ऐतेहासीक होगा राष्ट्र शक्ति सम्मेलनः नित्यानंद

ऐतेहासीक होगा राष्ट्र शक्ति सम्मेलनः नित्यानंद

सिमरिया(चतरा) सन्मार्ग संवाददाता। राष्ट्र शक्ति सम्मेलन की तैयारी जिले में व्यापक स्तर पर आयोजन समिति के अलावे आरएसएस व वनवासी कल्यान केंद्र से जुडे लोगों के द्वारा की जा रही है। बुधवार को कर्याक्रम के प्रचार- प्रसार को लेकर सिमरिया अनुमंडल पहुंचे संचालन समिति के संयोजक सह आरएसएस के पूर्व विभाग कार्यवाहक नित्यानंद उपाध्याय व वनवासी कल्याण केंद्र के प्रांतीय समिति सदस्य तथा कार्यक्रम के सह संयोजक अरुण केसरी ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को सम्मेलन के तैयारियों से संबंधित जानकारी दी। समिति के संयोजक श्री उपाध्याय ने कहा कि जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम चतरा में 12 नवंबर को राष्ट्र शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा, कार्यक्रम में पूरे चतरा जिले से हिंदू संस्कृति को मानने वाले लोग जुटेंगे तथा यह संदेश देंगे कि हम सब एक हैं तथा राष्ट्र विरोधी शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम सब संगठित हैं। इस कार्यक्रम में पूरे जिले से पहुंचे सांस्कृतिक दल के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा तथा इसमें सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। समिति के दोनो पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम अलग-अलग तिथियों में पूरे देश के 300 जिलों में होगा। चतरा में आयोजित सम्मेलन के मुख्य वक्ता पूज्य संत महामंडलेश्वर योगी यतिंद्रानंद महाराज उत्तराखंड हरिद्वार से पधारेंगे। इनके अलावे अजय कुमार सिंह राष्ट्रीय सह संयोजक जनजातीय हित रक्षा समिति व देव चरण उरांव प्रांतीय जनजातीय संपर्क प्रमुख सम्मेलन में पहुंचेगे। मौके पर सिद्धेश्वर सिंह, विहिप के जिलाध्यक्ष राम लखन सिंह, समाजसेवी ओम प्रकाश वर्मा, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष मदन मोहन सिंह, बजरंग दल सिमरिया प्रखंड के संयोजक संतोष कुमार राम सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...