शांति व सौहार्द तरीके से मनेगी होली व सबेबरात - एसडीपीओ
सिमरिया ।होली व सबेबरात त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। यह बैठक थाना प्रांगण में की गयी। जिसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बुद्दिजीवी व समाजसेवी तथा सभी पार्टी के राजनीतिक दल व जन प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम का अध्यक्षता अंचला धिकारी छुटेश्वर दास ने किया । वहीं संचालन थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने किया। बैठक में सर्वप्रथम दिवंगत पत्रकार शशिभूषण सिंह के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। वहीं सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि 18 मार्च को होली व सबेबरात त्योहार है।जिसे दोनों त्योहार को शांति व्यवस्था के साथ सम्पन्न करना हम सभी क्षेत्रवासियों का जिम्मेवारी व कर्तव्य है। एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि सभी वाट्सएप्प ग्रुप के एडमीनों को आगाह किया जाता है कि वाट्सएप्प ग्रुप में आपत्तिजनक टिका टिपणी व भड़काऊ मैसेज ना करें अन्यथा सबंधीत एडमिन पर कार्रवाई किया जाएगा।वहीं थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि त्योहार को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने की जिम्मेवारी सभी पंचायत के मुखिया व जनप्रतिनिधियों का जिम्मेवारी है। वैसे सिमरिया पुलिस सभी जगहों पर शांति व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहेगी। चप्पे चप्पे सिमरिया पुलिस की निगरानी रहेगी ।वही शराब बिक्री पर प्रतिबंद रहेगा। साथ हीं डीजे साउंड पर अश्लील व भड़काऊ गाना बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। किसी भी व्यक्ति को भड़काऊ गाना व शराब के नशे में आपत्तिजनक भाषा व टिका टिपणी करने वालों को चिन्हित कर मामला दर्ज कर कांनूनी कार्रवाई किया जाएगा। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीतू सिंह, जीप सदस्य जयप्रकाश सिंह, पूर्व जीप उपाध्यक्ष देवनन्दन साहू, शिला पिकेट के थाना प्रभारी शुशील टुड्डू, एसआई विनय कुमार, महेंद्र कुमार, जय कुमार सिंह,मो अख्तर, मो शलिम अख्तर, उस्मान अंसारी, आलोक रंजन, सुबोध पांडेय,गयानाथपांडेय, गोपाल महतो, मनोरंजन महाजन, उप प्रमुख ललिता देवी, शारदा देवी, मुखिया सारो देवी, करम साहू, सुधिर सिंह, नेमधारी महतो, गुड्डू आलम, अमित कुमार, बालकिशुन तुरी, मोबिन अंसारी के अलावे सैकडों लोग शामिल थे।