हर्षोल्लास के साथ होली मनाने का लिया गया निर्णय।
।
चतरा। प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना परिसर मे रविवार को होली मिलन सह शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव,अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी तथा पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन ने संयुक्त रूप से किया।संचालन पब्लिक राहत कमिटी के अध्यक्ष मिस्टर आलम अशरफी ने किया।बैठक मे उपस्थित सभी लोगो ने रंगो एवं गुलालो के पर्व होली को पारंपरिक भाइचारे एवं सौहार्दपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया।सबे बरात को भी हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।बैठक मे सामाजिक सौहार्द के वातावरण को हर हाल मे बरकरार रखने ,असमाजिक तत्वों ,हुडदंगियो तथा नशा के कारोबारियो एवं नशेडियों पर पैनी नजर रखने की बात कही गई।अश्लील संगीत पर भी अंकुश लगाने की बात कही गई।फेक तथा सांप्रदायिक सदभाव को बिगाडने वाले मैसेज को ग्रुपो मे वायरल होने पर संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन पर कारवाई करने,बाइको के रफ्तार पर रोक लगाने, केमिकल मिले हुए रंग का प्रयोग नही करने, अश्लीलता पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया।संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने कहा कि होली पर अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास के लाभुको को घर आने पर लाभुक द्वारा आवास निर्माण का कार्य शुरु करने का भी निर्देश दिया।किसी भी प्रकार के अशांति तथा अप्रिय घटना होने की स्थिति मे इसकी सूचना निर्वाचित जनप्रतिनिधियों तथा पुलिस प्रशासन को देने की बात कही गई।उंचाई वाले मटका फोडने पर प्रतिबंध रहेगा तथा औधें मुंह वाले मटका फोडने का निर्देश दिया गया।बैठक को थाना प्रभारी विनोद कुमार,पूर्व जिला परिसद सदस्य संतोष सिंह,आजो खान,मुखिया सुल्ताना खातुन,सरिता देवी,उमेश रविदास,रोहित यादव,हिफ्जूर्रहमान,आफताब आलम,सन्मुख यादव,सीता यादव,अजीत पांडेय,युवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोतीलाल पासवान,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रकीबुल इमाम,निर्मल राम,बसंत पासवान,फिरोज आलम,सलाउद्दीन खान तथा साहेब यादव,प्रमिल कुमार तथा आनंदी साव सहित अन्य लोगो ने भी संबोधित किया।