महिला की गोली मारकर हत्या, पति पर हत्या की आशंका



गिद्धौर(चतरा):-
 हथियार का फाइल फोटो
हथियार का फाइल फोटो
गिद्धौर थाना क्षेत्र के बाय गांव निवासी स्व. चंदर राम के 40 वर्षीय पुत्री कौशल्या देवी की गोली मारकर हत्या रविवार के अहले सुबह कर दी गई। कौशल्या को गोली घर की खिड़की से उसके सिर में मारी गई। बताया जाता है कि कौशल्या अपने मायके के एक छोटे से मकान में सोई हुई थी। इसकी सूचना थाना को दी गई और आनन-फानन में घायल कौशल्या को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से हजारीबाग ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए हैं। वहीं कौशल्या के बड़े पुत्र पिंटू रविदास ने अपने पिता सहादेव राम पर मां को गोली मारकर हत्या करने आरोप लगा रहा है। बताया जाता है कि आपसी विवाद के कारण कौशल्या अपने दो पुत्रों के साथ गिद्धौर थाना क्षेत्र के बाय स्थित मायके में रह रही थी। कई बार पति ले जाने के लिए भी आया, परंतु आपसी विवाद के कारण वह ससुराल जाना नहीं चाहती थी। इस बात को लेकर मृतका का पति सहदेव राम करीब 10 दिन पूर्व जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस संबंध में कौशल्या ने स्थानीय थाना में पति के विरुद्ध जान से मारने की धमकी व सुरक्षा को लेकर आवेदन भी दिया था। परिजनों के अनुसार मृतक की शादी लगभग 18 वर्ष पूर्व बिहार के मुंगेर जिले के मधुपुरा गांव में हुआ था। लगभग 8 वर्ष से अपने मायके में ही रह रही थी। पति बिहार पुलिस का जवान था। पत्नी के मायके आने के बाद उसने पुलिस की नौकरी से वीआरएस ले लिया था। गोली लगने से छोटा बेटा भी घायल हो गया। गोली उसके हाथ को छू कर निकल गयी। मालूम हो कि कौशल्या के छोटे भाई कन्हाई रविदास पर भी 2012 में हमला हुआ था। पुलिस ने मामले की उद्भेदन में जुटी है।


टीएसपीसी के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, वर्दी, पर्चा, मोबाइल बरामद


चतराः पुलिस ने तृतीय संगठन प्रस्तुत कमेटी (टीएसपीसी) उग्रवादियों द्वारा बड़ी घटना को
नक्सली का फाइल फोटो
नक्सली का फाइल फोटो
अंजाम देने के रणनीति को विफल कर दिया। पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में जिले के सिमरिया व कुंदा आदि थाना क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो जोड़ी वर्दी, तीन मोबाइल व ढेर सारा नक्शली पर्चा जब्त किया गया। एसपी अखिलेश बी वारियर को मिले गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई। एएसपी अभियान निगम प्रसाद ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में पत्रकारों को बताया कि सिमरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के देल्हो घाटी पर छापेमारी कर आलम व जौहार टीएसपीसी के उग्रावादी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के क्रम में दोनों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि देल्हो घाटी में दिसंबर और जनवरी महीना में कोयला ट्रक जलाने की घटना को दोनो ने ही अंजाम दिया था। बताया कि ट्रकों में आग इसलिए लगाई गई थी कि एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधन आरके सिंह से पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए दोनों ट्रकों में आग लगाई गई थी। एएसपी ने बताया कि उनकी निशानदेही पर इसी थाना क्षेत्र के लोबगा गांव से पिंटू गंझू नामक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया। उसके घर से दो जोड़ी वर्दी, दो मोबाइल, ढेर सारा पर्ची और एक स्कूटी बरामद किया गया है। दूसरी ओर सीआरपीएफ के सहयोग से कुंदा थाना क्षेत्र से विनोद गंझू तथा टुनटुन गंझू नामक उग्रवादी कि गिरफ्तारी हुई है। पुलिस दोनो के पास से ढेर सारा पर्चा बरामद किया है। ज्ञात हो कि पिछले दो महीनों के अंदर चतरा पुलिस ने टीएसपीसी के करीब एक दर्जन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफल रही है। गिरफ्तार उग्रवादियों में एरिया कमांडर एवं हार्ड कोर के उग्रवादी शामिल हैं।


आनंद आईएस एकेडमी में जाकर अपना बेहतर भविष्य बनावे

शहर में पर्चा फ़ेंक टीएसपीस ने फैलाया दहशत,

शहर में फेंका गया टीएसपीस नक्सली संगठन का पर्चा
शहर में फेंका गया टीएसपीस नक्सली संगठन का पर्चा




चतरा:-प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) ने चतरा शहर में पर्चे फेंके हैं। इसमें संगठन के नाम पर अवैध उगाही और पुलिस की मुखबिरी करने वालों को चेताया है।


कहा है कि अवैध वसूली में संलिप्त पुलिस हत्यारों, लुटेरों व दुष्कर्मियों का समर्थन करती है। संगठन विरोधी कार्यों में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर जन अदालत में सजा देने की धमकी दी गई है, जिससे लोगों में दहशत है। पुलिस ने पर्चे बरामद किए हैं। शहर के पनसलवा, पेट्रोल पंप व मेन रोड के अलावे अन्य इलाकों में पर्चे फेंकें गए हैं। हालाँकि पर्चा कम्प्यूटर से निकाला हुआ है ,जबकि किसी भी नक्सली संगठन के द्वारा पोस्टर बाजी में संबंधित संगठन का लेटर पेड़ में रहता है, जिससे अपराधी किस्म के लोगो के ऊपर अंदाजा लगाया जा रहा है।इस संबंध में चतरा एसपी अखिलेश वि वारियर ने बताया कि कुछ पर्चा बरामद हुआ है पूरे मामले की तहकीकात किया जा रहा है।पर्चा अपराधी व उग्रवादी के द्वारा फेंका गया है, पूरे मामले की जांच होने के बाद ही खुलासा किया जाएगा।पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

बीईओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण



चतरा:-मयूरहंड प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने बुधवार को प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय में चल रहे शिक्षण कार्य को देख संतुष्ट हुए। उन्होंने सभी शिक्षकों को स्वच्छता अभियान के तहत जुड़ने के साथ-साथ विद्यालय को आकर्षण रूप देने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षकों से छात्र-छात्राओं को ज्ञानसेतु के आधार पर शिक्षा देने की बात कही। मौके पर शिक्षक विकास सिंह, हेना कुमारी, महेंद्र रजक, जितेंद्र रजक सहित अन्य उपस्थित थे।

सांसद ने प्रताप हिंदी पुस्तकालय प्रतापपुर को पुस्तक उपलब्ध करवाया*

 प्रतापपुर(चतरा): चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह के सौजन्य से प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय का एकमात्र प्रताप हिंदी पुस्तकालय में मंगलवार को लगभग ₹50000 की   काफी उपयोगी  पुस्तकें  उपलब्ध करवाया गया । 
इस पुस्तकालय को पुस्तक उपलब्ध कराए जाने से पुस्तकालय के पुनरुद्धार होने की आशा यहां के लोगों में फिर से एक बार जगी है।
बताते चलें कि यह प्रताप हिंदी पुस्तकालय सन 1933 का स्थापित है। कुछ वर्ष पूर्व तक प्रताप पुस्तकालय यहां बुद्धिजीवी वर्ग छात्रों के लिए काफी मददगार साबित होता रहा लेकिन कालांतर में रखरखाव के अभाव में पुस्तकालय की दयनीय स्थिति हो गई।
लेकिन चतरा पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी के द्वारा भवन दिए जाने के बाद से पुस्तकालय फिर से खुद को पुनर्स्थापित होने का इंतजार कर रहा था। तभी सांसद प्रतिनिधि रणविजय गिरी के द्वारा इस पुस्तकालय की ओर सांसद  सुनील सिंह का ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बाद उन्होंने इस बात को गंभीरता से लिया और प्रताप हिंदी पुस्तकालय को ₹50000 की किताब उपलब्ध करायी
*विभिन्न संसाधनों के अभाव से जूझ रहा है प्रताप हिंदी पुस्तकालय*
78 वर्ष पुराना प्रताप हिंदी पुस्तकालय वर्तमान समय में कई संसाधनों का अभाव से जूझ रहा है।

इस पुस्तकालय में पाठकों को बैठने पढने.के लिए ना.तो बेंच डेस्क कुर्सी है, और ना इंन महंगी किताबों को रखने के लिए बुक्शेल्फ या कोई अलमीरा की व्यवस्था है। ऐसे में यह किताबे कितने दिन तक सुरक्षित रहेगी यह  भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है।
हालाकि सांसद प्रतिनिधि रणविजय गिरी से पूछे जाने पर उन्होंने  बताया कि धरोहर के रूप में ,इतने पुराने पुस्तकालय को हर हाल में पुनः स्थापित किया जाएगा इसके लिए जिन संसाधनों का भी अभाव यहां है उन संसाधनों को उपलब्ध कराने के लिए माननीय सांसद महोदय से मैं आग्रह करूंगा और  अन्य जरूरत की सामग्रियां एवम्  संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगा।सांसद के इस पहल से प्रतापपुर के लोगो में ख़ुशी है। 

एसपी से मिलेंगे मुहल्ले के लोग,हथियार के बल पर जुलूस मुहल्ले में लाने का आरोप,3 दिन बाद भी नही हुआ कार्रवाई



चतरा:-मुहल्ले में हथियार के बल पर बाजबरन जुलूस ले कर जाने से आक्रोशित मुहल्ले वासियों ने एसपी से मिलकर करवाई करने की गुहार लगाएंगे।इस संबंध में मुहल्ले के लोगो का कहना है कि मोहर्रम का जुलूस बिड़ मुहल्ला से कभी नहीं जाता था, लेकिन इस वर्ष अंसार नगर निवासी मो.शाहिद, मो.तौफीक, मो.फ़ुजैल,मो.मौलाना,मो.जाहिद हथियार के बल पर जुलूस को बिण्ड मुहल्ला से गुजर रहे थे, लेकिन मुहल्ले वासियों के द्वारा एसडीपीओ व थाना प्रभारी को दुरभाष पर घटना की जानकारी दिया गया।उसके बाद लिखित शिकायत स्थानीय थाना में दिया गया, लेकिन 24 सितंबर तक किसी के खिलाफ कोई करवाई नहीं किया गया था।इसी के विरोध में मुहल्ला के लोग एसपी से मुलाकात कर घटना से अवगत कराने की बात कहे।ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई नही होने से कभी  भी समाज की आपसी सौहार्द बिगड़ सकता है।

राजद नेता ने किया 10 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

 फोटो टूर्नामेट के शुभारंभ समारोह में उपस्थित अतिथि व अन्य

फोटो टूर्नामेट के शुभारंभ समारोह में उपस्थित अतिथि व अन्य


चतरा/पत्थलगडाः समाज सेवी सह राजद नेता एवं लोकसभा के संभावीत प्रत्यशी सुभाष प्रसाद यादव के सौजन्य से पथलगड़ा प्रखंड के मेराल पंचायत अंतर्गत ग्राम खैरा में आयोजित 10 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन राजद नेता कृष्णा प्रसाद यादव ने किक मार कर की। इस अवसर पर उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि नौवजवनो में प्रतिभा की कोई कमी नही है, सिर्फ उचित सुझाव व सथान की जरुरत है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बच्चों की प्रतिभा को निखरती है परंतु प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण खिलाड़ियों को प्रोत्शाहन नही मिल पा रही थी। परंतु समाज सेवी सुभाष प्रसाद यादव जिले के सभी प्रखंडों में खिलाड़ियों को उत्साह भरने के उद्देश्य से अपने निजी खर्चो से फुटबॉल टुर्नामेंट आयोजित करवा रहे हैं। मौके पर राजद नेता कंचन यादव, मेराल पंचायत मुखिया भारत सिंह भोगता, राजद प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ यादव, अर्जुन रविदास, राजेन्द्र साहू, प्रतापुर के पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र यादव, अर्जुन यादव, रामवृक्ष यादव सहीत भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

अलग-अलग दो घटना में पानी में डूबने से तीन की मौत





मयूरहंड/इटखोरी : -जिले के मयूरहंड व इटखोरी प्रखंड में शनिवार व रविवार को तालाब में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। मयूरहंड के महुवरी गांव निवासी छोटन भुइंया की मौत शनिवार की शाम महानंदा तालाब में डूबने से हुई जबकि इटखोरी के गुल्ली के पारगढ़ा मोहल्ले के एक तालाब में रविवार दोपहर डूबने से हुलास यादव की पत्नी जलेश्वरी देवी (50) तथा उसकी नतनी खुशबू कुमारी (12) की मौत हो गई।घटना के संबंध में बताया जाता है कि महुवरी गांव का छोटन भुइंया खेत में काम करने के बाद महानंदा तालाब में नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान पैर फिसलने से तालाब में जा गिरा। तालाब में अधिक पानी होने से वो बाहर नहीं निकल पाया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने तालाब में उतर कर डूबे ग्रामीण को निकालने का प्रयास किया। लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता हाथ नहीं लगी। रविवार की सुबह थाना प्रभारी शाकीर खान व समाज सेवी पिंटू सिंह ने चय कला के गोताखोरों को बुलाया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने एनडीआरएफ को घटना की सूचना देते हुए बुलाने का प्रयास किया। लेकिन चय गांव के गोताखोरों ने करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद शव को ढूंढ कर बाहर निकाला। बीडीओ ने मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधक से मुआवजा दिलाने आश्वाशन दिया है। वहीं इटखोरी के पारगढ़ा मोहल्ले जलेश्वरी देवी रविवार की दोपहर को गांव के एक तालाब में कपड़ा धोने गई थी। उसके साथ उसकी नतनी खुशबू कुमारी भी थी। जलेश्वरी कपड़ा धो रही थी उस वक्त उसकी नतनी तालाब में ही स्नान करने लगी। नहाने के दौरान ही वह तालाब के गहरे पानी में डूब गई। नतनी को डूबते देख नानी ने भी उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। लेकिन तैराकी नहीं जानने के कारण नानी भी नतनी के साथ तालाब में डूब गई। ग्रामीणों ने मृत अवस्था में दोनों के शव को तालाब से बाहर निकाला। खुशबू कुमारी के शव को उसके पैतृक गांव चौपारण थाना क्षेत्र के बारहमोरिया गांव भेज दिया गया है। जबकि जलेश्वरी देवी के शव का अंतिम संस्कार गांव में ही करने की तैयारी की जा रही है।

दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, शशि बने अध्यक्ष



टंडवा(चतरा)ः -टंडवा प्रखंड क्षेत्र के गाडिलौंग पंचायत के दुर्गा मंडप प्रांगण में रविवार को दुर्गा पूजा मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया शंकर प्रसाद चैरसिया व संचालन राजेश बरई ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से कमिटी का पुनः गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष शशि चैरसिया, सचिव कौलेश्वर साव, कोषाध्यक्ष सोनू कुमार भुईयां, उपाध्यक्ष पवन कुमार चैरसिया, उप सचिव बीरेंद्र साव, महामंत्री शंकर प्रसाद चैरसिया, महासंरक्षक प्रताप चैरसिया को बनाया गया। वहीं संरक्षक मंडली में राजेश बरई, सुनील कुमार चैरसिया, महेंद्रा यादव, रबिन्द्र दास, रामलखन साव, महेश यादव, कृष्ण कुमार यादव को शामिल किया गया। जबकी संचालन सदस्य के रुप में राजू चैरसिया, सोमदेव चैरसिया, शुभम चैरसिया, ब्रम्भा चैरसिया, विक्की चैरसिया, उपेंद्र यादव, मनोज यादव मनोनित किया गया।बैठक में सभ्ी ने शपथ लिया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धुमधाम से मनाने के साथ दस दिवसीय रामलीला व विजय दशमी के दिन गाडिलौंग पंचायत परिसर में रावण का पुतला दहन किया जाएगा और भव्य मेला का आयोजन भी किया जाएगा। मेले का आयोजन गाडिलौंग पंचायत समिति सदस्य तिलेश्वर साव व समाजसेवी भीम साव के सौजन्य से किया जएगा।

एक गिरफ्तार,गया जेल



चतरा : -सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्माणा गांव निवासी कामेश्वर गंझू उर्फ नरेश गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि कामेश्वर गंझू पर गांव के ही लोगों ने मारपीट कर पैसा छीनने का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को घर से ही गिरफ्तार किया गया।

दुसरो का प्यास बुझाने वाला तलाब खुद प्यासा, करोड़ों खर्च होने पर भी तालाब सूखे

         
चतरा:-जिले के अधिकांश गांवों में मनरेगा व भूमि सरक्षंण के द्वारा लाखो-करोड़ो की लागत से बनाया गया तालाबों में एक बूंद भी पानी नहीं है। क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बने तालाब मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी मवेशियों को है।

महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में वित्तीय वर्ष 2008 से लेकर अब तक जल संरक्षण के नाम पर करोड़ों खर्च होने के बाद भी तालाब सूखे हैं। माह में जलाशयों में पानी नहीं है। मनरेगा शुरू होते ही सबसे पहले जल संरक्षण को दुरूस्त करने के लिए तालाबों के सौंदर्यीकरण का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था। तालाबों की मरम्मत पर करोड़ों पानी की तरह बहा दिए गए। गर्मी में दूसरों की प्यास बुझाने के बजाय तालाब खुद प्यासे हैं।



सदर प्रखंड के सेसांग गांव के टोला मंगरदाह में सुखा तलाब
सदर प्रखंड के सेसांग गांव के टोला मंगरदाह में सुखा तलाब

प्रेम प्रसंग में एक युवक की पीट कर हत्या, एक को किया गंभीर रुप से घायल

प्रेम प्रसंग में एक कि हत्या
मृतक के साथ ग्रामीण

चतरा/पत्थलगडाः प्रेम प्रसंग में जिले के पत्थलगडा थाना क्षेत्र अंर्तगत मारंगा गांव में एक युवक की पीट कर हत्या कर दी गई। वहीं एक अन्य युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। सूत्रों की माने तो मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही जिले के एसपी अखिलेश बी वारियार, एसडीपीओ प्रदीप कश्यप, थाना प्रभारी नवीन रजत घटनास्थल पर पहुंचे। हत्यारों की धरपकड़ के लिए सीआरपीएफ से खोजी कुत्ते भी मंगाये गये हैं। कुत्ता आसपास जाने के बाद एक घर में रूक गया। बताया जाता है कि मरंगा गांव के एक युवती मृतक नावाडीह गांव निवासी महेंद्र दांगी व घायल बेचन दांगी को फोन करके गांव में बुलाई थी। सुबह एक युवक की लाश गांव के किनारे मिली। चरवाहे ने इसकी सूचना गांव वालों को दी। बताया जा रहा है दोनों मित्र थे और शादीशुदा थे। मृतक महेंद्र के दो व बेचन के चार बच्चे थे। शनिवार देर शाम तक पत्थलगडा थाने में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी।

मृतक के आश्रितों को सुभाष प्रसाद यादव के कार्यकर्ताओं ने किया आर्थिक सहयोग

ममृतक के परिजन को पैसा देते कंचन यादव
ममृतक के परिजन को पैसा देते कंचन यादव


   चतरा:-राजद नेता सह चतरा लोकसभा के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के कार्यकर्ताओं ने मृतक रोहित उर्फ मंटू यादव के परिजनों को आर्थिक सहयोग क्या।ज्ञात हो कि कुुन्दा थाना क्षेत्र के बौधडीह पंचायत के ग्राम डोकवा के द्वारिका यादव के पुत्र रोहित उर्फ मंटू यादव की 11हज़ार बोल्ट की तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी ।उनके पिता की माली हालत काफी खराब थी  ,समाजसेवी सुभाष यादव के सौजन्य से उनके कार्यकर्ता एव राजद नेता कंचन यादव ने 5000 हज़ार की आर्थिक सहयोग की गई ।इस मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि कुन्दा  चंद्रिका यादव उर्फ भराठी , पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद यादव ,चर्चित छात्र नेता चंदन यादव, रंजीत सिन्हा ,अजय यादव, फूलचंद भुईया पचन भुईया ,राजद नेता हरदेव यादव ,प्रमोद भुईया ,लालू यादव ,राजेन्द्र यादव ,मधेशर यादव अशोक यादव ,कैलू यादव नरेश यादव समेत अन्य कार्यकर्ता  उपस्थित थे ।

चोरी का मोटरसाइकिल का पार्ट्स बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार


चतरा:- प्रतापपुर पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के मोटरसाईकिल के पार्टस बेचने, इंजन एवं चेचिस नंबर बदलकर मोटर साईकिल बेचने वाला तस्कर को धर दबोचा है। गिरफ्तार युवक बिहार के कोठी थाना क्षेत्र के बीकोपुर गांव निवासी शफरुद्दीन मियां का पुत्र राजू खान है। थाना प्रभारी डोमन रजक ने बताया कि राजू खान झारखंड-बिहार सीमांत पर स्थित घोरीघाट ( सिलदाहा) गांव मे मासूक मियां के घर भाड़े के मकान में गैरेज में चोरी हुए मोटर साईकिल के चेचिस, इंजन एवं पार्टस खोलकर बेचता था। इससे पूर्व एक माह पूर्व प्रतापपुर पुलिस ने गैराज मे छापा मारा था। जिसमे चोरी के दर्जनों मोटर साईकिल बरामद कर इस अवैध गैराज का उद्भेदन किया था। लेकिन आरोपी राजू खान भागने मे सफल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार गुप्त सूचना मिली कि राजू अपने गैरेज में काम कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर तुरंत एक टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।

जंगली हाथियों के डर से सहमे है ग्रामीण

फसल खाते जंगली हाथी
फसल में जंगली हाथी 


    चतरा:-टडवा थाना  क्षेत्र के गांव हुम्बी एवं पोकला उर्फ कसियाडीह गाँव में हाथियों की दस्तक से लोग गुरुवार से सहमे हुए है ।हाथियों के आगमन की सूचना पर टंडवा वन क्षेत्र पदाधिकारी छोटे लाल शाह की टीम गुरुवार देर शाम पोकला उर्फ कसियाडीह पहुंचकर  ढोल बजावकर हाथियो को भगाने का प्रयास किया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल चार हाथी जंगल से भटकर इधर उधर घूम रहे है ।जिससे लोगो का दिन तो किसी तरह कट जाता है परंतु किसी अनहोनी को लेकर रात में लोग चैन की नींद नही सो पा रहे है ।गुरुवार को पोकला के हुसैनी महतो के खेत मे घुसकर हाथी ने धान की फसल को नुकसान पहुंचाया वही कई लोगो के खेत मे प्रवेश कर हाथी ने मकई एवं ईख का भी जम कर स्वाद चखा ।बताया जाता है कि हाथी के दल मे कुल चार हाथी शामिल है ,इन चार हाथियो के झुंड से एक हाथी भटक कर गुरुवार को पोकला गांव पहुंच ओर किसानों के खेतों में घुसकर अपनी भूख मिटाई इस बीच ग्रामीणों का समूह हाथी महाराज  के दृश्य को कैमरे में कैद करने में लगे  रहे ।वही आजसु के उपाध्यक्ष महेश महतो ने बताया कि बढ़ते औधौगिक नगर में जंगलों की कटाई का ही यह परिणाम है कि आज जंगलों में रहने वाले प्राणी लोगो के खेतों में एवं घरों में घुस रहे हैं।फिलहाल टंडवा मे पिछले साल भी हाथियो ने दशतक दी थी जिससे कई घर मकान क्षतिग्रस्त हाथियो द्वारा किया गया था। वही हाथी महाराज के दुबारा दस्तक देने के साथ ही लोगो मे दहशत का माहौल है ।

राजद पार्टी के चतरा लोकसभा के संभावित उम्मीदवार सुभाष प्रसाद यादव ने दिया बधाई

राजद पार्टी के चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने चतरा लोकसभा के जनता को मुहर्रम और करमा पूजा के शुभावसर पर बधाई दिये।

करम डाल की पूजा कर बहनों ने की भाइयों की लंबी उम्र की दुआ

करम डाल की पूजा कर बहनों ने की भाइयों की लंबी उम्र की दुआ
करम की डाल का पूजा करती महिलाएं

चतराः गुरुवार को भाद्र मास शुक्ल पक्ष के एकादशी को मनाये जाने वाले करमा पर्व का चारों ओर उल्लास छाया रहा। करमा पर्व को लेकर गुरुवार को शहर व प्रखंड मुख्यालयों का बाजार गुलजार रहे। पर्व को लेकर शहर के अलावे अविभिन्न प्रखंडों में जगह-जगह अखरा में करम डाली स्थापित की गई। जिसके बाद बहनों ने भाईयों की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना की। इससे पूर्व महिलाएं चैबीस घंटे का निर्जला उपवास रखीं। अखरा में कहीं पाहन तो कहीं पुजारी ने करमा पूजन संपन्न कराया। मौके पर करम-धरम की कथा भी सुनाई गई। पूजन के बाद महिलाएं पूरी रात करम डाल के समीप अखरा में झूमर खेलती रही। जिससे अखरा गुलजार बना रहा। करमा के गीत पर जहां लोग झूमते नजर आए, वहीं बच्चों में इसके प्रति खासा उत्साह देखा गया। स्थानीय कस्तूरबा स्कूल में आयोजित पर्व के बाबत कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने कहा कि करम पर्व का अपना ही महत्व है। पर्व मुख्य रुप से भाई-बहन के अटूट प्रेम व प्राकृतिक संबंध पर केंद्रित है। मान्यता है कि भाई की सुख-समृद्धि के लिए बहन पूजन करती है। भादो माह की प्राकृतिक छटा इस उत्सव का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि आंगन में भादो का कादो भर गया है और यह कादो तभी जमेगा जब आंगना में करम के सामने झूमर खेला जाएगा। पर्व को ले नौ दिन पूर्व जावा की बुआई की जाती है। इसके लिए नदी से बालू लाकर उसमें सात प्रकार के अन्न जिसमें धान, गेहूं, जौ, उरद, मकई एवं कुलथी शामिल है, उसे बोया जाता है। रविवार की सुबह पर्व का समापन होगा। जिसके बाद महिलाएं पारण करेंगी।

मुक्ति कारवां रथ पहुंचा चतरा, चलाया गया जगरुक्ता अभियान, वक्ताओं ने कहा मिलकर लें बाल दुव्र्यापार के अभिशाप को मिटाने का संकल्प

मुक्ति कारवां रथ पहुंचा चतरा, चलाया गया जगरुक्ता अभियान, वक्ताओं ने कहा मिलकर लें बाल दुव्र्यापार के अभिशाप को मिटाने का संकल्प
कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि


चतराः -नोबेल शांति पुरस्कार से सममानित बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा संचालीत मुक्ति कारवां रथ भारत जोड़ो अभियान के तहत गुरुवार को चतरा पहुंचा। उक्त अभियान में शामिल मुक्ति कारवां के लोग प्रदेश संयोजक सत्रुधन ओझा के नेतृत्व में सदर प्रखंड के पकरीया में संचालीत कस्तुरबा गांधी बालिका आवासिय विद्यालय पहुंचे। जहां बतौर मुख्य अतिथि डीडीसी एमएम लाल व विशिष्ट अतिथि डालसा के सचिव डाॅ. चंदन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन डीसीपीओ अरुणा प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन जिला श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बाल दुव्र्यापार के अभिशाप को मिटाने का संकल्प मिलकर लेने की अपील की। इस दौरान बताया गया कि मुक्ति कारवां एक सचल दस्ता है, जो गांव-गांव घूमकर बाल दुव्र्यापार (ट्रेफिकिंग), बाल मजदूरी व यौन शोषण जैसी बुराईयों के खिलाफ जन जागरुक्ता फैलाने का काम करता है। वक्ताओं ने आगे कहा कि मुक्ति कारवां 1997 से शुरु होकर बाल दुव्र्यापार बहुल राज्यों में भ्रमण करते हुए अबतक 4 लाख किलोमीटर की यात्रा तय कर लाखों लोगों को बाल दुव्र्यापार के खिलाफ जागरुक कर चुका है। इसके उपरांत मुख्य डाक घर के पास व न्यू बस स्टेंड के समीप नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बाल व मानव तस्करी व बाल मजदुरी आदि एक अपराध पर जानकारी दी गई। साथ हीं इसे रोकने को लेकर उपस्थित लोगों को सपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में मुक्ति कारवां के प्रदेश सदस्य शांति किंडो, अर्जुन कुमार, राजा दुबे, आलोक उपाध्याय, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष संध्या प्रधान, सदस्य धनंजय तिवारी, श्वेता जयसवाल, वार्डेन सोनी कुमारी के अलावे कार्यक्रम के नोडल एनजीओ आर्दश पथ के प्रतिनिधि, मिन्हाजुल हक्क, चेतना भारती के शिवरतन यादव सहीत अन्य उपस्थित थे।
नोटः-फोटो कार्यक्रम में शामिल अतिथि व अन्य

भगत सिंह दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने मंजीत सिंह

भगत सिंह दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने मंजीत सिंह
भगत सिंह दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष  मंजीत सिंह का फाइल फोटो


चतरा : -सदर प्रखंड के खरीक गांव में गुरुवार को भगत सिंह दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विनय कुमार सिंह ने की। बैठक में पूजा के सफल संचालन को लेकर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मंजीत सिंह को अध्यक्ष, राहुल सिह को उपाध्यक्ष, राजमोहन सिह को कोषाध्यक्ष एवं कुणाल ¨सह को सचिव मनोनीत किया गया। बैठक में राहुल ¨सह, सुरेंद्र ¨सह, सतीश ¨सह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...