम ने आम जनों के बीच खिचड़ी का वितरण किया। टीम द्वारा डूमरचीर पहाड़िया कॉलोनी,छोटा शलघाटी,टूटरा पहाड़ एवं कोलखीपाड़ा गांव के 600 लोगों के बीच खिचड़ी वितरित किया गया।लॉक डॉन को देखते हुए गरीबों के लिए व्यवस्था किया गया है।
सीएसपी में लगी लंबी लाइन,राजू कुमार राणा ने सोशल डिस्टेंसिग का कर रहे है पालन
नीरज ठाकुर के उपर गोली चलाने के आरोप में पांच गिरफ्तार ,भेजा गया जेल
चतरा : सदर थाना पुलिस ने पांच अप्रैल को हुई गोलीकांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा के साथ अन्य सामानों को जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सदर थाना क्षेत्र के तपेज गांव निवासी दीपक कुमार, सूरज उरांव, निपु दास, दरियातु गांव निवासी सिंटू कुमार दास व पुराना पेट्रोल पंप निवासी जितेंद्र कुमार का नाम शामिल है। इसकी जानकारी बुधवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने दी। एसडीपीओ ने बताया कि विगत 5 अप्रैल की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के पकरिया कॉलेज के समीप छठ तालाब रोड निवासी नीरज ठाकुर की कुछ अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था। घटना का उद्भेदन, संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी व घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी को लेकर पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसी दौरान बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के तपेज गांव के समीप पांच अपराधी बैठकर कोई अपराध की योजना बना रहे थे,जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को लगी।इसी सूचना के आलोक में गठित टीम ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके पास से तीन मोटरसाइकिल, दो देशी कट्टा, दो जिंदा गोली, चार मोबाइल व 10310 रुपया नकद बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने के क्रम में ऊक्त सभी ने चार अप्रैल की देर शाम में नीरज कुमार को गोलों मारकर घायल करने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। बताया कि गोली दीपक कुमार दास ने चलाई थी। पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अनिल कुमार, विवेक कुमार, प्रकाश सेठ, कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे।
पाकुड़ उपायुक्त ने किया मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण
पाकुड़:-जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बीचामहल पंचायत के बीचामहल गांव में संतोषी आजीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन केंद्र का निरीक्षण किया। भोजन कर रही महिला - पुरुषों ने इस व्यवस्था के शुरू किए जाने पर प्रसन्नता जताई।उपायुक्त ने मौके पर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे राज्य के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री सत्यानन्द भोक्ता
चतरा। राज्य के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री सत्यानन्द भोक्ता सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के टंडवा एफसीआई गोदाम पहुंचे। श्री भोक्ता ने गरीबों को दिये जा रहे अग्रीम खाद्यान्न भेंजे जाने का जायजा लिया। सरकार के निर्देशानुसार लोगों को दो माह का अग्रीम खाद्यान्न भेंजे जाने का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी तथा गोदाम प्रबंधक को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उन्होंने मौके पर उपस्थित डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदार को भी निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सभी डीलरों के पास खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया जाए।
lockdown- e-pass Jharkhand एप के माध्यम से लोग खुद बना सकेंगे अपना ई- पास:-उपायुक्त खूंटी
*lockdown- e-pass Jharkhand एप के माध्यम से लोग खुद बना सकेंगे अपना ई- पास*
*जिले के आधिकारिक वेबसाइट(www.khunti.nic.in) पर जा कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।*
खूंटी :-जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने खूंटी के जनता को जानकारी दिये
कि लॉक डाउन के बीच अगर आपको आपात स्थिति में कहीं जाना हो तो उसके लिए पास जारी होगा, इसके लिए घर बैठे, इस एप से आवेदन किया जा सकते है। उपायुक्त द्वारा lockdown e-pass Jharkhand की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है तथा खूंटी जिला के आधिकारिक वेब पेज पर जाकर इसकी सुविधा ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिलावासी lockdown e-pass Jharkhand एप के माध्यम से अपना ई-पास खुद बना सकेंगे। यह सेवा सिर्फ इमरजेंसी के लिए है। आवेदन के लिए व्यक्तिगत या निजी वाहनों के अंतर जिला पास हेतु आईडी प्रूफ तथा 200 केबी के आकार की तस्वीर की जरूरत होगी। आवेदन के दौरान जिस गाड़ी से जाना है उसका नंबर उपलब्ध कराना होगा तथा पास किस डेट में कितने बजे से कितने बजे तक के लिए चाहिए इसका उल्लेख होना अनिवार्य होगा।
*कैसे करें ई-पास के लिए आवेदन*
1. खूंटी जिला के आधिकारिक वेब पेज पर Corona (Covid-19) पर क्लिक करें। फिर e-pass पर क्लिक करें। फिर menu पर क्लिक कर मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें। या प्ले स्टोर पर जाकर lockdown e-pass Jharkhand को डाउनलोड करें।
2. इंस्टॉल करने के बाद होम पेज पर जाकर सेफ्टी टिप्स को पढ़े फिर क्लिक करें।
3. मुख्य पेज पर पहुंचने पर रजिस्टर हियर बटन पर क्लिक करें
4. इ-पास मैनेजमेंट सिस्टम पेज पर निर्देशित किया जाएगा। इसके बाद आप ड्रॉपडाउन विकल्प को क्लिक कर व्यक्तिगत, सरकारी, निजी विक्रेता, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, निजी क्षेत्र के उपक्रम को चिन्हित कर सबमिट करें।
5. अपने वैद्य ईमेल आईडी को दर्ज कर सबमिट करें
6. ई-मेल पर आया हुआ ओटीपी दर्ज करें फिर सम्मेट दबाएं
7. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
8. मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी भरे फिर सत्यापित करें
9. ई- पास पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें तथा पूछे हुए सवाल का जवाब दें
10.आईडी प्रूफ, जरूरी दस्तावेज तथा फोटो को अपलोड करें
11. प्रोफाइल 100% पूरा होने पर मेनू से Request e-pass option e pass tab पर क्लिक करें। आवश्यक फ़ील्ड्स को भरने के बाद सबमिट करें। मंजूरी मिलने पर पास आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि अनुमति पास उसकी आवश्यकता एवं आपातकालीन स्थिति को देखते हुए ही उपलब्ध कराई जाएगी। इस सम्बन्ध में जिला स्तरीय हेल्पलाइन संख्या-- 7970766260 एवं 7004989708 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिले के प्रत्येक थाना में हर जरूरतमंद व्यक्ति/परिवार के लिए खिचड़ी वितरण की व्यवस्था
जिले के प्रत्येक थाना में हर जरूरतमंद व्यक्ति/परिवार के लिए खिचड़ी वितरण की व्यवस्था
*जरूरमंद व राहगीरों को उपलब्ध कराया जा रहा भोजन*
*सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पूर्ण पालन*
खूंटी:-कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को खाने से संबंधित कोई समस्या न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिलेवासियों व जरूरतमंदो तक पहुंचकर खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला अंतर्गत सभी थानों में कम्युनिटी किचन के माध्यम से जिले में कोई गरीब/असहाय व्यक्ति भूखा न रहें, इसे देखते हुए खिचड़ी वितरण की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रखण्डों में दाल-भात केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। जिससे कि लोगों को भरपूर मात्रा में खाना उपलब्ध कराया जा सकें।
*मजदूर, निसहाय, गरीब एवं बेघर लोगों तक पहुंचकर निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा भोजन-- पुलिस अधीक्षक*
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन की सुविधा मुहैया कराने हेतु खूंटी जिला के सभी थानों में सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही निसहाय, गरीब एवं बेघर लोगों तक पहुंचकर निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है। ताकि भोजन के अभाव में कोई भी गरीब भूखा न रहे। सभी सामुदायिक किचन में पूर्व से ही निर्देशित किया गया है कि खाना देते समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें।
==========================
खिचड़ी वितरण केंद्र का नाम एवं नम्बर
==========================
खूंटी थाना, पुलिस लाईन खूंटी एवं हुटार-9431706196
साइको थाना, साइको-- 9123263378
मारंगहादा थाना-- 7739466406
अड़की थाना-- 9431706195
मुरहू थाना-- 7209246607
तोरपा थाना -- 7004051771
तपकरा थाना-- 7903172520
कर्रा थाना एवं लोधमा-- 7979000565
जरियागढ़ थाना-- 8789281862
रनिया थाना, तोकेन पिकेट-- 8877062754
*जरूरमंद व राहगीरों को उपलब्ध कराया जा रहा भोजन*
*सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पूर्ण पालन*
खूंटी:-कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को खाने से संबंधित कोई समस्या न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिलेवासियों व जरूरतमंदो तक पहुंचकर खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला अंतर्गत सभी थानों में कम्युनिटी किचन के माध्यम से जिले में कोई गरीब/असहाय व्यक्ति भूखा न रहें, इसे देखते हुए खिचड़ी वितरण की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रखण्डों में दाल-भात केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। जिससे कि लोगों को भरपूर मात्रा में खाना उपलब्ध कराया जा सकें।
*मजदूर, निसहाय, गरीब एवं बेघर लोगों तक पहुंचकर निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा भोजन-- पुलिस अधीक्षक*
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन की सुविधा मुहैया कराने हेतु खूंटी जिला के सभी थानों में सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही निसहाय, गरीब एवं बेघर लोगों तक पहुंचकर निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है। ताकि भोजन के अभाव में कोई भी गरीब भूखा न रहे। सभी सामुदायिक किचन में पूर्व से ही निर्देशित किया गया है कि खाना देते समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें।
==========================
खिचड़ी वितरण केंद्र का नाम एवं नम्बर
==========================
खूंटी थाना, पुलिस लाईन खूंटी एवं हुटार-9431706196
साइको थाना, साइको-- 9123263378
मारंगहादा थाना-- 7739466406
अड़की थाना-- 9431706195
मुरहू थाना-- 7209246607
तोरपा थाना -- 7004051771
तपकरा थाना-- 7903172520
कर्रा थाना एवं लोधमा-- 7979000565
जरियागढ़ थाना-- 8789281862
रनिया थाना, तोकेन पिकेट-- 8877062754
गोड्डा:- उपायुक्त श्रीमती किरण पासी गोड्डा जिले वासियों से अपील करते हुए कहे
कि सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम इत्यादि) में किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट जो किसी धर्म अथवा वर्ग विशेष की धार्मिक भावना को आहत पहुंचाते हो, अपलोड अथवा शेयर ना करें। अन्यथा आपके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
कि सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम इत्यादि) में किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट जो किसी धर्म अथवा वर्ग विशेष की धार्मिक भावना को आहत पहुंचाते हो, अपलोड अथवा शेयर ना करें। अन्यथा आपके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने किया दवा विक्रेताओं के साथ बैठक
कोडरमा:-जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त के अध्यक्षता में जिले के सभी दवा विक्रताओं के साथ बैठक कर लॉक डॉन के दौरान जिले में दवाओं की उपलब्ध मात्रा के बारे में जानकारी ली और कहा कि अगर किसी विक्रेता को स्टॉक मूवमेंट में किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो उसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उनके समस्या का समाधान किया जा सके। साथ ही निर्देश दिया कि बिना किसी प्रेस्क्रिप्शन के दवाओं की बिक्री ना करें और दवा दुकानों में सोशल डिस्टेटिंग का भी पूरा ध्यान रखें।उपायुक्त ने कहा कि नियम का पालन नहीं करने वाले दवा विक्रेताओं को किसी भी स्थिति में छोड़ा नही जाएगा।अभी ऐसा समय आ गया है जिसमे सभी लोगो को आपसी सहयोग से कोरोना से लड़ाई जड़ना है।इसलिए कोरोना की लड़ाई में हर तबके के लोगो को सहयोग करने की जरूरत है।
जिला प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल
कोडरमा:-कोरोना के संक्रमण को लेकर भविष्य में आपातकालीन स्थिती को निपटने की तैयारी के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने मंगलवार को मॉक ड्रील कराया। उपायुक्त, एस पी एवं डीडीसी द्वारा उपस्थित RRT, सर्वेलांस टीम, सफाईकर्मी, पुलिस कर्मियों को दायित्वों के बारे में अवगत कराया।कोरोना से लड़ने के लिए सभी कर्मचारियों को हौसला भी बढ़ाया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के बीच किया मास्क का वितरण
जगन्नाथपुर(चाईबासा) जगन्नाथपुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार एवं थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने मिलकर मंगलवार को प्रखण्ड के बड़ानन्दा गाँव मे ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण किया।
इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि सावधानी ही बचाव का मूल मंत्र है इसलिए सावधान रहिए, घर से बाहर नही निकलिए। जरुरत के वक्त मास्क का उपयोग कीजिये।
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि घर मे रहिए, सुरक्षित रहिए, कोरोनो वायरस से दूर रहिए।
इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि सावधानी ही बचाव का मूल मंत्र है इसलिए सावधान रहिए, घर से बाहर नही निकलिए। जरुरत के वक्त मास्क का उपयोग कीजिये।
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि घर मे रहिए, सुरक्षित रहिए, कोरोनो वायरस से दूर रहिए।
चतरा लोकसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के सौजन्य से अनाज वितरण
रांची/लातेहार:-बालूमाथ प्रखंड के शेरेगड़ा पंचायत में राष्ट्रीय जनता दल चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के सौजन्य से उनके प्रतिनिधि समाजसेवी सह युवा नेता प्रीत लाल यादव के नेतृत्व में बुकरू ,जाला , सेरेगडा गांव में गरीब असहाय वृद्ध लोगों को खाने के लिए चावल दाल आलू आटा (लालू आहार) के रूप में दिया गया ।मौके पर समाजसेवी प्रभु दयाल उरांव, राजद प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव राजद, जिला सचिव मनोज यादव, प्रखंड युवा अध्यक्ष दीपक यादव ,हरिहर यादव ,उमेश यादव ,कार्तिक उरांव ,राजेश पासवान ,बिंदेश्वर गंझू ,करमदेव उरांव , जितेंद्र उरांव , रमेश यादव अरूण चौधरी समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पूर्ण रूप से लॉक डाउन,आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है, इसलिए पुलिस का सहयोग करे व घरों में रहे: थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक
जगन्नाथपुर (चाईबासा) कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में जगन्नाथपुर पुलिस जगन्नाथपुर बाजार एवं आसपास पूर्ण रूप क्षेत्र में लॉक डाउन का अदेश को लागु कराते हुए पूर्ण रूप से ताला बंदी करा रखा है।
साथ ही जरूरत की सामानों को लेने वाले लोगों को दुकानों पर हर एक मिटर की दुरी पर कपार लग कर सामान खरिदने का निर्देश दिया गया।तथा दो पहिया व चार पहिया वाहन के चालकों को भी स्खत निर्देश दिया गया की अनावश्यक रूप से सड़क पर ना घुमे। अपने परिवार के साथ समय बिताये घर में। लॉक डाउन को लेकर जिला प्रशाषन द्वारा ऐहतिहात को जारी किया गया दिशा र्निदेश का पूर्ण रूप से पालन करें और जिला प्रशाषन को सहयोग करें
वहीं जगन्नाथपुर वासियों से जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधु सुदन मोदक द्वारा अपील किया गया की आपकी सुरक्षा हम सबों की जिम्मेवारी है इसलिए आप जिला प्रशाषन व पुलिस प्रशाषन को सहयोग करें और घरों शें रहें।
छत्रिय समाज का वार्षिक अधिवेशन 11,12 व 13 अप्रैल को* *अधिवेशन की तैयारी जूटे नए सभापति गोपाल सिंह* समाज के लोगो से भिड़ से अलग रहकर कोरोना से बचने की दी सलाह
*छत्रिय समाज का वार्षिक अधिवेशन 11,12 व 13 अप्रैल को*
*अधिवेशन की तैयारी जूटे नए सभापति गोपाल सिंह*
समाज के लोगो से भिड़ से अलग रहकर कोरोना से बचने की दी सलाह
कान्हाचट्टी (अभिषेक कुमार सिंह):- उतरी छोटा नागपुर क्षत्रिय महासभा दहेज उन्मूलन समिति का वार्षिक अधिवेशन हजारिबाग के बरही के कटियोन गांव में आगामी 11,12 व 13 अप्रैल को आयोजित की गई है।जिसकी तैयारी समाज के नव चयनित सभा पति गोपाल सिंह ने हजारीबाग,चतरा,कोडरमा एवं रामगढ़ जिले के क्षत्रिय बाहुल गाँवों में जाकर आगामी बैठक को सफल बनाने का आह्वान कर रहे है।इसी बैठक को सफल बनाने के लिए मंगलवार को दहेज उन्मूलन समिति क्षत्रिय महासभा के सभापति श्री गोपाल सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पिपरा एवं डोका में समाज का सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें 80 लोगों ने सदस्यता ग्रहण किए।एवं उन्होंने समाज के लोगों से कोरोना वाइरस को लेकर समाज के लोगों से भिड़ भाड़ वाले इलाके से दूर रहने का आग्रह किया है।ताकि समाज के किसी भी ब्यक्ति तक कोरोना नहीं पहुंच पाए। मौके पर त्रिभुवन सिंह लखन सिंह मनोज सिंह सत्येंद्र सिंह कामाख्या सिंह कैलाश सिंह शंकर सिंह सत्येंद्र सिंह प्रमोद कुमार सिंह एवं अन्य लोगों ने उपस्थित थे और लोगों ने कहा कि हम लोग बढ़-चढ़कर समाज के लिए काम करेंगे और समाज हमारा प्रगति करेगा।
*अधिवेशन की तैयारी जूटे नए सभापति गोपाल सिंह*
समाज के लोगो से भिड़ से अलग रहकर कोरोना से बचने की दी सलाह
कान्हाचट्टी (अभिषेक कुमार सिंह):- उतरी छोटा नागपुर क्षत्रिय महासभा दहेज उन्मूलन समिति का वार्षिक अधिवेशन हजारिबाग के बरही के कटियोन गांव में आगामी 11,12 व 13 अप्रैल को आयोजित की गई है।जिसकी तैयारी समाज के नव चयनित सभा पति गोपाल सिंह ने हजारीबाग,चतरा,कोडरमा एवं रामगढ़ जिले के क्षत्रिय बाहुल गाँवों में जाकर आगामी बैठक को सफल बनाने का आह्वान कर रहे है।इसी बैठक को सफल बनाने के लिए मंगलवार को दहेज उन्मूलन समिति क्षत्रिय महासभा के सभापति श्री गोपाल सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पिपरा एवं डोका में समाज का सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें 80 लोगों ने सदस्यता ग्रहण किए।एवं उन्होंने समाज के लोगों से कोरोना वाइरस को लेकर समाज के लोगों से भिड़ भाड़ वाले इलाके से दूर रहने का आग्रह किया है।ताकि समाज के किसी भी ब्यक्ति तक कोरोना नहीं पहुंच पाए। मौके पर त्रिभुवन सिंह लखन सिंह मनोज सिंह सत्येंद्र सिंह कामाख्या सिंह कैलाश सिंह शंकर सिंह सत्येंद्र सिंह प्रमोद कुमार सिंह एवं अन्य लोगों ने उपस्थित थे और लोगों ने कहा कि हम लोग बढ़-चढ़कर समाज के लिए काम करेंगे और समाज हमारा प्रगति करेगा।
मुर्गी सेड निर्माण में लाभुक को नही मिला पैसा, जबकि ढाई वर्ष पूर्व हो चुका है भुगतान, मुखिया ने कहा लिपिकीय मिस्टेक
चतरा:-जिले के पत्थलगडा प्रखंड के नावाडीह पंचायत के अंतर्गत बाजोबार गांव निवासी प्रयाग दांगी की पत्नी मालती देवी का मुर्गी सेड तीन साल पहले 31 दिसंबर2016को प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश पुर्नेन्दु के द्वारा प्रशासनिक स्वीकीर्ती दिया गया था।इसके बदले में लाभुक मालती देवी से गाँव के ही नरेश प्रसाद के द्वारा 3000रुपया लिया गया था।प्रशाशनिक स्वीकृति के बाद मालती देवी को कहा गया कि बिना मुर्गी सेड बनाये पैसा नही मिलेगा।जिसके बाद में मालती देवी कर्जा खोज कर मुर्गी सेड का निर्माण कर ली ,लेकिन आज तक मालती देवी को एक रुपया भी नसीब नही हुआ ।तीन साल गुजर गया जबकि रोजगारसेवक ,मुखिया पंचायत सेवक के द्वारा लाभुक मालती देवी के नाम से सारा रुपया निकाल लिया गया। लाभुक मालती देवी मुखिया के पास जाते जाते थक गई मुखिया से केवल तीन साल से आश्वासन मिलते गया की तुम्हारा कागज लगा दिये हैं लाभुक आज तक इंतजार कर रही है की आज रुपया मिलेगा कल रुपया मिलेगा। इसी तरह इंतजार करते करते तीन साल गुजार दी ,लेकिन रुपया नही मिला। इस बात को वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।इस मामले में पंचायत के मुखिया से बात किया गया था तो उन्होंने बताया कि पैसा का निकासी लिपिकीय मिस्टेक के कारण चौथा गांव के मालती देवी के वर्क कोड में पैसा डाल दिया गया था।उसके बाद में मनरेगा में पैसा नही रहने के कारण नही दिया गया है।अब पैसा आया है तो लाभुक पैसा लेने के लिए तैयार नहीं है।जबकि इस मामले में समाजसेवी सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र दांगी एंव पंसस राजेश कुमार का कहना है कि हमलोगों के द्वारा मामले को गंभीरता से लेने के बाद सभी लोग हरकत में आया है और लाभुक को पैसा देकर मामले को सुलझाना चाह रहे हैं।राजेश कुमार का कहना है कि मुखिया का लिपिकीय मिस्टेक कहना सिर्फ बहाना है।मुखिया जब भौचर पर हस्ताक्षर कर रहे थे उस समय पर ध्यान नहीं दे रहे थे।और उसके बाद भी तीन साल से नही मालूम था, जब हमलोगों के द्वारा मामला उठाया गया तो मिस्टेक सामने आने लगा है।उससे पहले सिर्फ टाल मटोल किया जा रहा था।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...