नोटबन्दी और जीएसटी के विरोध में विपक्षी पार्टियों दिया धरना, कहा सरकार लोगों में भ्रम फेलाने का काम कर रही है

नोटबन्दी और जीएसटी के विरोध में विपक्षी पार्टियों दिया धरना, कहा सरकार लोगों में भ्रम फेलाने का काम कर रही है

चतरा सन्मार्ग संवाददाता। 08 नवंबर को राजद, कांग्रेस, झामुमो और झाविमो द्वारा संयुक्त रुप से नोट बंदी व जीएसटी के विरोध में काला दिवस मनाते हुए समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरना कार्यक्रम में उपरोक्त दलों के नेताओं के द्वारा काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सलीम गोल्डन मंच का संचालन अरुण यादव ने किया। कार्यक्रम में झाविमो नेत्री नीलम देवी, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, झाविमो जिला अध्यक्ष तिलेश्वर पासवान, झामुमो जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति, इंटक कांग्रेस जिला अध्यक्ष साबिर हुसैन, अधिवक्ता मों जयाउद्दीन, राजद महिला जिलाध्यक्ष रेशमी देवी, पूर्व जिप सदस्य यशोदा देवी आदि ने कहा कि देश के पीएम झुठ बोलकर लोगों में भ्रम फेलाने का काम कर रही है। बगैर तैयारी के नोट बंदी व जीएसटी लागुकर सरकार ने देश वासियों को बहुत बड़ी समस्या में डाल दिया है। सरकार को आम लोगों के समस्याओं से कोई लेना देना नही है। जबकी गलत नीतियों के विरोध करने वालों को सरकार में शामिल पार्टी के नेता व मंत्री दिश का विकास नही होने देने का आरोप लगाते हैं। धरना कार्यक्रम में नसरुदीन अंसारी, अब्बास आलम, रशीद अंसारी, चन्द्रिका यादव, कपिल पासवान, शैलेन्द्र सिंह, बालेश्वर यादव, प्रभु यादव, अशोक दांगी, अब्दुल्लाह अंसारी, हारुन रशीद, बौद्ध यादव, सलाहुद्दीन खान, बसंत पासवान, शिवशंकर सिंह, रामजी पासवान, मनोहर यादव, मो. फारूक, मो. प्रवेज, रिंकू खान, चंद्रपाल पाठक सहित उपरोक्त पार्टियों के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित नेता व कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसी तरह से आगामी विस का चुनाव राज्य में हम सभी महा गठबंधन के साथ लड़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...