प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक बने शिक्षक, विद्यार्थियों में मचा अफरातफरी

विद्यालय में बढ़ाते थाना प्रभारी

 
प्रतापपुर/चतरा:-थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने शुक्रवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे के प्रधानाध्यापक सदानंद रजक के आमंत्रण पर  उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे   पहुंचे  थे| शुरु मे थाना प्रभारी को देख करअफरा तफरी मच गई | फिर  यह पता चला कि बच्चों के बीच थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक वर्ग कक्षा में पढ़ाने व अभिभावकों को अपने बच्चों को को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के लिए आए हैं|बच्चों के बीच गुरु महिमा बताते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया और कहा कि आप देश के भविष्य है, मन लगाकर पढ़ाई करें और आप अच्छे नागरिक बनिए, अपने माता पिता ,गुरु, गांव, देश का नाम रोशन करें|
श्री मोदक में उपस्थित अभिभावकों को कहा कि अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय जरूर भेजें क्योंकि वह माता-पिता अपने बच्चों के शत्रु के समान है जो बच्चों को विद्यालय नहीं भेजते हैं या बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं|वर्ग कक्ष में बच्चों से कहा कि यदि पठन-पाठन में कोई दिक्कत हो तो बेहिचक मुझसे मिलो हरसंभव सहयोग करूंगा|
बताते चलें की प्रतापपुर थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित होने के बाद भी शिक्षा के प्रति इनका लगाव  हमेशा रहा है यही कारण है कि पिछले कुछ माह पूर्व प्रखंड के मध्य विद्यालय प्रतापपुर ,कन्या मध्य विद्यालय प्रतापपुर के छात्र छात्राओं को भी अपना कीमती समय देकर पढ़ाया था|
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि समय निकाल कर सप्ताह में कम से कम 1 दिन किसी भी विद्यालय में बच्चों की कक्षा लेने वह बच्चों को सहयोग करने का प्रयास करूंगा|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...