टीएसपीसी के दो कुख्यात उग्रवादी गिरफ्तार



कुंदा/चतरा
:-कुंदा पुलिस व सीआरपीएफ ई/190 बटालियन ने रविवार को उग्रवादियों के खिलाफ  संयूक्त रूप से सर्च ऑपरेशन के दौरान टीएसपिसी के एरिया कमांडर सुभाष गंझु व एक सदस्य कैलु गंझु को बंठा जंगल से हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.इनके पास से एक देशी कट्टा,एक करवाईं न व एक थ्री नॉट थ्री रायफल बरामद किया गया है.अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी शंकर लकड़ा व सहायक कमांडेंट तारकेश्वर काजी ने की.
उक्त बातों की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेन्स आयोजित कर सीआरपीएफ कमाण्डेंट जैकवि तूसिंग व एसडीपीओ ज्ञानरंजन ने दी.इन्होंने बताया की
सुभाष गंझु व कैलु गंझु   सिकिदाग पंचायत के बंठा गांव के रहने वाला है.दोनों वर्ष 2014 से टीएसपीसी संगठन के दस्ते में शामिल हुआ था. संयूक्त रूप से सर्च ऑपरेशन सोहरलाठ, लोटवा,सरजामातु,बंठा गांव के जंगल में चलाया जा रहा था.इसी दौरान पुलिस की जानकारी मिली की बंठा गांव के जंगल में टीएसपीसी संगठन के उग्रवादी किसी बड़े घटना की अंजाम देने के फ़िराक में लगे है.उक्त स्थल पर पुलिस को आते देख उग्रवादी भागने लगे,भागने के क्रम में सुभाष गंझु व कैलु गंझु को पकड़ा गया है.उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगी.कोई भी उग्रवादियों बक्शा नही जाएगा.

*थाना प्रभारी के स्थानांतरण के विरोध में प्रतापपुर के युवकों ने किया विरोध प्रदर्शन*

*थाना प्रभारी के स्थानांतरण के विरोध में प्रतापपुर के युवकों ने किया विरोध प्रदर्शन*

प्रतापपुर(चतरा) : प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के स्थानांतरण के विरोध में प्रतापपुर के नवयुवकों ने सोमवार को प्रतापपुर के मुख्य चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री मोती पासवान व आजसू नेता जवाहर यादव कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि श्री मोदक जैसे कर्तव्यनिष्ठ थाना प्रभारी को अकारण स्थानांतरण किया जाना प्रतापपुर वासियों के लिए दुर्भाग्य का विषय है। यदि इनके स्थानांतरण पर तत्काल रोक नहीं लगाया जाता है, तो हम लोग और अधिक उग्र प्रदर्शन करेंगे।

पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ने किया नवनिर्मित शौचालयों का निरीक्षण


प्रतापपुर /चतरा:-प्रखंड के रामपुर पंचायत मे बन रहे शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण रविवार को पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार नें  किया । निरीक्षण  के बाद कार्यपालक अभियन्ता ने लोगों  से कहा कि इस पंचायत मे स्वयंसेवी समूह के माध्यम से शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है । यदि कोई लाभुक स्वयं से शौचालय निर्माण करना चाहते है तो उन्हे इसके लिए फार्म भरकर जमा करना होगा। शौचालय निर्माण के लिए  उन्हे  12000 / रूपये दिए जाएगे ।राशि  शौचालय निर्माण होने के बाद तीन दिनो मे लाभुक के खाता मे  12000 / रूपये डाल दिए जाऐगे ।शौचालय के लिए राशि मुहैया उन्हे कराया जाएगा जो गरीब, कमजोर और लाचार हैं। पारा शिक्षक, पीडीएस दूकानदार, सरकारी कर्मी को इसका लाभ नही दिया जाएगा । इस मौके पर कार्यपालक अभियन्ता के अलावे  समन्वयक  राजीव  रंजन, जेई  अनिल कुमार, अनुपम कुमार, ,शिवकुमार साव, एव विनित मौर्य शामिल थे ।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिविर लगाकर किया गैस वितरण


प्रतापपुर /चतरा(बिहारी कुमार):-प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय में रविवार को शिविर लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 75 बीपीएल धारियों को मुफ्त में गैस कनेक्शन वितरण किया. वितरण के दौरान कनेक्शन के साथ-साथ चुल्हा, पाईप  व गैस कीट भी दिया गया.प्रतापपुर मंडल के महामंत्री दिनेश प्रसाद व रामपुर उपमुखिया आन्नंदी साव ने कनेक्शन वितरण करने के  दौरान लाभुकों के बीच गैस चुल्हा को सुरक्षित तरीके से कैसे प्रयोग करना चाहिए,पर्यावरण के सुरक्षित रखने एंव प्रधानमंत्री द्वारा क्षेत्र मे हो रहे विकास का कार्य गतिविधि के बारे मे विस्तृत रूप से बताया. यह गैस कनेक्शन रूद्रा गैस एजेन्सी प्रतापपुर के माध्यम से बाटा गया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता नवल प्रसाद, गजेन्द्र प्रसाद, प्रेम कुमार,सुरेश साव एंव रूद्रा गैस एजेन्सी के संवेदक राजन गुप्ता, प्रदीप ठाकुर समेत अनेक लोग
मौजूद थे.

पोस्ता (अफीम) की खेती करने वालो के विरुद्ध थाना पुलिस और वन विभाग की संयुक्त करवाई 30 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज, पोस्ता की खेती करने वालो का खैर नही, किसी भी हाल में नही बख्से जाएंगे अफीम कारोबारी- मोदक



प्रतापपुर /चतरा:-प्रतापपुर थाना-पुलिस एवं वन विभाग ने मिलकर रविवार को थाना-क्षेत्र के सिजुआ पंचायत के हारा/नोकाडीह में अवैध अफीम (पोस्ता) के खेती करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया।
इस अभियान का नेतृत्व थाना-प्रभारी मधुसूदन मोदक एवं फोरेस्टर इन्द्र नाथ पांडेय संयुक्त रूप से कर रहे थे। जब थाना पुलिस और वन विभाग की टीम नोकाडीह पहुची तो पुलिस की गाड़ी पर नजर पड़ते ही अवैध रूप से पोस्ता की खेती कर रहे लोग भाग खड़े हुए। पुलिस और वन
विभाग के नवनियुक्त प्रशिक्षु वन रक्षियो ने उन अवेध पोस्ता की खेती करने वालो का काफी दूर तक पीछा किया परन्तु अवैध पोस्ता का खेती करने वाले जंगल का लाभ उठाते हुए गायब हो गए।
थाना-प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि अवैध रूप से पोस्ता (अफीम) की खेती करनेवालो का अब खेर नही है, अब वे किसी भी हाल में नही बख्से जाएंगे। जो भी व्यक्ति इसकी उपज करते या इस पेशा में संलग्न पाए जाएंगे उन सबो के विरुद्ध कानूनी करवाई की जाएगी।
वनपाल इंद्रनाथ पांडेय ने बताया कि अवैध रूप से वनभूमि पर खेती करनेवालो की पहचान कर ली गई है तथा उन लोगो के विरुद्ध वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 16 अभियुक्त को नामजद करते हुए कांड दर्ज कर लिया गया।अवैध पोस्ता(अफ़ीम) के विरुद्ध अभियान में श्री मोदक के साथ स0अ0नि0 अरुण कुमार सिंह, वनपाल इंद्रदेव पांडेय, प्रशिक्षु वनरक्षी आशीष कुमार मिश्रा, पवन कुमार राम, निर्मल मुंडा, विकाश रंजन, राजकुमार राणा एवं ज़िलाबल के जवान तथा होमगार्ड के जवान शामिल थे।

पत्रकारों की बैठक में उठी मांग , 'पत्रकार सुरक्षा कानून सख्ती से लागू करे सरकार'

पत्रकारों की बैठक में उठी मांग

'पत्रकार सुरक्षा कानून सख्ती से लागू करे सरकार'


सिमरिया/चतरा:  झारखंड जनर्लिस्ट एसोसिएशन की अनुमंडलीय स्तर की बैठक सिमरिया डाक बंगला में आयोजित की गई। बैठक में जेजेए के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज हसन भी उपस्थित हुए। बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून, रांची प्रेस क्लब का गठन एवं आंचलिक पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि  पत्रकार की समस्याओं के खिलाफ राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन में सभी जिलों की भागीदारी जरूरी है। पत्रकार सुरक्षा कानून,  पेंशन योजना, आवास योजना एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संगठन संघर्षरत है।  उन्होंने कहा कि संगठन अपने उद्देश्य की ओर तेजी से बढ़ रही है। बैठक में संगठन के प्रदेश सचिव अजीत सिन्हा, संयुक्त सचिव  जितेंद्र तिवारी भी भाग लिये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नवीन पांडे ने कहा कि पत्रकार हित में चतरा जिला के पत्रकार एकसाथ हैं।वही जिला महासचिव जीतेन्द्र सिंह चौहान ने कहा की पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो,और इसकी आंदोलन में चतरा से भारी सख्या में रांची आंदोलन में भाग ले। बैठक में मयूरहंड,  इटखोरी, कान्हाचट्टी, पिपरवार, चतरा, पत्थलगडा, सिमरिया, टंडवा व अन्य प्रखंडों के पत्रकारों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जे जे के जिला प्रवक्ता शशि भूषण सिंह, शिवकुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुशांत पाठक, महेंद्र यादव, शैलेश कुमार, सुबोध शर्मा,  विष्णु कुमार, मोहम्मद अरबाज और रवि भूषण सिंह का विशेष योगदान रहा।

अजय कुमार यादव व मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में गरीबो के बीच किया गया गैस का वितरण

चतरा:-सदर प्रखंड के आरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह आजसू(ओबीसी) जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने अपने पंचायत अंतर्गत उज्वला योजना के तहत गरीब व असहाय लोगो के बीच निशुल्क गैस सिलेंडर एव    चुल्हा का वितरण करवाये।इस मौक़े पर अजय कुमार यादव ने कहा कि गरीबो को गैस मिलने से काफी सहूलियत होगी तथा जंगल से जलावन की लकडी काटने में नियंत्रण होगा।वही समाजसेवी मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि गैस चुल्हा मिलने से महिलाओं को सुविधा हुआ है, तथा अब गरीब घर की माँ-बहन जंगल-झाड़ में लकड़ी के लिये नही जाना होगा।

जेएमएम जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति ने स्वास्थ्य मंत्री सह चतरा के प्रभारी मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका अपना विभाग चतरा में रामभरोसे है

चतरा:-झारखण्ड मुक्ति मोर्चा  के पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी।बैठक का संचालन ज़िला सचिव राकेश यादव ने किया।बैठक में सर्व प्रथम पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय की संपुष्टि की गई, तत्तपश्चात सदस्यता अभियान को तेज करने एवं पार्टी का उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।साथ ही केंद्रीय निर्देशानुसार 14 नवम्बर को राजभवन रांची के समक्ष भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में होने वाले धरना प्रदर्शन में चतरा ज़िला के आमजनमानस के सहयोग एवं झामुमो कार्यकर्ताओं का जुटान हेतु निर्णय लिया गया!जिलाध्यक्ष के द्वारा कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश दिया गया कि अधिक सेअधिक संख्या में राजभवन चल कर गरीबों के विरुद्ध लिए गए निर्णय का विरोध किया जाएगा,साथ ही जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति ने स्वास्थ्य मंत्री सह चतरा के प्रभारी मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका अपना विभाग यहां रामभरोसे है

, आज तक लगभग सभी स्वास्थ्य केंद्रों सहित सदर अस्पताल में डॉक्टर और दवाई की घोर कमी है ,तो वो दूसरे विभाग को क्या देखेंगे,साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि पदाधिकारी उनकी बातों को तवज्जो भी नही देते वो सिर्फ चतरा की जनता को झूठा आश्वासन और कोरा विकास का सपना दिखलाने आते हैं!बैठक में पूर्व प्रत्याशी मनोरमा देवी,अमरदीप प्रसाद,प्रकाश राम,सुरेश साव,भरत साव,राजकिशोर कमल ,अर्जुन भगत,डब्ल्यू सोनी,सुखदेव साव,रंजीत भोक्ता,उपेन्द्र भोक्ता,प्रकाश पासवान,मालती देवी,मालेश्वर साहू,रविंद्र कु.सिंह,अनिल कुमार,मो ताहिर,मो सद्दाम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

प्रतापपुर मे रामलीला का उद्घाटन भाजपा के जिला कृषि महामंत्री मोती पासवान ने किया

प्रतापपुर में रामलीला का उद्घाटन

प्रतापपुर/चतरा:-.
प्रखण्ड मुख्यालय प्रतापपुर में गुरुवार को रामलीला का शुभारंभ हो गया । रामलीला का उद्घाटन भाजपा किसान मोर्चा चतरा के जिला महामंत्री मोतीलाल पासवान ने फीता काटकर किया । उद्घाटन के बाद मोतीलाल ने कहा कि रामलीला कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रखण्ड वासियों की अहम भूमिका है। श्री पासवान ने यह भी कहा कि रामलीला देखकर हम सभी पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्र जी की जीवन लीला को भली भांति समझ पाएँगे । उन्होंने ने रामलीला के कलाकारों का हौसला बढाते हुए कहा कि प्रतापपुर  प्रखण्ड वासियों को रामायण में वर्णित दृश्यों को साक्षात दर्शन देने के लिए रामलीला के कलाकारों को मैं हर संभव सहयोग करूँगा । इस अवसर पर काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक बने शिक्षक, विद्यार्थियों में मचा अफरातफरी

विद्यालय में बढ़ाते थाना प्रभारी

 
प्रतापपुर/चतरा:-थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने शुक्रवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे के प्रधानाध्यापक सदानंद रजक के आमंत्रण पर  उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे   पहुंचे  थे| शुरु मे थाना प्रभारी को देख करअफरा तफरी मच गई | फिर  यह पता चला कि बच्चों के बीच थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक वर्ग कक्षा में पढ़ाने व अभिभावकों को अपने बच्चों को को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के लिए आए हैं|बच्चों के बीच गुरु महिमा बताते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया और कहा कि आप देश के भविष्य है, मन लगाकर पढ़ाई करें और आप अच्छे नागरिक बनिए, अपने माता पिता ,गुरु, गांव, देश का नाम रोशन करें|
श्री मोदक में उपस्थित अभिभावकों को कहा कि अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय जरूर भेजें क्योंकि वह माता-पिता अपने बच्चों के शत्रु के समान है जो बच्चों को विद्यालय नहीं भेजते हैं या बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं|वर्ग कक्ष में बच्चों से कहा कि यदि पठन-पाठन में कोई दिक्कत हो तो बेहिचक मुझसे मिलो हरसंभव सहयोग करूंगा|
बताते चलें की प्रतापपुर थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित होने के बाद भी शिक्षा के प्रति इनका लगाव  हमेशा रहा है यही कारण है कि पिछले कुछ माह पूर्व प्रखंड के मध्य विद्यालय प्रतापपुर ,कन्या मध्य विद्यालय प्रतापपुर के छात्र छात्राओं को भी अपना कीमती समय देकर पढ़ाया था|
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि समय निकाल कर सप्ताह में कम से कम 1 दिन किसी भी विद्यालय में बच्चों की कक्षा लेने वह बच्चों को सहयोग करने का प्रयास करूंगा|

अफजल हुसैन अल्पसंख्यक के जिला उपाध्यक्ष बने,दिया गया बधाई

अफजल हुसैन अल्पसंख्यक के जिला उपाध्यक्ष बने,दिया गया बधाई

प्रतापपुर /चतरा :-अफजल हुसैन को शुक्रवार को भाजपा अल्पसंख्यक संघ के जिला उपाध्यक्ष बनाये गए. अफजल हुसैन प्रखंड के बरुरा के बरवाडीह गांव के रहने वाले हैं . मौके पर उपस्थित अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष यासिन अंसारी ने माला पहनाकर बधाई दी.

गिद्धौर व पत्थलगड्डा के 29 लाभुकों को मिला निःशुल्क गैस कनेक्शन

 गिद्धौर व पत्थलगड्डा के 29 लाभुकों को मिला निःशुल्क गैस कनेक्शन

गिद्धौर:- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गिद्धौर व पत्थलगड्डा के 29 लाभुकों के बीच गुरुवार को शिविर लगाकर मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। वितरण कार्य मे गिद्धौर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी व गैस वितरक संतोष कुमार के उपस्थित में किया गया। लाभुकों को चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप व सिलेंडर दिया गया। शिविर में एचपी गैस के वितरक द्वारा लाभुकों को गैस के रख रखाव को ले विस्तृत जानकारी भी दी गई।

राज्य स्थापना दिवस समारोह में 36 करोड़ के योजनाओं का किया गया आॅनलाईन उद्घाटन व शिलान्यास, करोड़ं के परिसंपतियों का किया गया वितरण

राज्य स्थापना दिवस समारोह में 36 करोड़ के योजनाओं का किया गया आॅनलाईन उद्घाटन व शिलान्यास, करोड़ं के परिसंपतियों का किया गया वितरण

चतरा:-9 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस पखवाड़ा के तहत स्थापना समारोह का आयोजन जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में जिला प्रशासन के द्वारा किया गया। समारोह में लगभग 36 करोड़ के कई योजनाओं का आॅन्लाईन उद्घाटन व शिलान्यास के अलावे 4 करोड़ के परिसंपतियों का वितरण जिले के प्रभारी मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के द्वारा किया गया। स्थापना दिवस 2017 के समारोह सभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आम जनता को अधिक से अधिक राहत मिले इस के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य के सभी जिलों में सड़कों का जाल पिछले तीन वर्ष में विछाया जा रहा है। आने वाले समय में कोई भी गांव व कसबा नही होगा जो पंचायत, प्रखंड व जिला मुख्यालय से कटा रहेगा। सभी को पक्की सड़क से जोडा जा रहा है। मंत्री ने आगे कहा कि चतरा जिला दिन दुगनी रात चैगुनी विकास कर रहा है। स्थापना दिवस समारोह का संचालन उपायुक्त संदीप सिंह ने किया, जबकी धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी जिसान कमर ने किया। समारोह में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, विधायक जय प्रकाश सिंह भोक्ता, जिप अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष जमुना प्रसाद व अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अली अहमद  शामिल थे। समारोह स्थल पर सुरक्षा की कमान मजिस्ट्रेट के रूप में सदर बीडीओ सह सीओ जामुन प्रसाद और एसडीपीओ ज्ञान रंजन संभाल हुए थे। वहीं समारोह स्थल पर विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगए गए थे।

अफीम की खेती के लिए वन भूमि पर पोस्ता लगा रहे व्यक्ति हुए गिरफ्तार , गए जेल

अफीम की खेती के लिए वन भूमि पर पोस्ता लगा रहे व्यक्ति हुए गिरफ्तार , गए जेल




प्रतापपुर {चतरा} प्रतापपुर थाना क्षेत्र के लूटवा जंगल में बन भूमि पर अफीम की खेती के लिए पोस्ता का बीज लगाते दो व्यक्तियों को प्रतापपुर पुलिस एवं वन विभाग ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर गिरफ्तार किया|

गिरफ्तार किया गया व्यक्ति प्रमोद कुमार पिता भुनेश्वर गंजू ग्राम गायघाट थाना हंटर गंज जिला चतरा और उमेश गंझु पिता स्वर्गीय नॉटा गंझू ग्राम लुटवा थाना प्रतापपुर जिला चतरा का रहने वाला है|

प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक एवं

वनपाल इंद्रनाथ पांडे ने बताया कि लुटवा जंगल में वन भूमि पर पोसता बीज लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद प्रतापपुर पुलिस और नव नियुक्त वनकर्मी के साथ स्थल पर पहुंच कर दो व्यकतियों को गिरफ्तार किया और स्थान से दो hp मोटर पंप ,पोस्ता का बीज,एक कुदाल भी बरामद किया|

गिरफ्तार लोगों को चतरा जेल भेज दिया गया|

थाना प्रभारी श्री मोदक ने कहा कि अफीम की खेती को रोकने के लिए या अभियान अनवरत रूप से जारी रहेगा लोग इस खेती से अपने आप को अलग कर लें किसी भी माफिया के चक्कर मे ना पड़ें अन्यथा अफीम की खेती करते या कराते पकड़े जाने पर जेल जाने को तैयार रहें|

इस छापामारी अभियान में थाना प्रभारी  मधुसूदन मोदक ,SI श्याम राज साहू, पुलिस वाहन चालक प्रमोद सिन्हा जिला बल के जवान तथा वनपाल इंदर नाथ पांडे, वनरक्षी अविनाश कुमार, राज कुमार राणा ,दीपक खलखो ,ईश्वर दयाल ग्रुप विकास रंजन, पवन कुमार राम, निर्मल मुंडा, रितेश बाखला ,विवेक कुमार  सिंह ,
आशीष मिश्रा शामिल थे|

*उप प्रमुख ने किया मंजूराही विद्यालय का औचक निरीक्षण* *कई अनियमितताएँ उजागर*

*उप प्रमुख ने किया मंजूराही विद्यालय का औचक निरीक्षण*

*कई अनियमितताएँ उजागर*

चतरा/प्रतापपुर:- प्रखंड के उप प्रमुख लवली देवी ने गुरुवार को प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत मंजूराही उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का  औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कई अनियमितताएं उजागर हुई। जांच के क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के सचिव निर्मला वर्मा 1 सप्ताह से विद्यालय में नहीं आ रही हैं। करीब 1 सप्ताह से ही विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी बंद  है ।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विद्यालय की सचिव निर्मला वर्मा जब से इस विद्यालय में प्रतिनियुक्त होकर आई हैं तब से विद्यालय यदा कदा ही आती हैं ।जिससे विद्यालय का पठन पाठन बिल्कुल ठप हो गया है।
विद्यालय का जांच करते उप प्रमुख लवली देवी

मुखिया बिनीता सिंह को किया गया सम्मानित

चतरा:-प्रधान मंत्री आवास योजना में सफल पूर्वक संचालन एवं उत्कृष्ट कार्य के  लिए चतरा प्रखण्ड के लेम पंचायत की मुखिया विनीता सिंह  को चतरा में झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में माननीय स्वास्थय मंत्री सह प्रभारी मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
किया गया।

झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएसन पर। मनगढ़ंत आरोप लगाने वाले विरोधियो के खिलाफ। JJA जिला कमिटी चतरा ने आरक्षी अधीक्षक चतरा को ज्ञापन सौपा।

झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएसन
पर।

मनगढ़ंत आरोप
लगाने वाले विरोधियो के खिलाफ।

JJA जिला कमिटी चतरा ने

आरक्षी अधीक्षक चतरा को ज्ञापन सौपा।

चतरा/टंडवा।जेजेए चतरा जिला कमेटी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को आरक्षी अधीक्षक अंजनी कुमार झा से मिला।प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष नवीन पांडे, महासचिव जितेंद्र सिंह चौहान,उपाध्यक्ष सुशांत पाठक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आरक्षी अधीक्षक को एक आवेदन सौंपा और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज हसन के विरुद्ध व झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएसन को मनगढ़ंत और दुर्भावना से प्रेरित होकर मिथ्या तथ्य छापने वाले राजनामा डॉट कॉम के संपादक मुकेश कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है।मौके पर झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएसन के सदस्य वीरेंद्र साहु,मुकेश यादव,अरबाज अंसारी,संजय सिंह सामिल थे।

नवीन कुमार पाण्डेय
जिला अध्यक्ष
झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएसन
चतरा।

जीतेन्द्र सिंह चौहान
जिला महासचिव
झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएसन
चतरा।


संतोस केसरी
जिला सोशल मिडिया प्रभारी
झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएसन
चतरा।

गिद्धौर प्रखंड 20 सूत्री की बैठक में विकास भन अग्निकांड की की गई निंदा

गिद्धौर प्रखंड 20 सूत्री की बैठक में विकास भन अग्निकांड की की गई निंदा

चतरा सन्मार्ग संवाददाता। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष चिंतामन दांगी व संचालन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने किया। बैठक में सर्वप्रथम विकास भवन अग्निकांड में की निंदा की। बैठक में अध्यक्ष ने पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना तथा शौचालय निर्माण की समीक्षा की गई। बीडीओ ने बताया कि उज्जवला योजना में एक हजार बीपीएल परिवारों को 14 नवंबर तक पंचायत में कैम्प लगाकर कनेक्सान दिया जाएगा। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना में 745 लक्ष्य के अनुरूप 468 आवास की ढलाई  का कार्य कर लिया गया है, जबकी 15 नवंबर तक 600 आवासों का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। फसल बीमा के समीक्षा के क्रम में बीसीओ राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि वर्ष 15/16 में जो किसान बीमा कराएं हैं, वे किसान बीमा की राशि चतरा को ऑपरेटिव बैंक से लें ले। साथी जो किसान वर्ष 16/17 में पीएम फसल बीमा कराएं हैं, उन्हें प्राप्ति रसीद नहीं मिला है, वे प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से रसीद प्राप्त कर लें। साथी हीं उन्होंने बताया कि कल्याण विभाग से प्रखंड में 462 बच्चों का साइकिल का पैसा खाता में चला गया है। बैठक में उपस्थित नही होने वाले विभाग के पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण के मांग का प्रस्ताव लिया गया है। बैठक में 20 सूत्री सदस्य महादेव दांगी, आनंद मुंडा, प्रमुख प्यारी देवी, उपप्रमुख कोमल यादव, बीपीओ नीरज कुमार पासवान, शिक्षा विभाग से बीआरपी विनय कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

मुखिया संघ ने एसडीओ को सौंपा 5 सूत्री मांग पत्र

मुखिया संघ ने एसडीओ को सौंपा 5 सूत्री मांग पत्र

सिमरिया(चतरा)
। सिमरिया प्रखंड के मुखिया संघ द्वारा बुधवार को एसडीओ मुमताज अली अहमद को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में बगरा बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को स्थानांतरण करने, सिमरिया में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक नोइंट्री लगाने, मुरवे-डाडी से लेकर बिरहु तक और सिमरिया से लेकर बगरा-जबड़ा व हुंखार खाप तक पानी छिड़काव करने, हाईवा से मारे गए पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और प्रभावित और आबादी वाले क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग शामिल है। संघ ने कहा कि हाईवा के परिचालन से हरेक दिन दुर्घटनाएं हो रही है। साथ ही पर्यावरण दूषित हो रहा है। वहीं इससे उड़ने वाले धूलकण से आमलोग परेशान है। संघ ने कहा कि बगरा शाखा प्रबंधक द्वारा दलाल और बिचैलियों के द्वारा कार्य कराया जाता है। जिससे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है। मुखिया संघ ने उक्त मांगो को जल्द पूरा करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि नही तो जनमानस के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। मौके पर मुखिया सुगन महतो, कृष्णा साहू, सरोज गंझू, सरिता देवी, सारो देवी, पम्मी देवी, रेणु देवी, प्रमोद सिंह, पूर्व मुखिया इमदाद हुसैन व सुधीर सिंह मौजूद थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...