अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधिक जागरूकता सह महिला सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव के द्वारा टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆ हंटरगंज में शराब से भरा आटो जप्त

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधिक जागरूकता सह महिला सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

चतरा/प्रतापपुर।माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा मोहम्मद उमर के निर्देश पर मंगलवार को ग्राम सिदकी मे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विधिक जागरूकता सह महिला सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन एकल नारी संगठन के प्रखंड सहयोगी आरती चौरसिया ने किया। नि: शुल्क विधिक सहायता केन्द्र प्रतापपुर के पीएलवी गोविन्द ठाकुर एवं परिन्ता कुमारी के द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा, मानव तस्करी, महिलाओं को मिलने वाली विधिक सेवाएं व सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को 12 मार्च को व्यवहार न्यायालय चतरा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे जानकारी देते हुए वादों का निपटारा करवाने की अपील की।

NTPC प्लांट में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति से बिफरे थे रैयत, हिंसक झड़प में 27 जवान घायल ,पुलिस की सख्ती से नाराज रैयतों ने फूंक डाले थे आधा दर्जन ट्रक व बाईक, करोड़ो का नुकसान

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़:रैयतों व पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने दुःख व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को बैठकर सलटाया जाता ●रैयतों व पुलिस के बीच झड़प में कई वाहनों को किया गया आग के हवाले●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल के संचालक स्कूल खुलने की खुशी में बच्चों को गुलदस्ता देकर स्वगात किये●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव के द्वारा टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆ हंटरगंज में शराब से भरा आटो जप्त

NTPC प्लांट में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति से बिफरे थे रैयत, हिंसक झड़प में 27 जवान घायल ,पुलिस की सख्ती से नाराज रैयतों ने फूंक डाले थे आधा दर्जन ट्रक व बाईक, करोड़ो का नुकसान

चतरा । विगत 14 माह से 3 सूत्री मांगों के समर्थन में टंडवा में संचालित एनटीपीसी के आंदोलित रैयतों के आक्रोश ने आज उस समय एकाएक उग्र रूप धारण कर लिया जब प्लांट में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति की जा रही थी। प्लांट संचालन को लेकर एनटीपीसी कर्मियों द्वारा तेल की आपूर्ति परिसर में किए जाने से नाराज रैयत आक्रोशित हो उठे और जमकर हंगामा करने लगे। हंगामा होता देख मौके प्लांट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान उन्हें शांत कराने पहुंचे। जिसके बाद आक्रोशित रैयत आग बबूला हो उठे। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि महीनों से शांत पड़ा एनटीपीसी परिसर रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। जिसके बाद घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को पुनः शांत कराने का प्रयास करने लगी। लेकिन आक्रोशित भीड़ के सामने उनकी एक नहीं चली। जिसके बाद मामला बनने के बजाय और बिगड़ गया। आक्रोशित भीड़ में शामिल लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव शुरू होते हैं कुछ देर के लिए परियोजना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद सीआईएसएफ और पुलिस के जवान खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर बाद जब मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने भी आत्मरक्षार्थ आंसू गैस के गोले दागते हुए मौके से रैयतो और ग्रामीणों को खदेड़ दिया। ग्रामीण सह रैयतों और सुरक्षा बलों के बीच हुए इस हिंसक झड़प में 27 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिनमें 7 जवानों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है। वहीं अन्य घायल जवानों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आंदोलन की आड़ में चंद असामाजिक तत्वों और शांति विरोधी लोगों ने ग्रामीणों और रैयतों के आड़ में पुलिस पर पथराव व जवानों पर जानलेवा हमला किया है। जिसमें प्लांट की सुरक्षा में तैनात पुलिस और सीआईएसएफ के जवान घायल हुए हैं। घटना के बाद जिला मुख्यालय से सुरक्षाबलों के अतिरिक्त 2 कड़ियां भेजकर पूरे एनटीपीसी परियोजना परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वही आंदोलन के आड़ में सुरक्षाबलों को टारगेट करने वाले आंदोलनकारियों को भी मौके से खदेड़ दिया गया है। हालांकि इस दौरान पुलिसिया कार्रवाई से नाराज रैयतों ने मौके पर खड़ी आधा दर्जन से अधिक हाईवा, ट्रक व मोटरसाइकिल को फूंक दिया। जिससे करो रुपए का नुकसान हुआ है। घटना के बाद पुलिस दोषियों के धरपकड़ में जुट गई है। आंदोलन के आड़ में घटना को अंजाम देने वाले लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान तेज कर दिया गया है। डीआईजी, डीसी व एसपी ने लिया जायजा, सख्त कार्रवाई के निर्देश इधर घटना की सूचना पाकर हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह, डीसी अंजलि यादव, एसपी राकेश रंजन, चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार व टंडवा एसडीपीओ शम्भू सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने एनटीपीसी परियोजना के अधिकारियों व कर्मियों के अलावा मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों से घटना की संपूर्ण जानकारी ली। जिसके बाद डीआईजी ने घटना में शामिल शांति विरोधी लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि अपने अधिकारों को लेकर आंदोलन का इजाजत सभी को है। लेकिन आंदोलन के आड़ में कानून तोड़ने की इजाजत किसी भी परिस्थिति में किसी को नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा है कि प्लांट में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति हो रही थी। जिसके बाद रैयतों ने हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं सुरक्षाबलों को टारगेट करते हुए पथराव कर गाड़ियों में आग लगा दी। रैयतों का यह कानून व शांति विरोधी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने एसपी व अन्य अधिकारियों को दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कौन है हिंसक आंदोलन का नेतृत्वकर्ता, किसका मिल रहा संरक्षण टंडवा के एनटीपीसी कार्यालय परिसर में पुलिस और रैयतों के बीच हुए हिंसक झड़प ने कई सुलगते सवालों को जन्म दे दिया है। सवालिया है कि आखिर कौन कर रहा है हिंसक आंदोलन का नेतृत्व कौन कर रहे है। क्योंकि यह पहला मौका नहीं है जब आंदोलनकारियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। इससे पूर्व भी परियोजना परिसर का निरीक्षण करने पहुंची इंजीनियरों की टीम पर जानलेवा हमला किया गया था। उस दौरान भी मामला गंभीर होने के बावजूद उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। लेकिन जब अब पानी सर से ऊपर जा चुका है। तब प्रशासन दोषियों के विरुद्ध अब भी कार्रवाई करता है या नहीं यह आने वाला समय ही बताएगा..? लेकिन एक बात स्पष्ट है कि अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो इससे ना सिर्फ सुरक्षाबलों का मनोबल टूटेगा, बल्कि आंदोलन की आड़ में हिंसक घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। अधिकारी कर रहे मौके पर कैंप, छावनी में तब्दील हुआ ईलाका। ग्रामीणों और पुलिस के बीच इन सब की झड़प के बाद एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार और टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं। इसके अलावा परिस्थिति को देखते हुए एनटीपीसी परिसर के साथ-साथ पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई है। जिसमें पुलिस लाइन के अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने हर संभावित गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

विद्यालय खुलने की खुशी में नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल के संचालक बच्चों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़:रैयतों व पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने दुःख व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को बैठकर सलटाया जाता ●रैयतों व पुलिस के बीच झड़प में कई वाहनों को किया गया आग के हवाले●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल के संचालक स्कूल खुलने की खुशी में बच्चों को गुलदस्ता देकर स्वगात किये●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव के द्वारा टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆ हंटरगंज में शराब से भरा आटो जप्त

विद्यालय खुलने की खुशी में नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल के संचालक बच्चों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया

चतरा।झारखंड सरकार के द्वारा विद्यालय खोलने के आदेश के बाद 7मार्च को प्रथम दिन नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल के संस्थापक सचिंद्र पासवान ने बच्चों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के कारण झारखंड में सभी सरकारी एवम गैर सरकारी विद्यालय पिछले 2वर्षों से बंद था जिस कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई पूरी तरह ठप हो गई थी।इस संबंध में सचिंद्र पासवान ने बताया कि निजी विद्यालय के संगठन पसावा के अथक प्रयास से आज पूरे प्रदेश में सभी प्रकार के विद्यालय खोलने की अनुमति मिल गई। इस खुशी में बच्चों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।विद्यालय बन्द रहने के कारण बच्चों का भविष्य खराब हो रहा था

जब तक 1932 का खतियान लागू नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा:मनोज चन्द्रा

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़:सड़क दुर्घटना में हजारीबाग पेलावल की युवक बारियातु में पैर टूटा ●गिधौर थाना क्षेत्र के गंडके गांव में बिजली विभाग ने 12लोगो का कनेक्शन काटा●चतरा पुलिस को बड़ी सफलता1032बोतल शराब बरामद●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆

जब तक 1932 का खतियान लागू नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा:मनोज चन्द्रा

चतरा।झारखंड सरकार मौलिक अधिकारो की हत्या कर रही है।लेकिन आजसू पार्टी डरने वाली नहीं है जब तक 32 का खतियान लागू नहीं होता है तब तक आंदोलन और उग्र होता जाएगा।उक्त बातें सिमरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज चन्द्रा ने एम न्यूज़ 13से बातचीत में कहा उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे झारखंड को किले में बदल दिया गया फिर भी लाखों की संख्या में कार्यकर्ता रांची और रांची के आसपास के रिंग रोड को जाम कर दिया, सत्ता हिलने लगी है। हेमंत सोरेन बेचैन है उन्हें 32 का खतियान लागू करना पड़ेगा।चतरा जिले से मनोज चंद्रा और जिला अध्यक्ष चंद्रदेव साहू के नेतृत्व में 2,000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए।कार्यकर्ताओं में पारस सिंह, जागेश्वर दास ,संगठन सचिव, मोहम्मद सलीम अख्तर, जिला प्रवक्ता आलोक रंजन, जिला उपाध्यक्ष विनोद महतो ,संदीप साहू समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

डीसी को भी गलती मांगनी पड़ी थी नंदलाल परशुरामका से

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़:सड़क दुर्घटना में हजारीबाग पेलावल की युवक बारियातु में पैर टूटा ●गिधौर थाना क्षेत्र के गंडके गांव में बिजली विभाग ने 12लोगो का कनेक्शन काटा●चतरा पुलिस को बड़ी सफलता1032बोतल शराब बरामद●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆

डीसी को भी गलती मांगनी पड़ी थी नंदलाल परशुरामका से

(पल्लव)गोड्डा।दैनिक प्रदीप के बाद मौत आने के दिन तक दैनिक हिन्दुस्तान के मान्यता प्राप्त पत्रकार रहे नंदलाल परशुरामका बाहर से जरूर सरल थे, पर जब कलम और स्वाभिमान की बात होती थी तो वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते थे। बात 1995 की है। एमपी चुनाव में किसी छपी समाचार को लेकर डीसी नंदलाल बाबू से नाराज थे। गोड्डा गांधी मैदान स्थित टाउन हॉल के पास एमपी चुनाव की मतगणना हो रही थी। प्रशासन की ओर से मतगणना स्थल तक जाने के लिए पास की व्यवस्था किया गया था। नंदलाल बाबू को भी पास निर्गत किया गया था। वे जैसे ही मतगणना कक्ष में पहुंचे तो वहां पर बैठे तात्कालीन डीसी एस एन गुप्ता ने अनादर करने के ख्याल से पूछ दिया कि आप कौन हैं? और कैसे यहां तक आ गए? नंदलाल बाबू पहले तो चौके पर तुरंत बोले कि मैं हिन्दुस्तान हिन्दी का निज संवाददाता हूं और आपके द्वारा जारी पास के मिलने के बाद ही यहां समाचार संकलन करने आया हूं। बाद में उन्हें बैठने के लिए कहा गया पर स्वाभिमान पर लगी चोट के बाद नंदलाल बाबू वहां से तुरंत लौट गए। उस समय नंदलाल बाबू जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष भी थे। उसने अपनी बात पत्रकार संगठन में रखा। इंद्रजीत तिवारी ने मोर्चा संभाला और बाद में जाकर डीसी को नंदलाल बाबू से गलती मांगनी पड़ी। नंदलाल बाबू ने वार्ता के समय डीसी को कहा कि आपसे समाचार संकलन के दौरान भेंट होती रहती थी। आप सदा कहते थे कि आइए परशुरामका जी बैठिए और एका- एक उस दिन आपने सबों के सामने कहा कि आप कौन हैं और यहां तक कैसे आए? यह मेरे स्वाभिमान के खिलाफ था। नंदलाल बाबू ने कहा कि पत्रकार के पास स्वाभिमान ही पूंजी होती है। इसे के सहारे वे जीते- मरते हैं। यही कारण है कि इसके आगे आप कौन कहे, बड़ी- बड़ी हस्ती को भी पत्रकारों को सम्मान देना पड़ता है। पत्रकारिता में लोग सम्मान पाने को लेकर ही आते हैं। आज कुछ लोग इस सम्मान को गिरवी रखकर अपना स्वार्थ सिद्धि के लिए प्रशासन की जी हजूरी करते हैं। मैं इसमें से नहीं हूं डीसी साहब।

उपायुक्त राम निवास यादव ने छोटा तौफ़ीर मदनशाही से किया एमडीए कार्य का उद्घाटन,उपायुक्त एवं सिविल सर्जन ने बच्चों को खिलाई कृमि रोधी दवा।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़:सड़क दुर्घटना में हजारीबाग पेलावल की युवक बारियातु में पैर टूटा ●गिधौर थाना क्षेत्र के गंडके गांव में बिजली विभाग ने 12लोगो का कनेक्शन काटा●चतरा पुलिस को बड़ी सफलता1032बोतल शराब बरामद●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆

उपायुक्त राम निवास यादव ने छोटा तौफ़ीर मदनशाही से किया एमडीए कार्य का उद्घाटन,उपायुक्त एवं सिविल सर्जन ने बच्चों को खिलाई कृमि रोधी दवा

साहिबगंज।उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशन में जिले में आज से फाइलेरिया मुक्त अभियान के अंतर्गत एमडीए कार्य का शुभारंभ किया गया।उपायुक्त राम निवास यादव ने किया एमडीए कार्य का उद्धाटन किये।उक्त अवसर पर उपायुक्त राम निवास यादव ने आंगनबाड़ी केंद्र छोटा तौफ़ीर मदनशाही से एमडीए कार्यक्रम का उद्घाटन किया जहां उपायुक्त ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया एवं उनकी उपस्थिति में कई लोगों को एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की दवा खिलाई गई।इस अवसर रामनिवास यादव ने कहा कि फाइलेरिया से बचाव का एकमात्र उपाय दवा का सेवन है सहिया एवं सेविका दीदी के सहयोग से आज से एल्बेंडाजोल एवं डीईसी दवा खिलाया जा रहा है। यह दवा फाइलेरिया से बचाव के लिए कारगर है उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वास्थ्य कर्मियों के उपस्थिति में दवा की एक खुराक अवश्य खाएं साथी अपने परिवार के सदस्यों को भी दवा के सेवन के लिए प्रेरित करें उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक घातक बीमारी है जिससे हाथीपांव होने की संभावना होती है तथा आगे चलकर यह अपंगता का कारण भी बनती है इसलिए निश्चित रूप से दवा का सेवन करें।कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने स्वयं 01 से 02 वर्ष के बच्चों को कृमि मुक्ति हेतु दवा का सेवन भी कराया।एमडीए कार्यक्रम के तहत 01 से 02 वर्ष की आयु के बच्चों को कृमि मुक्ति हेतु भी दवा खिलाई जा रही है ज्ञात हो कि आज सभी आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी विद्यालय, स्वास्थ्य उप केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, अस्पताल आदि में फाइलेरिया से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल एवं डीईसी दवा का सेवन कराया जा रहा है, जबकि 12 मार्च तक छुटे हुए लोगों को दवा का सेवन घर-घर जाकर कराया जाएगा।इस बीच कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री यादव की उपस्थिति में सभी लोगों ने फाइलेरिया को ज़िले से खत्म करने के लिए घर घर आकर दवा खिलाने वाली सेविका सहिया दीदी की उपस्थिति में दवाखाने स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करने अपने रिश्तेदारों सगे संबंधी एवं मित्रों को दवाखाने हेतु प्रेरित करने का शपथ लिया।कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार डॉ मोहन पासवान,डॉ सती बाबू ने भी बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए दवा खिलाई। इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, केयर इंडिया एनजीओ के सदस्यों ने भी एमडीए कार्यों को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं एवं प्रचार प्रसार कर लोगों को फाइलेरिया के घातक परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हें दवा के संबंध में जागरूक कर रहे हैं। प्रखंड स्तर पर भी आयोजित हुए कार्यक्रम।आज से शुरू हुए एमडीए कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया एवं कृमि मुक्ति के लिए दवा का सेवन कराया जा रहा है इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारी के नेतृत्व में लोगों को दवा का सेवन कराया गया। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों ने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी किया तथा बच्चों को कृमि मुक्ति हेतु दवा भी खिलाएं साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बूथ पर लाने एवं उन्हें अपनी उपस्थिति में ही दवा का सेवन कराने का निर्देश दिया।

सदर प्रखंड कार्यालय में दिव्यांग जांच शिविर का हुआ आयोजन डीसी ने किया निरीक्षण

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़:सड़क दुर्घटना में हजारीबाग पेलावल की युवक बारियातु में पैर टूटा ●गिधौर थाना क्षेत्र के गंडके गांव में बिजली विभाग ने 12लोगो का कनेक्शन काटा●चतरा पुलिस को बड़ी सफलता1032बोतल शराब बरामद●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆

सदर प्रखंड कार्यालय में दिव्यांग जांच शिविर का हुआ आयोजन डीसी ने किया निरीक्षण

पाकुड़ ।जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में प्रखंड प्रशासन के द्वारा प्रखंड कार्यालय में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में सदर प्रखंड के सभी पंचायत से बड़ी संख्या में दिव्यांग लोग पहुंचे और मौके पर बनाए गए काउंटर में अपने आवेदन को जमा किया और मेडिकल टीम के समक्ष प्रस्तुत होकर दिव्यांगता की जांच करवाया।दिव्यांग जांच शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे दिव्यांगों के मदद के लिए बीडीओ शफीक आलम, बीपीओ ट्विंकल चौधरी, सीडीपीओ चित्रा यादव, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ संजीव समेत अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे।बीडीओ शफीक आलम के कुशल नेतृत्व में कर्मियों के द्वारा लोगों को संयमित ढंग से मेडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वहीं मेडिकल बोर्ड में सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ के के सिंह, डॉएस सोरेन, डॉ आर के सिंह समेत अन्य कई विभाग के चिकित्सक मौजूद थे।सदर प्रखंड कार्यालय में आयोजित दिव्यांग जांच शिविर का निरीक्षण उपायुक्त श्री वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त मोहम्मद शाहिद अख्तर के द्वारा किया गया।वहीं निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त श्री रंजन ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही सभी दिव्यांगों की सहायता करते हुए उनका जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीसी श्री रंजन ने कहा कि जिला के दिव्यांग लोगों के दिव्यांगता प्रतिशत की जांच को लेकर जिला भर में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है और इसी निर्देश के आलोक में आज सदर प्रखंड कार्यालय में जांच शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग का प्रमाण पत्र सुपात्र को मिले इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है।

महिला दिवस मनाने को लेकर जेएसएलपीएस के दीदी लोग किया बैठक,धूमधाम से महिला दिवस मनाने की तैयारी हुई पूर्ण

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़:सड़क दुर्घटना में हजारीबाग पेलावल की युवक बारियातु में पैर टूटा ●गिधौर थाना क्षेत्र के गंडके गांव में बिजली विभाग ने 12लोगो का कनेक्शन काटा●चतरा पुलिस को बड़ी सफलता1032बोतल शराब बरामद●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆

महिला दिवस मनाने को लेकर जेएसएलपीएस के दीदी लोग किया बैठक,धूमधाम से महिला दिवस मनाने की तैयारी हुई पूर्ण

चतरा(भूपेंद्र पांडेय)

गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के छ:घरवा में स्थित गिद्धौर आजीविका महिला संकुल संगठन में जेएसएलपीएस के सभी दिदियां ने 8 मार्च को महिला दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर बैठक सीएलएफ अध्यक्ष संगीता देवी के निगरानी में किया गया।एवं संचालन महिला मंडल के अध्यक्ष प्रतिमा देवी ने किया। निगरानी आईपीआरपी सुनीता देवी ने कीए। उपस्थित सभी सदस्यों के बीच यह निर्णय लिया गया कि 8 मार्च को नाच गान संगीत नाटक एवं नशा मुक्त पर कार्यक्रम किया जाएगा।जिसकी तैयारी सभी दीदी ने पूर्ण रूप से कर ली है।मौके पर उपस्थित लेखापाल शीला कुमारी रंजू देवी गीता देवी आशा देवी जिला परिषद उम्मीदवार शारदा देवी इंदु देवी प्रतिमा एक्का मौके पर उपस्थित थीं।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी का हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़:सड़क दुर्घटना में हजारीबाग पेलावल की युवक बारियातु में पैर टूटा ●गिधौर थाना क्षेत्र के गंडके गांव में बिजली विभाग ने 12लोगो का कनेक्शन काटा●चतरा पुलिस को बड़ी सफलता1032बोतल शराब बरामद●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी का हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस

चतरा । रविवार को सर्किट हाउस में विश्व विख्यात राष्टवादी व्यख्याता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी मिडिया को संबोधित किए। श्री कुलश्रेष्ठ ने कल का भारत व आज का भारत पर विस्तार से बात रखा। उन्होंने भारत का सच्चा इतिहास को जानने पर बल दिया। अपनी पुरानी सनातन संस्कृति, सरोकार और हिंदूत्व को बचाने के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि हिंदू जाति में खंडित नहीं हों जाति चौखट के अंदर तक हो चौखट पार करने पर आप सिर्फ सनातन हो। हमे अपनी सनातन संस्कृति पर गर्व महसूस होना चाहिए सभी धर्मों के जन्म वर्ष हैं कोई दो हजार साल का तो कोई चौदह साल का पर सनातन धर्म का जन्म वर्ष नहीं है क्यों कि ब्रह्माण्ड की उत्पति के साथ सनातन धर्म का उत्पति हुआ है। जो जन्म लेता है वह मरता है लेकिन सनातन तब तक रहेगा जब तक ब्रह्माण्ड रहेगा। हमे आज ज्ञान हुआ कि पीपल वृक्ष 24 घंटा ऑक्सीजन देते हैं पर हमारे सनातन संस्कृति ने हजारों साल पहले इसकी महता बताई और पीपल वृक्ष को संरक्षित करने के लिए पीपल में पानी देने का विधान बनाया। उन्होंने कहा कि हम सब को गलत बताया गया कि कांग्रेस का गठन देश की आजादी के लिए हुआ बल्कि सच्च ये है कि कांग्रेस का गठन अंग्रेजो ने किया था जिसके लागातार पांच अध्यक्ष अंग्रेज बने। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने बापू पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारे भजन को छेड़ कर अपना भजन बनाया " ईश्वर अल्ला तेरो नाम" ईश्वर से अल्ला का तुलना करना गंदे नाले को समुद्र से तुलना करने जैसा है। जालिया वाला बाग लोग याद करते हैं लेकिन 1984 का घटना भूल जाते हैं। जबकि दोनो नरसंहार एक जैसा है फर्क इतना है कि एक अंग्रेज के शासन में हुआ तो एक राजीव गांधी के शासन में हुआ। देश के आजादी के असली हकदार नायक सुभाष चंद्र बोस को वो सम्मान नहीं मिला जो उनको मिलना था। देश के हीरोज को गौण किया गया और गद्दारों को राष्ट का मसीहा बना दिया। रुपेश पांडे के हत्या पर भी हम खुल कर बोल नहीं पाते क्यों कि रुपेश के बाद पांडे लगा है हम जाति में खंडित हो कर एक हिंदू की मौत पर हम एक नहीं हो पाते। मौके पर शोभा यादव, अशोक शर्मा, तिलेश्वर राम, संजय पांडे, सुभाष सिंह, प्रदीप केशरी, गोविंद राम समेत कई लोग मौजूद थे

जेएसएलपीएस के तहत 65 दीदी के बीच किया गया गरमा सब्जी बीज का वितरण

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़:-जदयू चतरा जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार के बड़े चाचा का निधन, जदयू टीम ने दुःख व्यक्त किया।ब्रेकिंग न्यूज़ तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार,लोवागड्डा गांव के थे तस्कर,नगदी समेत अन्य सामग्री बरामद

जेएसएलपीएस के तहत 65 दीदी के बीच किया गया गरमा सब्जी बीज का वितरण

भुपेन्द्र पान्डेय गिद्धौर(चतरा)प्रखंड मुख्यालय बीएमएमयू ऑफिस में जेएसएलपीएस से जुड़े 65 दीदीयों के बीच गरमा सब्जी फसल का बीज वितरण किया गया। जो उद्यान विभाग नेशनल सीट कारपोरेशन के तहत मुहैया करवाया गया। जहां उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक 20 सूत्री अध्यक्ष विनोद पासवान जेएसएलपीएस से बीपीएम अभिषेक कुमार एफटीसी अनिल प्रजापति एल एच सी आर पी ममता देवी बीआरपी विजय रजक 20 सूत्री उपाध्यक्ष रामदेव यादव सभी के निगरानी अध्यक्षता में सब्जी बीज का वितरण किया गया जिसमें टमाटर बैंगन मिर्ची झींगी लोकी करेली शामिल है। वीडियो एवं एफटीसी सभी दीदी को बतलाए कि यशबीज आप लोग अपने खेत में लगावे उपज करें और पोषण से परिपूर्ण रहे ताकि किसी भी प्रकार की शरीर में कमी ना हो और महिलाएं एवं उनके बच्चे तंदुरुस्त व स्वस्थ रहे। आगे बताया गया कि समूह में रह करके एकजुटता बनाए रखें।और सरकार के द्वारा दी गई सभी योजनाओं का लाभ लेते रहे।मौके पर उपस्थित भूपेंद्र पांडेय मालती देवी राजंती देवी नीलम देवी उषा देवी गुड़िया देवी डिलिया देवी उर्मिला देवी विनीता देवी रीता देवी व अनेकों दीदीयां उपस्थित थी।

उपायुक्त के निर्देश पर की गई जिले के विभिन्न कारखानों औचक निरीक्षण

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़:-जदयू चतरा जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार के बड़े चाचा का निधन, जदयू टीम ने दुःख व्यक्त किया।ब्रेकिंग न्यूज़ तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार,लोवागड्डा गांव के थे तस्कर,नगदी समेत अन्य सामग्री बरामद

उपायुक्त के निर्देश पर की गई जिले के विभिन्न कारखानों औचक निरीक्षण

रामगढ़।उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न कारखानों की औचक निरीक्षण की गई। इस दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता मनोज कुमार रंजन एवं अंचल अधिकारी रामगढ़ सुधीर कुमार ने मांडू प्रखंड के जय मां काली कोक एंड मिनरल्स कारखाने तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर उदय कुमार एवं अंचल अधिकारी दुलमी पंकज कुमार ने मांडू प्रखंड के इकनोमिक डोमेस्टिक फ्यूल्स एंटरप्राइजेज एवं इको फ्रेंडली फ्यूल इंटरप्राइजेज कारखाने की जांच की।

सभी संचालको को वैध खनिज इस्तेमाल करने का निर्देश

जांच अभियान के दौरान अधिकारियों द्वारा कारखाने में इस्तेमाल किए जाने वाले कोयले सहित अन्य खनिजों के वैधता की जांच की गई वही सभी संचालकों को वैध खनिज का ही इस्तेमाल करने का सख्त निर्देश दिया गया।इस दौरान अधिकारियों के द्वारा कारखानों में प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों की जांच के क्रम में संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि वे प्रदूषण नियंत्रण हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें एवं पूरे समय उपकरण चालू रखें।

सभी दस्तावेज अपडेट रखने का निर्देश

इस दौरान कारखानों में संधारित की जाने वाले स्टॉक सहित विभिन्न पंजीओ की जांच करते हुए अधिकारियों द्वारा सभी तरह के दस्तावेजों को पूरी तरह से अपडेटेड रखने का निर्देश दिया गया वही कारखानों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जांच के क्रम में अधिकारियों द्वारा उन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया।

मजदूरों की सुविधाओं का जायजा लिए

अधिकारियों द्वारा सभी संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे कारखाने के संचालन के दौरान कारखाना अधिनियम में दर्शाए गए सभी प्रावधानों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए ही कार्य करना सुनिश्चित करें। वही कारखाना अधिनियम के प्रावधानों के तहत जांच अभियान के दौरान आवश्यक निर्देश दिए गए।सुरक्षा के दृष्टिकोण से अधिकारियों द्वारा कारखानों में लगाए गए फायर सेफ्टी सहित अन्य उपकरणों की जांच की गई एवं इस संबंध में संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए।इन सबके अलावा निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा प्रदूषण नियंत्रण, खनिजों के इस्तेमाल, कार्य कर रहे मजदूरों को उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं आदि की जानकारी संचालकों से लेने के उपरांत आवश्यक निर्देश दिए गए।

सोलर पंप लाभुक चयन में अनियमितता का आरोप,कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश महासचिव ने राज्य कृषि निदेशक से की कार्रवाई की मांग

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424

सोलर पंप लाभुक चयन में अनियमितता का आरोप,कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश महासचिव ने राज्य कृषि निदेशक से की कार्रवाई की मांग

चतरा ।कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह ने राज्य कृषि निदेशक को पत्र दे कर कहा है कि सरकार का किसानों के लिए महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना सोलर पंप वितरण योजना में सरकारी माप दंड को ताक पर रखकर दलालों को संलिप्त कर लाभुकों का चयन किया गया है। पत्र में कहा गया है कि यंत्र वितरण कार्य में कृषक मित्र ग्राम स्तर पर लाभूक चयन करते हैं अथवा अखबार या कोई भी माध्यम से सूचना प्रसारित की जाती है एवं प्रखंड वार कोटा निर्धारित कर कोई भी कृषि यंत्र के आवेदन स्वीकृत की जाती है परंतु ऐसा कुछ भी विभाग द्वारा नहीं किया गया। ऐसे में साफ प्रतीत होता है सोलर पंप लाभुक चयन में भारी अनियमितता बरती गई। जिससे योग्य किसान इस योजना से वंचित रह गए। महासचिव श्री सिंह ने कृषि निदेशक से जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है ताकि जरूरतमंद किसान को इस कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके।

डॉ मुर्तुजा के नेतृत्व में राजद ने किया ,चतरा में सदस्यता अभियान की शुरुआत

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424

डॉ मुर्तुजा के नेतृत्व में राजद ने किया ,चतरा में सदस्यता अभियान की शुरुआत

चतरा ।राजद के वरिष्ठ नेता डॉ मो. मुर्तजा जी के नेतृत्व में राजद जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद यादव ने चतरा में राष्ट्रीय जनता दल 2022 से 2025 का सदस्यता अभियान चलाया गया। राजद के चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी आदरणीय सुभाष प्रसाद यादव जी एवं चतरा विधायक सह राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता जी के निर्देशानुसार राज्य के प्रत्येक जिलों में शोषितों व वंचितों के मशीहा श्रधे श्री लालू प्रसाद यादव जी के विचारों,नीति सिद्धांतों को जन -जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान व नवीनीकरण में डॉ मो मुर्तुजा, संजय कुमार सर्मा, गोविंद गोप,कमेशर राम,गोविंद यादव,नरेश यादव,बाबूलाल यादव,बिमल गोप,मो.सुहैल अहमद,मुन्ना इकबाल,अशोक दांगी,ने अपना अपना सदस्यता का नवीनीकरण एवं सक्रिय सदस्य का प्रमाण पत्र(रसीद)प्राप्त किये।मौके पर राजद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

नीतीश कुमार का71वाँ जन्मदिन मनाया गया

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424

नीतीश कुमार का71वाँ जन्मदिन मनाया गया

चतरा।जदयू पार्टी जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार के नेतृत्व में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 71वां जन्मदिन के शुभावसर पर नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल भगवान दास में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया और उनके लम्बे आयु की कामना किया गया।जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार व्यक्ति ही नही बल्कि विकास पुरूष के रूप में जाना जाता है।झारखंड में भी नीतीश कुमार के जैसे मुख्यमंत्री की जरूरत है।मौके पर जिलामहासचिव रामस्वरूप दांगी,जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार यादव, सतेन्द्र सिंह, बबलू कुमार, मंदीप यादव, राजेश कुमार, स्कूल के संस्थापक सचिंद्र पासवान, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अभाविप ने चतरा कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424

शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अभाविप ने चतरा कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

चतरा ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चतरा नगर इकाई ने चतरा कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर रामानंद पांडे को सौंपा मांग पत्र। मांग पत्र में नियमित कक्षा का संचालन हो कॉलेज में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो, महाविद्यालय परिसर में बैंक की शाखा हो,लाइब्रेरी में सिलेबस के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध कराई जाए, महाविद्यालय में खेलकूद का मैदान डिवेलप किया जाए, महाविद्यालय की जमीन का सीमांकन किया जाए, महाविद्यालय में पूर्व में हुए नियुक्ति को निरस्त किया नियुक्ति प्रक्रिया में घोर अनियमितता बरती गई है, शिक्षकों की कमी एवं एनसीसी को पुनः चालू कराने की मांग की गई। मांगों को प्राचार्य ने बिंदुवार बिंदु चर्चा करते हुए सभी मांगों को पूरा करने की बात कही। जिला संयोजक रोहित पांडे ने मांगे पूरी न होने पर चरण बंद आंदोलन की चेतावनी दी।इस मौके पर विभावी संयोजक प्रवीण कुमार सिंह,शिव शंकर कुमार,अंकित केसरी, कमांडो रजत,नीरज कुमार,लालू कुमार, प्रियांशु कुमार, मनीष गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

प्रखंडों में आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविरों में परिसंपत्तियों का वितरण किया गया

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें .

प्रखंडों में आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविरों में परिसंपत्तियों का वितरण किया गया

गुमला।आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंख्ला में आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण क तत्वावधान एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राँची के संरक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन गुमला के संयुक्त प्रयास से गुमला जिलांतर्गत अनुसूचित जनजातियों के व्यक्तियों, श्रमिकों, विधवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं समाज के अति पिछड़े वर्ग इत्यादि लोगों के लिए विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन विभिन्न प्रखंडों में किया गया।बसिया प्रखण्ड मुख्यालय में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण कैम्प का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) एवम जिला प्रशासन गुमला के तत्वावधान में किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष सह पूर्व जिला न्यायाधीश माननीय बी.एम.राय, डालसा के सदस्य अधिवक्ता शंभू सिंह, सदस्य अधिवक्ता ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 35 लाख रुपये की परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया।वहीं सिसई के सभागार में आयोजित एक दिवसीय विधिक जागरुकता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अंजनी अनुज जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश,गुमला एवं मो फहीम किरमानी मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट सह अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सह सिविल जज, गुमला ने सहभागिता की। कार्यक्रम में पेंशन लाभुकों के बीच पीपीओ, जेएसएलपीएस की महिला समूहों के बीच बैंक लोन एवं मत्स्य पालन हेतु उत्पादक समूहों के बीच आईस बाक्स का वितरण किया गया। इसके अलावा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा श्रवण यंत्र, वॉकिंग स्टिक एवं व्हील चेयर का वितरण किया गया।घाघरा प्रखंड सभागार में आयोजित शिविर में कृषि विभाग द्वारा केसीसी, रोटावेटर, मल्टी क्रॉप थ्रेसर, येलो वॉटरमेलन, हॉलर का वितरण किया गया। विदित हो कि कुल 12 लाभुकों के बीच 07 लाख 91 हजार की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन चैनपुर के कौशल विकास केंद्र में किया गया। उपस्थित ग्रामीणों तथा लाभुकों के बीच J.M श्री प्रणव कुमार, J.M. शुश्री जया स्मिता कुजूर तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी चैनपुर डॉ० शिशिर कुमार सिंह के द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। डुमरी प्रखंड सभागार में आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर में प्रणव कुमार जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं जया स्मिता जुडिशल मजिस्ट्रेट सिविल कोर्ट गुमला द्वारा आमजनों को उनके कानूनी हक एवं अधिकारों का प्रयोग करते हुए विभिन्न तरह के सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में 50 पेंशन प्रपत्र, पांच जॉब कार्ड का भी वितरण किया गया।इसके अलावा भरनो, बिशुनपुर, पालकोट तथा रायडीह प्रखंडों में भी विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविरों का आयोजन कर लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें विभिन्न संवैधानिक प्रावधानों का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही सुयोग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।

400 किसानों के बीच  मशरूम  किट के वितरण का हुआ शुभारंभ

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें .

400 किसानों के बीच  मशरूम  किट के वितरण का हुआ शुभारंभ

साहिबगंज।जिला उद्यान कार्यालय द्वारा 400 किसानों के बीच  मशरूम  किट के वितरण का शुभारंभ किया गया।वित्तीय वर्ष 2021-22 उद्यान विकास योजना अंतर्गत आज रविवार को जिला कृषि पदाधिकारी सह जिला उद्यान पदाधिकारी पारस नाथ उरांव द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र साहिबगंज के प्रशिक्षण उपरांत सखी मंडल के सदस्यों के बीच मशरूम किट बांटा गया।कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि मशरूम किट बांटने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आजीविका से जोड़कर उनकी आमदनी में बढ़ोतरी करना है। इसके जरिए महिलाएं सशक्त बनेगी एवं जिले में मशरूम की उत्पादकता भी पड़ेगी। इस मशरूम  किट वितरण समारोह में प्रति किसान 30-30 बैग की संख्या में मशरूम किट का वितरण किया गया।सभी किसानों के बीच मशरूम की को प्राप्त करने को लेकर काफी उत्साह थी मशरूम का कीट सभी किसानों के घर घर तक पहुंचा कर मशरूम किट का वितरण किया जा रहा है जा रहा है।

जनता दरबार में उपायुक्त सुने फरियाद

जनता दरबार में उपायुक्त सुने फरियाद

कोडरमा।शुक्रवार को उपायुक्त अपने कार्यालय कक्ष में जनता की अपनी समस्याओं को लेकर मिलने आए लोगों से आज मुलाकात की। इस दौरान लोगों के समस्याओं से अवगत हुआ एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करते हुए प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय में समर्पित करने का निदेश दिया।

कौशल विकास योजना के अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन 200 युवा युवाओं ने जमा किया शैक्षणिक प्रमाण पत्र

 



गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत बारियातू पंचायत में कौशल विकास योजना के अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झारखंड सरकार एवं मेगा स्किल दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत बेरोजगार युवक व युवतियों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने रोजगार पाने के लिए अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र जमा किया। आयोजकों ने बताया कि बेरोजगार  युवक व युवतियों को 3 महीने के निशुल्क प्रशिक्षण रांची में करवाया जाएगा उसके उपरांत रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इस मौके बारियातू पंचायत मुखिया किरण देवी, पंचायत समिति सदस्य रामा भुईयां,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर व जिला परिषद उम्मीदवार शारदा देवी संस्था से आए जिला कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार प्रवेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। शिविर में सैकड़ों युवक व युवतियों ने अपने फॉर्म जमा कराएं।

प्लस पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक

प्लस पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक

27 फरवरी से 1 मार्च तक जिले में चलेगा पल्स पोलियो अभियान।

263763 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दो बूंद दवा।

साहिबगंज।उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में प्लस पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त ने आगामी एनआईडी के तहत पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि 27 फ़रवरी से 01 मार्च तक ज़िले में 0 से 05 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की ख़ुराक पिलाई जाएगी।इस दौरान सिविल सर्जन डा. अरविंद कुमार ने अब तक की गई तैयारियों की क्रमवार जानकारी दी।

अभियान को सफल बनाने के लिए कितने बूथ एवं टीम कार्य करेंगे

बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लगभग का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है शेष का आज व कल प्रशिक्षण पूर्ण हो जाएगा। जिले में 1218 पोलियो बूथ बनाया गया है। जिसमें 78 अर्बन एवं 1140 रूरल बूथ बनाये गए हैं।

इसमें 1390 टीम काम करेंगी।

साथ ही बताया गया कि वैक्सीन का डिलीवरी भी सीएचसी में शुरू कर दिया गया है। एक – दो दिन में सभी सीएचसी में इसे पूरा कर लिया जाएगा।

उपायुक्त ने दिए अहम दिशा निर्देश

उपायुक्त ने सभी प्रखंडों को अभियान शुरू होने से पूर्व प्रशिक्षण कार्य शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करना है एवं पिछले वर्ष को लक्ष्य मानते हुए उससे बेहतर प्रदर्शन करना है। उन्होंने शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने को लेकर तैयारियों की प्रखंड वार समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिया।इस संबंध में उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में पल्स पोलियो को सफल बनाने हेतु बनाए गए माइक्रो प्लान पर चर्चा किया एवं कहा कि सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की मानीटरिंग व सफल आयोजन को लेकर जिला स्तर से इस पर नजर रखा जाएगा।उन्होंने सभी वरीय पदाधिकारियों को अपने – अपने प्रखंड के बीडीओ/सीओ/एमओआइसी एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रविवार की सुबह तक सभी बूथों पर वैक्सीनेटरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं आठ बजे से हर हाल में पोलियो खुराक पिलाने का कार्य शुरू करने को कहा।

27 फरवरी को बूथ पर एवं 28–01 मार्च को डोर टू डोर एक्टिविटी।

बैठक में बताया गया कि अभियान के पहले दिन 27 फरवरी को बूथ पर एवं 28–01 मार्च को डोर टू डोर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को बूथ लेवल एक्टिविटी में शामिल करते हुए बूथ पर इसके लिए सभी संबंधित विभाग जरूरी कार्यों का ससमय निष्पादन करें।समीक्षा क्रम में आम जनों को अभियान की तिथि, बूथ की जानकारी देने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराने का उपायुक्त ने सभी बीडीओ/सीओ एवं एमओआइसी को निर्देश दिया। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कर्मियों/जल सहियाओं को अभियान के संबंध में अवगत कराने एवं अपने – अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने को कहा।

कितने बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

अभियान के तहत लगभग 263763 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उपायुक्त ने कोविड - 19 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन भी सुनिश्चित करने को कहा । बूथ के बाहर बैनर – पोस्टर आदि लगाएं। अभियान से पूर्व माइकिंग को पूरे क्षेत्र में कराने का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...