प्लस पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक
27 फरवरी से 1 मार्च तक जिले में चलेगा पल्स पोलियो अभियान।
263763 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दो बूंद दवा।
साहिबगंज।उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में प्लस पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त ने आगामी एनआईडी के तहत पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि 27 फ़रवरी से 01 मार्च तक ज़िले में 0 से 05 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की ख़ुराक पिलाई जाएगी।इस दौरान सिविल सर्जन डा. अरविंद कुमार ने अब तक की गई तैयारियों की क्रमवार जानकारी दी।
अभियान को सफल बनाने के लिए कितने बूथ एवं टीम कार्य करेंगे
बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लगभग का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है शेष का आज व कल प्रशिक्षण पूर्ण हो जाएगा। जिले में 1218 पोलियो बूथ बनाया गया है। जिसमें 78 अर्बन एवं 1140 रूरल बूथ बनाये गए हैं।
इसमें 1390 टीम काम करेंगी।
साथ ही बताया गया कि वैक्सीन का डिलीवरी भी सीएचसी में शुरू कर दिया गया है। एक – दो दिन में सभी सीएचसी में इसे पूरा कर लिया जाएगा।
उपायुक्त ने दिए अहम दिशा निर्देश
उपायुक्त ने सभी प्रखंडों को अभियान शुरू होने से पूर्व प्रशिक्षण कार्य शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करना है एवं पिछले वर्ष को लक्ष्य मानते हुए उससे बेहतर प्रदर्शन करना है। उन्होंने शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने को लेकर तैयारियों की प्रखंड वार समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिया।इस संबंध में उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में पल्स पोलियो को सफल बनाने हेतु बनाए गए माइक्रो प्लान पर चर्चा किया एवं कहा कि सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की मानीटरिंग व सफल आयोजन को लेकर जिला स्तर से इस पर नजर रखा जाएगा।उन्होंने सभी वरीय पदाधिकारियों को अपने – अपने प्रखंड के बीडीओ/सीओ/एमओआइसी एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रविवार की सुबह तक सभी बूथों पर वैक्सीनेटरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं आठ बजे से हर हाल में पोलियो खुराक पिलाने का कार्य शुरू करने को कहा।
27 फरवरी को बूथ पर एवं 28–01 मार्च को डोर टू डोर एक्टिविटी।
बैठक में बताया गया कि अभियान के पहले दिन 27 फरवरी को बूथ पर एवं 28–01 मार्च को डोर टू डोर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को बूथ लेवल एक्टिविटी में शामिल करते हुए बूथ पर इसके लिए सभी संबंधित विभाग जरूरी कार्यों का ससमय निष्पादन करें।समीक्षा क्रम में आम जनों को अभियान की तिथि, बूथ की जानकारी देने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराने का उपायुक्त ने सभी बीडीओ/सीओ एवं एमओआइसी को निर्देश दिया। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कर्मियों/जल सहियाओं को अभियान के संबंध में अवगत कराने एवं अपने – अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने को कहा।
कितने बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
अभियान के तहत लगभग 263763 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उपायुक्त ने कोविड - 19 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन भी सुनिश्चित करने को कहा । बूथ के बाहर बैनर – पोस्टर आदि लगाएं। अभियान से पूर्व माइकिंग को पूरे क्षेत्र में कराने का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया।