बिजली कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली ,देखे वीडियो,बिजिली विभाग सुधरे नही तो होगी आंदोलन:-लाडला खान

अवैध पैसे की बात कहते ग्रामीण
n: left;" trbidi="on">
भाजपा नेता लाडला खान
बिजली बिल नही मिलने से दहशत में है गरीब लोग बिजली विभाग सुधरे नही तो किया जायेगा आंदोलन:-लाडला खान चतरा:-शहर के गरीब वा अन्य लोगों को बिजली विभाग के द्वारा पिछले दो महीनों से बिजली बिल नहीं दिया जा रहा है ,जिसके कारण गरीबों को भय सता रहा है कि कहीं लंबे समय के बाद मोटी रकम के रूप में बिजली बिल आ नहीं जाए ।जिसके कारण गरीबों में चिंता का विषय बना हुआ है ।इस संबंध में भाजपा नेता Laadla खान ने बिजली विभाग के अधिकारियों को समय पर बिजली बिल लोगों को देने की मांग किए हैं ।लाडला खान का कहना है कि गरीबों को एक बार मोटी रकम जमा करने में दिक्कत होती है ,जिसके कारण एक बार मोटी रक्कम बिल के रूप में जमा नहीं कर पाते हैं और कर्ज से दबते चले जाते हैं। उन्होंने गरीबों का स्थिति का ख्याल रखते हुए समय पर बिजली बिल पहुंचाने की बात कहा है । इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि अटल योजना के द्वारा सरकार के द्वारा निशुल्क बिजली कनेक्शन देने का प्रावधान है ,लेकिन कनेक्शन देने के नाम पर अवैध रूप से उपभोक्ताओं से पैसे की वसूली क्या जा रहा है ।उन्होंने बताया कि कुंदा थाना क्षेत्र के कोडहास गांव निवासी सेराज गंझू से पैसा कनेक्शन देने के नाम पर लिया गया है ।ऐसी कई घटना की जानकारी हो चुकी है ,उन्होंने बिजली विभाग को सुधारने की अंतिम मौका देने की बात कहा है ।ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन करने की भी बात एम न्यूज़ 13 के साथ बात-चीत में बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...