मुखिया संघ ने एसडीओ को सौंपा 5 सूत्री मांग पत्र
सिमरिया(चतरा)
। सिमरिया प्रखंड के मुखिया संघ द्वारा बुधवार को एसडीओ मुमताज अली अहमद को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में बगरा बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को स्थानांतरण करने, सिमरिया में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक नोइंट्री लगाने, मुरवे-डाडी से लेकर बिरहु तक और सिमरिया से लेकर बगरा-जबड़ा व हुंखार खाप तक पानी छिड़काव करने, हाईवा से मारे गए पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और प्रभावित और आबादी वाले क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग शामिल है। संघ ने कहा कि हाईवा के परिचालन से हरेक दिन दुर्घटनाएं हो रही है। साथ ही पर्यावरण दूषित हो रहा है। वहीं इससे उड़ने वाले धूलकण से आमलोग परेशान है। संघ ने कहा कि बगरा शाखा प्रबंधक द्वारा दलाल और बिचैलियों के द्वारा कार्य कराया जाता है। जिससे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है। मुखिया संघ ने उक्त मांगो को जल्द पूरा करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि नही तो जनमानस के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। मौके पर मुखिया सुगन महतो, कृष्णा साहू, सरोज गंझू, सरिता देवी, सारो देवी, पम्मी देवी, रेणु देवी, प्रमोद सिंह, पूर्व मुखिया इमदाद हुसैन व सुधीर सिंह मौजूद थे।
सिमरिया(चतरा)
। सिमरिया प्रखंड के मुखिया संघ द्वारा बुधवार को एसडीओ मुमताज अली अहमद को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में बगरा बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को स्थानांतरण करने, सिमरिया में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक नोइंट्री लगाने, मुरवे-डाडी से लेकर बिरहु तक और सिमरिया से लेकर बगरा-जबड़ा व हुंखार खाप तक पानी छिड़काव करने, हाईवा से मारे गए पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और प्रभावित और आबादी वाले क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग शामिल है। संघ ने कहा कि हाईवा के परिचालन से हरेक दिन दुर्घटनाएं हो रही है। साथ ही पर्यावरण दूषित हो रहा है। वहीं इससे उड़ने वाले धूलकण से आमलोग परेशान है। संघ ने कहा कि बगरा शाखा प्रबंधक द्वारा दलाल और बिचैलियों के द्वारा कार्य कराया जाता है। जिससे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है। मुखिया संघ ने उक्त मांगो को जल्द पूरा करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि नही तो जनमानस के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। मौके पर मुखिया सुगन महतो, कृष्णा साहू, सरोज गंझू, सरिता देवी, सारो देवी, पम्मी देवी, रेणु देवी, प्रमोद सिंह, पूर्व मुखिया इमदाद हुसैन व सुधीर सिंह मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें