प्रतापपुर /चतरा:-प्रतापपुर थाना-पुलिस एवं वन विभाग ने मिलकर रविवार को थाना-क्षेत्र के सिजुआ पंचायत के हारा/नोकाडीह में अवैध अफीम (पोस्ता) के खेती करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया।
इस अभियान का नेतृत्व थाना-प्रभारी मधुसूदन मोदक एवं फोरेस्टर इन्द्र नाथ पांडेय संयुक्त रूप से कर रहे थे। जब थाना पुलिस और वन विभाग की टीम नोकाडीह पहुची तो पुलिस की गाड़ी पर नजर पड़ते ही अवैध रूप से पोस्ता की खेती कर रहे लोग भाग खड़े हुए। पुलिस और वन
विभाग के नवनियुक्त प्रशिक्षु वन रक्षियो ने उन अवेध पोस्ता की खेती करने वालो का काफी दूर तक पीछा किया परन्तु अवैध पोस्ता का खेती करने वाले जंगल का लाभ उठाते हुए गायब हो गए।
थाना-प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि अवैध रूप से पोस्ता (अफीम) की खेती करनेवालो का अब खेर नही है, अब वे किसी भी हाल में नही बख्से जाएंगे। जो भी व्यक्ति इसकी उपज करते या इस पेशा में संलग्न पाए जाएंगे उन सबो के विरुद्ध कानूनी करवाई की जाएगी।
वनपाल इंद्रनाथ पांडेय ने बताया कि अवैध रूप से वनभूमि पर खेती करनेवालो की पहचान कर ली गई है तथा उन लोगो के विरुद्ध वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 16 अभियुक्त को नामजद करते हुए कांड दर्ज कर लिया गया।अवैध पोस्ता(अफ़ीम) के विरुद्ध अभियान में श्री मोदक के साथ स0अ0नि0 अरुण कुमार सिंह, वनपाल इंद्रदेव पांडेय, प्रशिक्षु वनरक्षी आशीष कुमार मिश्रा, पवन कुमार राम, निर्मल मुंडा, विकाश रंजन, राजकुमार राणा एवं ज़िलाबल के जवान तथा होमगार्ड के जवान शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें