अफीम की खेती के लिए वन भूमि पर पोस्ता लगा रहे व्यक्ति हुए गिरफ्तार , गए जेल

अफीम की खेती के लिए वन भूमि पर पोस्ता लगा रहे व्यक्ति हुए गिरफ्तार , गए जेल




प्रतापपुर {चतरा} प्रतापपुर थाना क्षेत्र के लूटवा जंगल में बन भूमि पर अफीम की खेती के लिए पोस्ता का बीज लगाते दो व्यक्तियों को प्रतापपुर पुलिस एवं वन विभाग ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर गिरफ्तार किया|

गिरफ्तार किया गया व्यक्ति प्रमोद कुमार पिता भुनेश्वर गंजू ग्राम गायघाट थाना हंटर गंज जिला चतरा और उमेश गंझु पिता स्वर्गीय नॉटा गंझू ग्राम लुटवा थाना प्रतापपुर जिला चतरा का रहने वाला है|

प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक एवं

वनपाल इंद्रनाथ पांडे ने बताया कि लुटवा जंगल में वन भूमि पर पोसता बीज लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद प्रतापपुर पुलिस और नव नियुक्त वनकर्मी के साथ स्थल पर पहुंच कर दो व्यकतियों को गिरफ्तार किया और स्थान से दो hp मोटर पंप ,पोस्ता का बीज,एक कुदाल भी बरामद किया|

गिरफ्तार लोगों को चतरा जेल भेज दिया गया|

थाना प्रभारी श्री मोदक ने कहा कि अफीम की खेती को रोकने के लिए या अभियान अनवरत रूप से जारी रहेगा लोग इस खेती से अपने आप को अलग कर लें किसी भी माफिया के चक्कर मे ना पड़ें अन्यथा अफीम की खेती करते या कराते पकड़े जाने पर जेल जाने को तैयार रहें|

इस छापामारी अभियान में थाना प्रभारी  मधुसूदन मोदक ,SI श्याम राज साहू, पुलिस वाहन चालक प्रमोद सिन्हा जिला बल के जवान तथा वनपाल इंदर नाथ पांडे, वनरक्षी अविनाश कुमार, राज कुमार राणा ,दीपक खलखो ,ईश्वर दयाल ग्रुप विकास रंजन, पवन कुमार राम, निर्मल मुंडा, रितेश बाखला ,विवेक कुमार  सिंह ,
आशीष मिश्रा शामिल थे|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...