* *प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत जोरी में 70 महिलाओं को दिया गया मुफ्त गैस कनेक्शन*

* *प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत जोरी में 70 महिलाओं को दिया गया मुफ्त गैस कनेक्शन*
 
*चतरा/हंटरगंज*


हटरगंज प्रखंड के वशिष्ट नगर जोरी में स्थित साईं ईंधन गैस एजेंसी के माध्यम से आज बुधवार को प्रखंड  बीस सूत्री अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के हाथों एक समारोह  आयोजन कर 70 महिलाओं को मुफ्त गैस वितरण किया गया ।यह गैस प्रधानमंत्री उज्वल योजना के तहत वितरण किया गया है।
इस मौके पर गैस वितरण समारोह में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री उज्जवल योजना का मंशा है कि महिलाओं को रसोई में काम करने से अब कोई जानलेवा बिमारी न हो और अब हाथ में भी कालिख न लगे ।उन्होंने ये भी कहा कि अंधकार से उजाले में लाना प्रधानमंत्री का सोच है। जिस से महिलाओं को जंगल जा कर गोबर,गोइठा औऱ लकड़ी लाना न पड़े घर की काम काजी महिला इज्जत व आबरू से घर में ही रह कर परिवार का बेहतर देख भाल कर सके। जिस से जीवन सुखमय व सुखदय हो ।जंगल से लकड़ी लाने की परिशनियों से सरकार आप लोगों को निजात दिलाना चाह रही है ।इस से पर्यावरण को भी नुकसान से बचाया जा सकता है ।औऱ महिलाओं को खाना बनाने में काफी आराम होगा और जल्दी भी खाना तैयार हो जाएगा जिस से घरेलू काम का जल्दी निबटारा कर आराम भी कर सकेंगी ।

एंबुलेंस चालक पर महिला मरीज ने लगाया मारपीट का आरोप

एंबुलेंस चालक पर महिला मरीज ने लगाया मारपीट का आरोप

चतरा/सिमरिया सन्मार्ग संवाददाता। बुधवार को सिमरिया रेफरल अस्पताल इलाज कराने पहुंची महिला मरीज बानासाड़ी निवासी  मसोमात रूबी देवी ने एंबुलेंस चालक संजीत कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला ने थाने में चालक के विरुद्ध कारवाई के लिए लिखित आवेदन दी है। इधर प्रखंड के एकल नारी संगठन की महिलाओं ने सिमरिया थाना पहुंचकर आरोपी को अविलंब गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़िता के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार एंबुलेंस चालक उसके पति वीरेंद्र यादव को साथ में लेकर हजारीबाग जा रहा था इस क्रम में पीड़िता के पति को सड़क दुर्घटना में रास्ते में ही मौत हो गई थी। इस बाबत पूछने पर वह आक्रोशित हो उठा और अपने परिजनों को बुला कर मारपीट करने लगा। इधर एंबुलेंस चालक ने भी सिमरिया थाना में आवेदन देकर कहा है कि मसोमात रूबी देवी और उसके परिजनों ने मेरे साथ बेवजह मारपीट की है। पुलिस प्रशासन मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

नोटबन्दी और जीएसटी के विरोध में विपक्षी पार्टियों दिया धरना, कहा सरकार लोगों में भ्रम फेलाने का काम कर रही है

नोटबन्दी और जीएसटी के विरोध में विपक्षी पार्टियों दिया धरना, कहा सरकार लोगों में भ्रम फेलाने का काम कर रही है

चतरा सन्मार्ग संवाददाता। 08 नवंबर को राजद, कांग्रेस, झामुमो और झाविमो द्वारा संयुक्त रुप से नोट बंदी व जीएसटी के विरोध में काला दिवस मनाते हुए समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरना कार्यक्रम में उपरोक्त दलों के नेताओं के द्वारा काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सलीम गोल्डन मंच का संचालन अरुण यादव ने किया। कार्यक्रम में झाविमो नेत्री नीलम देवी, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, झाविमो जिला अध्यक्ष तिलेश्वर पासवान, झामुमो जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति, इंटक कांग्रेस जिला अध्यक्ष साबिर हुसैन, अधिवक्ता मों जयाउद्दीन, राजद महिला जिलाध्यक्ष रेशमी देवी, पूर्व जिप सदस्य यशोदा देवी आदि ने कहा कि देश के पीएम झुठ बोलकर लोगों में भ्रम फेलाने का काम कर रही है। बगैर तैयारी के नोट बंदी व जीएसटी लागुकर सरकार ने देश वासियों को बहुत बड़ी समस्या में डाल दिया है। सरकार को आम लोगों के समस्याओं से कोई लेना देना नही है। जबकी गलत नीतियों के विरोध करने वालों को सरकार में शामिल पार्टी के नेता व मंत्री दिश का विकास नही होने देने का आरोप लगाते हैं। धरना कार्यक्रम में नसरुदीन अंसारी, अब्बास आलम, रशीद अंसारी, चन्द्रिका यादव, कपिल पासवान, शैलेन्द्र सिंह, बालेश्वर यादव, प्रभु यादव, अशोक दांगी, अब्दुल्लाह अंसारी, हारुन रशीद, बौद्ध यादव, सलाहुद्दीन खान, बसंत पासवान, शिवशंकर सिंह, रामजी पासवान, मनोहर यादव, मो. फारूक, मो. प्रवेज, रिंकू खान, चंद्रपाल पाठक सहित उपरोक्त पार्टियों के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित नेता व कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसी तरह से आगामी विस का चुनाव राज्य में हम सभी महा गठबंधन के साथ लड़ेंगे।

ऐतेहासीक होगा राष्ट्र शक्ति सम्मेलनः नित्यानंद

ऐतेहासीक होगा राष्ट्र शक्ति सम्मेलनः नित्यानंद

सिमरिया(चतरा) सन्मार्ग संवाददाता। राष्ट्र शक्ति सम्मेलन की तैयारी जिले में व्यापक स्तर पर आयोजन समिति के अलावे आरएसएस व वनवासी कल्यान केंद्र से जुडे लोगों के द्वारा की जा रही है। बुधवार को कर्याक्रम के प्रचार- प्रसार को लेकर सिमरिया अनुमंडल पहुंचे संचालन समिति के संयोजक सह आरएसएस के पूर्व विभाग कार्यवाहक नित्यानंद उपाध्याय व वनवासी कल्याण केंद्र के प्रांतीय समिति सदस्य तथा कार्यक्रम के सह संयोजक अरुण केसरी ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को सम्मेलन के तैयारियों से संबंधित जानकारी दी। समिति के संयोजक श्री उपाध्याय ने कहा कि जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम चतरा में 12 नवंबर को राष्ट्र शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा, कार्यक्रम में पूरे चतरा जिले से हिंदू संस्कृति को मानने वाले लोग जुटेंगे तथा यह संदेश देंगे कि हम सब एक हैं तथा राष्ट्र विरोधी शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम सब संगठित हैं। इस कार्यक्रम में पूरे जिले से पहुंचे सांस्कृतिक दल के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा तथा इसमें सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। समिति के दोनो पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम अलग-अलग तिथियों में पूरे देश के 300 जिलों में होगा। चतरा में आयोजित सम्मेलन के मुख्य वक्ता पूज्य संत महामंडलेश्वर योगी यतिंद्रानंद महाराज उत्तराखंड हरिद्वार से पधारेंगे। इनके अलावे अजय कुमार सिंह राष्ट्रीय सह संयोजक जनजातीय हित रक्षा समिति व देव चरण उरांव प्रांतीय जनजातीय संपर्क प्रमुख सम्मेलन में पहुंचेगे। मौके पर सिद्धेश्वर सिंह, विहिप के जिलाध्यक्ष राम लखन सिंह, समाजसेवी ओम प्रकाश वर्मा, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष मदन मोहन सिंह, बजरंग दल सिमरिया प्रखंड के संयोजक संतोष कुमार राम सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

बिजली कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली ,देखे वीडियो,बिजिली विभाग सुधरे नही तो होगी आंदोलन:-लाडला खान

अवैध पैसे की बात कहते ग्रामीण
n: left;" trbidi="on">
भाजपा नेता लाडला खान
बिजली बिल नही मिलने से दहशत में है गरीब लोग बिजली विभाग सुधरे नही तो किया जायेगा आंदोलन:-लाडला खान चतरा:-शहर के गरीब वा अन्य लोगों को बिजली विभाग के द्वारा पिछले दो महीनों से बिजली बिल नहीं दिया जा रहा है ,जिसके कारण गरीबों को भय सता रहा है कि कहीं लंबे समय के बाद मोटी रकम के रूप में बिजली बिल आ नहीं जाए ।जिसके कारण गरीबों में चिंता का विषय बना हुआ है ।इस संबंध में भाजपा नेता Laadla खान ने बिजली विभाग के अधिकारियों को समय पर बिजली बिल लोगों को देने की मांग किए हैं ।लाडला खान का कहना है कि गरीबों को एक बार मोटी रकम जमा करने में दिक्कत होती है ,जिसके कारण एक बार मोटी रक्कम बिल के रूप में जमा नहीं कर पाते हैं और कर्ज से दबते चले जाते हैं। उन्होंने गरीबों का स्थिति का ख्याल रखते हुए समय पर बिजली बिल पहुंचाने की बात कहा है । इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि अटल योजना के द्वारा सरकार के द्वारा निशुल्क बिजली कनेक्शन देने का प्रावधान है ,लेकिन कनेक्शन देने के नाम पर अवैध रूप से उपभोक्ताओं से पैसे की वसूली क्या जा रहा है ।उन्होंने बताया कि कुंदा थाना क्षेत्र के कोडहास गांव निवासी सेराज गंझू से पैसा कनेक्शन देने के नाम पर लिया गया है ।ऐसी कई घटना की जानकारी हो चुकी है ,उन्होंने बिजली विभाग को सुधारने की अंतिम मौका देने की बात कहा है ।ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन करने की भी बात एम न्यूज़ 13 के साथ बात-चीत में बताया है।

सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


चतरा/हंटरगंज:हंटरगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग 99 स्थित
पानी टंकी के पास बालू लदे ट्रक ने छात्रा को कुचला!घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत!सड़क दुर्घटना में हुईं इंटर की छात्रा ट्विंकल कुमारी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम! कर रहे हैं कार्यवाई और मुआवजे की मांग! एस डी पी ओ ज्ञान रंजन ,एस डी ओ मुमताज अली अहमद घटना स्थल पर पहुचे!

मुखिया ने किया पीएम आवास की निरीक्षण


कई पीएम आवास पूर्ण, गृह प्रवेश की तैयारी प्रतापपुर/चतरा:-प्रखण्ड मे कई पीएम आवास पूर्ण हो गए है, आवास मे रंगाई पोताई कर गृह प्रवेश की तैयारी की जा रही है । सोमवार को भरही मुखिया सुलताना खातुन और उसके लव लश्कर की टीम ने भरही पंचायत मे बनाए जा रहे पीएम आवास का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान कई आवास पूर्ण पाए गए है, और आगामी 15 नवंबर को गृह प्रवेश की तैयारी मे लगे है । तथा कई आवास की ढलाई कार्य भी पुरा कर 15 नवंबर तक पलास्तर तथा रंगाई का भी लगभग पुरा कर दिया जाएगा तथा इन आवासो का भी गृह प्रवेश भी कर दिए जाएगे । इस संबंध मे मुखिया सुलताना खातुन ने कही कि बीडीओ बिजयेन्द्र कुमार, पीएम आवास के समन्वयक संजय ठाकुर, पंचायत के सचिव, रोजगार सेवक तथा अन्य कई लोगो के कठोर परिश्रम, और सहभागिता के कारण पंचायत मे कई पीएम आवास मे गृह प्रवेश की तैयारी की जा रही है । बीडीओ सहित कई कर्मी बराबर पंचायत का दौरा कर आवास को पूर्ण कराने का प्रयास किया है । जिसके परिणामस्वरूप निश्चित दिन को गृह प्रवेश होने की संभावना है ।

एकल विद्यालय ने निकाला प्रभात फेरी


एकल विद्यालय ने निकाला प्रभात फेरी
प्रतापपुर/चतरा:-एकल विद्यालय के तरफ से सात दिवसीय प्रशिक्षण के बाद सोमवार को प्रभात फेरी निकाला गया. इस प्रभात फेरी हन्टरगंज, कुन्दा एंव प्रतापपुर के सैकड़ो छात्र/छात्राए शामिल हुए. इस प्रभात फेरी लोगो को जागरूकता, नशा मुक्त, अपना अधिकार एंव लोगो को शिक्षित करने के नारे लगाए गए . तथा सात दिनों तक चले प्रशिक्षण को मुखिया के अध्यक्षता मे समापंन कर दिया गया. इस प्रभात फेरी मे अभियान प्रमुख लालू यादव, सत्संग साधक नित्यानंद जी, इन्द्रदेव यादव, प्रखंड बिहीप अध्यक्ष इन्द्रजीत कुमार, बजरंग दल संयोजक ऋषि कुमार, मनोज यादव, सुरेन्द्र भारती समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

*टीवीएस मोटरसाईकिल शो रूम का उद्घाटन* प्रतापपुर (चतरा) :-चहक अॉटो के टीवीएस मोटरसाईकिल शो रूम का उद्घाटन शनिवार को प्रतापपुर प्रमुख प्रतिनिधि कपिल पासवान ने फीता काटकर किया।मौके पर बौध यादव, सत्येंद्र पासवान, सन्मुख यादव, नागेन्द्र यादव, भोला शौण्डीक, मुंद्रीका यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे । मालूम हो कि टीवीएस मोटरसाईकिल का प्रतापपुर में यह पहला शो रूम है। शो रूम के संचालक बिनोद कुमार माथुर हैं।

प्रतापपुर भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आगामी 7 नवंबर को आयोजित होगी.


प्रतापपुर भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आगामी 7 नवंबर को आयोजित होगी. चतरा/प्रतापपुर:-प्रखंड के गेरूवा के विवाह मंडप स्थित भवन मे आगामी 7 नवंबर 2017 को भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित किए जाएगे ।इसकी सूचना भाजपा मंडल अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता ने दी ।उन्होने कहा है कि इस मंडल कार्यसमिति की बैठक मे मुख्य अतिथी के रूप मे भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा एव प्रतापपुर मंडल प्रभारी सह जिला महामंत्री सरयू राम उपस्थित रहेगे । मंडल अध्यक्ष ने बैठक मे मंडल के सभी मंडल कार्यसमिति के सदस्य, वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व के सभी मंडल अध्यक्ष एव महामंत्री के अलावे सभी मोर्चा के अध्यक्ष एव महामंत्री की उपस्थिति अनिवार्य होगी ।बैठक पूर्वाहन 11:00 बजे से शुरू की जायेगी.

हाथियों का झुंड ने तीसरे दिन भी भारी उत्पात मचाया, लोग रतजगा कर रहे हैं

हाथियों का झुंड ने तीसरे दिन भी भारी उत्पात मचाया, लोग रतजगा कर रहे हैं चतरा/टंडवा। हाथियों के झुंड ने तीसरे गुरुवार के रात भर
भी भारी उत्पात मचाया है। जिसमे गुरुवार देर रात को थाना क्षेत्र के गोंदा व नवाटांड गांव में जमकर उत्पात मचाया। वही गोंदा निवासी सुरेन्द्र उरांव का मकान ध्वस्त कर दिया एवं नवाटांड के बल्कु उरांव, लालदेव उरांव, देवलाल उरांव का घर ध्वस्त कर दिया। साथ हीं धान को भी नुकसान पहुंचाया। इस घटना के बाद राहम पंचायत मुखिया अक्षयवट पांडेय व जिप सदस्य अनीता देवी ने पीड़ित घरवालों को सरकारी स्तर से मुआवजा देने की मांग की है। घटना के बाद क्षेत्र में हाथियों के आतंक के कारण लोग दहशत में है। रतजगा कर अपने घरों की सुरक्षा करने में लगे हैं। ग्रामीणों को डर है की हाथियों को अगर दूर नही भगाया गया तो रात में दुबारा खतरा बन सकता है। वही चातर निवासी रामदेव उरांव ने बताया कि हाथियों का झुंड फिलहाल देवलगडा जंगल में है। जिसे लोग भागने की कोशिस में लगे है।

निःशुल्क साँस रोग जांच शिविर कल

*निःशुल्क साँस रोग जांच शिविर कल
* चतरा : सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार के द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय निःशुल्क साँस रोग (दमा) जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन गौरक्षणी रोड बालिका उच्च विद्यालय परिसर के नजदीक स्थित क्लिनिक में किया जाएगा। उक्त जानकारी आयोजक डॉ. प्रवीण ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन प्रातः साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर ढाई बजे तक किया जाएगा। जिसमे दमा, सीओपीडी, कफ, खाँसी, सांस लेने में सीटी की आवाज, साँस लेने में तकलीफ, सीने में जकड़न के अलावे सिगरेट, बीड़ी व तंबाकू से होने वाले बीमारियों को ले फेफड़े की निःशुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि मौके पर रोगियों के बीच मुफ्त दवा का भी वितरण किया जाएगा।

प्रखण्ड प्रमुख स्मिता प्रकाश ने की न्यूनतम बैलेंस चार्ज काटने पर रोक लगाने की मॉग

खातेधारीयों ने की न्यूनतम बैलेंस चार्ज काटने पर रोक लगाने की मॉग चतरा/प्रतापपुर:- बैंक खातो मे न्यूनतम बैलेंस की शर्त पुरी नही होने पर देय शुल्क काटने पर रोक लगाने की मॉग प्रखण्ड के खातेधारीयों ने की है ! इसके लिए प्रखण्ड प्रमुख स्मिता प्रकाश ने चतरा उपायुक्त को आवेदन भी दिया है ! आवेदन मे कहा गया है कि ऐसे कई खातेधारी हैं जिनके पास आय के साधन नही है ! आर्थिक तंगी से गुजरते हैं ! वह इन खातों का इस्तेमाल केवल बाहर से कमाकर भेजने वाले बाल - बच्चो के पैसे पर करते हैं ! आर्थिक तंगी की वजह से न्यूनतम बैलेंस को ये लोग नही बचा पाते हैं ! ऐसे मे उन्हें न्यूनतम बैलेंस के लिए बाध्य करना उचित नही है ! आवेदन मे अब तक इस तरह की वसुली की गई रकम को वापस करने की भी मॉग की गई है ! इस सम्बन्ध मे एलडीएम चतरा से बात की तो उन्होने बताया कि अगर चेकबुक है तो न्यूनतम बैलेंस पॉच सौ रूपये रहना अनिवार्य है ! अन्यथा दो सौ रूपये बैलेंस चार्ज लगेंगे !

छठ पूजा समिति ने हर्षोल्लास के साथ मूर्ति विसर्जन किया

छठ पूजा समिति ने हर्षोल्लास के साथ मूर्ति विसर्जन किया मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा होने के बाबजूद भी रात को मूर्ति विसर्जन किया गया चतरा/प्रतापपुर:-प्रखंड मुख्यालय मे शनिवार को संध्या में हर्षोल्लास के साथ भगवान भाष्कर की मूर्ति विसर्जन किया गया । छठ पूजा समिति के सदस्यो एव ग्रामिणो ने भगवान भास्कर की प्रतिमा को छठ घाट से होते हुए पुरे मुख्यालय का भ्रमण कराते हुए प्रतापपुर डैम मे विसर्जन किया ।इस दौरान छठ पूजा समिति और ग्रामीणो ने बाजे गाजे और नृत्य करते हुए अबीर गुलाल एक दूसरे को उमंग से लगाते हुए प्रतापपुर डैम पहुचे । पूजा समिति ने विसर्जन के दौरान कुछ अनहोनी न हो इसके लिए सुरक्षा को देखते हुए छोटे बच्चो को कडी देखभाल की व्यवस्था की । मालुम हो कि कुछ दिन पूर्व लक्ष्मी पूजा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बच्चे के डुबने से मौत हो गई थी । ऐसी घटना होने के बाबजूद भी मूर्ति विसर्जन पूजा समिति के सदस्यो ने रात मे किया यह एक सोचनीय विषय है ।यदि ऐसी ही बारबार मूर्ति विसर्जन रात मे किया गया तो दूसरी घटना को बुलावा देने के बराबर है ।विसर्जन के मौके पर अध्यक्ष मुकेश कुमार विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, सुनील कुमार, श्रवण कुमार, प्रेम कुमार अग्रवाल, मनोजकुमार, ऋषि, रितेश कुमार, रूपेश कुमार, उमेश विश्वकर्मा, विनय कुमार, सुचित प्रजापति के अलावे दर्जनो लोग शामिल थे ।

कोल वाहन की चपेट में आने से बच्ची की मौत, सड़क जाम

कोल वाहन की चपेट में आने से बच्ची की मौत, सड़क जाम

चतरा । कोल वाहन के चपेट में आने से रविवार को एक छः वर्षीय बच्ची की मौत टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-सिमरिया पथ पर खधैया के समीप हो गई। मृतक बच्ची केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव निवासी बैजनाथ महतो की 6 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी थी। वह खधैया छठ पूजा में अपने मामा प्रभु महतो के घ्आई हुई थी। स्ािानिय लोगों के अनुसार बच्ची सड़क पार कर रही थी, तभी आम्रपाली से कोयला लेकर आ रहे हाईवा ने उसे अपने चपेट में ले लिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सूचना के बाद थाना प्रभारी मदन मोहन सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। प्रंतु ग्रामीणों ने उनकी बात नहीं मानी। उनका कहना था कि मृतिका के परिजनों को पूर्व से निर्धारित मुआवजे की राशि 5 लाख रुपये तथा 7 बजे से 7 बजे तक नोइट्री लगाई जाए तभी जाम हटाया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था।

इटखोरी में भाजपा कार्यसमिति की बैठक आज, तैयारी पूरी

इटखोरी में भाजपा कार्यसमिति की बैठक आज, तैयारी पूरी

चतरा/इटखोरी सन्मार्ग संवाददाता। इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचवटी होटल में सोमवार को भाजपा के जिला कार्यसमिति की बैठक आहुत की गई है। बैठक की तैयारी पुरी कर ली गई है। उक्त जानकारी भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह ने देते हुए बताया कि बैठक में चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक जय प्रकाश सिंह भोक्ता एवं गणेश गंझू समेत पार्टी के कई वरीष्ठ नेता भाग लेंगे। श्री सिंह ने आगे बताया कि बैठक को लेकर पुरे इटखोरी प्रखंड मुख्यालय के चैक चैराहों पर पार्टी झंडा एवं बैनर लगाया गया है। तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए रविवार को इटखेारी में एक बैठक भी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के अध्यक्षता में हुई। जिसमें पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा, निरंजन सिंह, प्रकाश साव, निर्मल सिंह, गोपाल सिंह, थानू साव, शम्भू एवं घनश्याम चौहान औररसिया आदि मौजूद थे।

पुलिस ने दो चोर को किया गिरफ्तार, तीन मोटरसाईकल जब्त

पुलिस ने दो चोर को किया गिरफ्तार, तीन मोटरसाईकल जब्त

चतरा:- मयूरहंड थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी कर दो चोरों को शनिवार को मुर्गी दाना चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के महुगाई गांव में बिते रात सुगना कंपनी का मालवाहक वाहन 162 बैग मुर्गी दाना उतारने पहुंचा। पर मजदुर नही मिलने के कारण गांव स्थित फार्म के पास चालक वहन खडा किए हुए था, की अचानक पांच युवक मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को डरा कर 14 बैग दाना ले भागे। इसके बाद कंपनी के मालिक ने इसकी सूचना मयूरहंड थाना को दी। सूचना पर त्वरीत कारवाई करते हुए थाना प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की और ड्राइवर के निशानदेही पर पुलिस ने नितेश सिंह और सतिश कुमार उर्फ छोटु सिंह को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दाना लुटने में इस्तेमाल किए गए तीन मोटरसाईकल को भी जब्त किया गया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया मामला की जांच चल रही है। फिलहाल इस मामले में दो युवकों को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घघाटन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घघाटन

चतरा/गिधौर :-प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर लाल नेहरू मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट 20:20 के उद्घघाटन मैच बकशपूरा तथा इटखोरी के बीच खेली गई, बकसपूरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करने का निर्णय लिया, इटखोरी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर खेल कर 81रन बनाकर ऑल आउट हो गई  ,  तत्पश्चात बकस पूरा की टीम  15  ओवर में4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।मैच का मैन ऑफ द मैच सुनील कुमार रहे तथा अंपायर की भूमिका में कमलेश कुमार एवं गणेश कुमार, कॉमेंटेटर की भुमिका में शिक्षक राजेंद्र कुमार रहे, उदघाटन समारोह में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ,अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुजीत भारती, युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उज्जवल दास ,20 सूत्री उपाध्यक्ष नवीन शाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूबेदार पासवान ,जिला महामंत्री सरजू राम ,मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी यादव, निशा देवी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण चंद पाठक, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ब्रज  किशोर तिवारी ,ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र दांगी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक केसरी ,सांसद प्रतिनिधि राकेश झा, शिव कुमार चौबे ,IT सेल के जिला संयोजक कपिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी ,मंडल अध्यक्ष लखन दांगी ,महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा ,20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामन दांगी ,सांसद प्रतिनिधि रामानंद दांगी ,पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी, भाजयुमो जिला मंत्री कन्हैया कुमार ,पहरा मुखिया कविता देवी, द्वारी मुखिया शकुंतला देवी ,बारीसाखी मुखिया , मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद राणा, गिद्धौर पंचायत के पूर्व मुखिया निर्मला देवी ,विजय दांगी ,नागेशवर राम दांगी, विनोद दांगी, निरंजन दांगी,


जितेंद्र ठाकुर समेत कई कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन उपस्थित हुए

विक्रम नामक 14 वर्षीय बालक छः दिनों से लापता

संतोष केशरी
ईटखोरी/ चतरा 

रांची एक्सप्रेस संवाददाता

      विक्रम    छः दिनों से  लापता

ईटखोरी:  हलमता पंचायत के जुगुडिह गांव निवासी उमेश यादव के 14 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार यादव छः दिनों से लापता है I इस मामले में बालक कि माँ गीता देवी ने स्थानीय थाना में अपने पुत्र के लापता होने का आवेदन देकर खोजबीन का गुहार लगाया है! आवेदन में गीता देवी ने कहा है कि 24 अक्तूबर दिन शनिवार को मेरा पुत्र विक्रम कुमार बिना कुछ बताये घर से निकल गया जो आज तक वापस नहीं आया है I इस दौरान सभी रिश्तेदार के यहां खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया है I लड़के कि लम्बाई चार फिट रंग सावंला सफेद सर्ट सफेद एवं काला रंग का फुलपैन्ट पहना हुआ है I लड़के कि माँ ने लोगों से आग्रह किया है कि कहीं भी पता लगने पर मोबाईल फोन नम्बर 9631066751   तथा 8291326064 पर सुचना देने का कृपा करें!

मीडिया का बहुत बड़ा सामाजिक दायित्व है- बलबीर दत्त

चतरा में देशप्राण के जिला कार्यालय का उद्घाटन
मीडिया का बहुत बड़ा सामाजिक  दायित्व है- बलबीर दत्त


हजारीबाग
पद्मश्री एवं देशप्राण के प्रधान संपादक बलबीर दत्त ने कहा कि भारत में मीडिया का काफी विस्तार हुआ है। आजादी के समय देश में 1300 पत्र पत्रिकाएँ छपती थीं। वर्तमान समय में एक लाख से अधिक अखबार देश में प्रकाशित हो रहे हैं। रांची की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कभी एक अखबार निकलता था आज यहां से दो दर्जन से अधिक दैनिक अखबार निकलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार से मीडिया व अखबारों का महत्व बढा है, उसी तुलना में जिम्मेदारी भी बढी है। अखबारों का बहुत बड़ा सामाजिक दायित्व है। क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ साथ लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने, उसे शिक्षित करने एवं उनके मनोरंजन  का दायित्व भी अखबारों का है । श्री दत्त चतरा में देशप्राण के जिला कार्यालय के उद्घाटन के बाद गौरक्षणी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मीडिया के महत्व की चर्चा करते हुए उन्होंने प्रेस काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष न्यायमूर्ति पी वी सावंत के कथन की चर्चा करते हुए कहा कि  मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है,  लेकिन यह पहला स्तंभ बन गया है। उन्होंने कहा कि बाजारवाद एवं सरकारी विज्ञापनों पर निर्भरता के कारण विकृति आई है। उन्होंने कहा कि अखबार केवल समाचार पहुंचाने का माध्यम नहीं बल्कि पाठकों को सोचने के लिए मजबूर करता है। उन्होंने आशा जताई कि देशप्राण दूसरे अखबारों से हटकर  लोगों को प्रेरित करने के साथ साथ गांव, कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र को महत्व देगा। उन्होंने चतरा को स्वतंत्रता सेनानियों की धरती की संज्ञा दी और कहा कि 1857 के संघर्ष में कानपुर के बाद सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी रांची और चतरा में दी गई थी। देशप्राण के प्रमुख अरुण कुमार ने लोगों से अखबार को सहयोग देने की अपील की। संपादक संपूर्णानंद भारती ने कहा कि बेहतरीन अखबार देने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों का सहयोग और आशीर्वाद चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी विश्वंभर पाण्डेय ने कहा कि देशप्राण अपने नाम के अनुरूप उपस्थित होकर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेगा। चतरा कालेज के पूर्व प्राचार्य डा इफ्तेखार आलम ने भरोसा जताया कि देशप्राण में चतरा की आवाज मुखर होकर गुंजेगा और लोगों को प्रेरणा प्राप्त होगा। चतरा कालेज के पूर्व प्राचार्य डा पाण्डेय राम गोपाल ने कहा कि बलबीर दत्त ने झारखंड में पत्रकारिता को जन्म दिया है। इनके द्वारा संपादित देशप्राण लोगों के लिए उदाहरण बनेगा। कार्यक्रम का संचालन चतरा व्यूरो प्रमुख शंभु साहु ने किया, धन्यवाद ज्ञापन अवधेश कुमार जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में पद्मश्री बलबीर दत को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिवनंदन जी, नवनीत, सत्या जी, हजारीबाग प्रभारी शाद्वल कुमार सहित   बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, समाजसेवी, पत्रकार आदि उपस्थित थे। इसके पूर्व फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...