गिद्धौर प्रखंड 20 सूत्री की बैठक में विकास भन अग्निकांड की की गई निंदा
चतरा सन्मार्ग संवाददाता। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष चिंतामन दांगी व संचालन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने किया। बैठक में सर्वप्रथम विकास भवन अग्निकांड में की निंदा की। बैठक में अध्यक्ष ने पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना तथा शौचालय निर्माण की समीक्षा की गई। बीडीओ ने बताया कि उज्जवला योजना में एक हजार बीपीएल परिवारों को 14 नवंबर तक पंचायत में कैम्प लगाकर कनेक्सान दिया जाएगा। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना में 745 लक्ष्य के अनुरूप 468 आवास की ढलाई का कार्य कर लिया गया है, जबकी 15 नवंबर तक 600 आवासों का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। फसल बीमा के समीक्षा के क्रम में बीसीओ राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि वर्ष 15/16 में जो किसान बीमा कराएं हैं, वे किसान बीमा की राशि चतरा को ऑपरेटिव बैंक से लें ले। साथी जो किसान वर्ष 16/17 में पीएम फसल बीमा कराएं हैं, उन्हें प्राप्ति रसीद नहीं मिला है, वे प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से रसीद प्राप्त कर लें। साथी हीं उन्होंने बताया कि कल्याण विभाग से प्रखंड में 462 बच्चों का साइकिल का पैसा खाता में चला गया है। बैठक में उपस्थित नही होने वाले विभाग के पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण के मांग का प्रस्ताव लिया गया है। बैठक में 20 सूत्री सदस्य महादेव दांगी, आनंद मुंडा, प्रमुख प्यारी देवी, उपप्रमुख कोमल यादव, बीपीओ नीरज कुमार पासवान, शिक्षा विभाग से बीआरपी विनय कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
चतरा सन्मार्ग संवाददाता। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष चिंतामन दांगी व संचालन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने किया। बैठक में सर्वप्रथम विकास भवन अग्निकांड में की निंदा की। बैठक में अध्यक्ष ने पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना तथा शौचालय निर्माण की समीक्षा की गई। बीडीओ ने बताया कि उज्जवला योजना में एक हजार बीपीएल परिवारों को 14 नवंबर तक पंचायत में कैम्प लगाकर कनेक्सान दिया जाएगा। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना में 745 लक्ष्य के अनुरूप 468 आवास की ढलाई का कार्य कर लिया गया है, जबकी 15 नवंबर तक 600 आवासों का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। फसल बीमा के समीक्षा के क्रम में बीसीओ राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि वर्ष 15/16 में जो किसान बीमा कराएं हैं, वे किसान बीमा की राशि चतरा को ऑपरेटिव बैंक से लें ले। साथी जो किसान वर्ष 16/17 में पीएम फसल बीमा कराएं हैं, उन्हें प्राप्ति रसीद नहीं मिला है, वे प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से रसीद प्राप्त कर लें। साथी हीं उन्होंने बताया कि कल्याण विभाग से प्रखंड में 462 बच्चों का साइकिल का पैसा खाता में चला गया है। बैठक में उपस्थित नही होने वाले विभाग के पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण के मांग का प्रस्ताव लिया गया है। बैठक में 20 सूत्री सदस्य महादेव दांगी, आनंद मुंडा, प्रमुख प्यारी देवी, उपप्रमुख कोमल यादव, बीपीओ नीरज कुमार पासवान, शिक्षा विभाग से बीआरपी विनय कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें