टीएसपीसी के दो कुख्यात उग्रवादी गिरफ्तार



कुंदा/चतरा
:-कुंदा पुलिस व सीआरपीएफ ई/190 बटालियन ने रविवार को उग्रवादियों के खिलाफ  संयूक्त रूप से सर्च ऑपरेशन के दौरान टीएसपिसी के एरिया कमांडर सुभाष गंझु व एक सदस्य कैलु गंझु को बंठा जंगल से हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.इनके पास से एक देशी कट्टा,एक करवाईं न व एक थ्री नॉट थ्री रायफल बरामद किया गया है.अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी शंकर लकड़ा व सहायक कमांडेंट तारकेश्वर काजी ने की.
उक्त बातों की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेन्स आयोजित कर सीआरपीएफ कमाण्डेंट जैकवि तूसिंग व एसडीपीओ ज्ञानरंजन ने दी.इन्होंने बताया की
सुभाष गंझु व कैलु गंझु   सिकिदाग पंचायत के बंठा गांव के रहने वाला है.दोनों वर्ष 2014 से टीएसपीसी संगठन के दस्ते में शामिल हुआ था. संयूक्त रूप से सर्च ऑपरेशन सोहरलाठ, लोटवा,सरजामातु,बंठा गांव के जंगल में चलाया जा रहा था.इसी दौरान पुलिस की जानकारी मिली की बंठा गांव के जंगल में टीएसपीसी संगठन के उग्रवादी किसी बड़े घटना की अंजाम देने के फ़िराक में लगे है.उक्त स्थल पर पुलिस को आते देख उग्रवादी भागने लगे,भागने के क्रम में सुभाष गंझु व कैलु गंझु को पकड़ा गया है.उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगी.कोई भी उग्रवादियों बक्शा नही जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...