हाथियों का झुंड ने तीसरे दिन भी भारी उत्पात मचाया, लोग रतजगा कर रहे हैं

हाथियों का झुंड ने तीसरे दिन भी भारी उत्पात मचाया, लोग रतजगा कर रहे हैं चतरा/टंडवा। हाथियों के झुंड ने तीसरे गुरुवार के रात भर
भी भारी उत्पात मचाया है। जिसमे गुरुवार देर रात को थाना क्षेत्र के गोंदा व नवाटांड गांव में जमकर उत्पात मचाया। वही गोंदा निवासी सुरेन्द्र उरांव का मकान ध्वस्त कर दिया एवं नवाटांड के बल्कु उरांव, लालदेव उरांव, देवलाल उरांव का घर ध्वस्त कर दिया। साथ हीं धान को भी नुकसान पहुंचाया। इस घटना के बाद राहम पंचायत मुखिया अक्षयवट पांडेय व जिप सदस्य अनीता देवी ने पीड़ित घरवालों को सरकारी स्तर से मुआवजा देने की मांग की है। घटना के बाद क्षेत्र में हाथियों के आतंक के कारण लोग दहशत में है। रतजगा कर अपने घरों की सुरक्षा करने में लगे हैं। ग्रामीणों को डर है की हाथियों को अगर दूर नही भगाया गया तो रात में दुबारा खतरा बन सकता है। वही चातर निवासी रामदेव उरांव ने बताया कि हाथियों का झुंड फिलहाल देवलगडा जंगल में है। जिसे लोग भागने की कोशिस में लगे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...