पत्रकारों की बैठक में उठी मांग , 'पत्रकार सुरक्षा कानून सख्ती से लागू करे सरकार'

पत्रकारों की बैठक में उठी मांग

'पत्रकार सुरक्षा कानून सख्ती से लागू करे सरकार'


सिमरिया/चतरा:  झारखंड जनर्लिस्ट एसोसिएशन की अनुमंडलीय स्तर की बैठक सिमरिया डाक बंगला में आयोजित की गई। बैठक में जेजेए के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज हसन भी उपस्थित हुए। बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून, रांची प्रेस क्लब का गठन एवं आंचलिक पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि  पत्रकार की समस्याओं के खिलाफ राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन में सभी जिलों की भागीदारी जरूरी है। पत्रकार सुरक्षा कानून,  पेंशन योजना, आवास योजना एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संगठन संघर्षरत है।  उन्होंने कहा कि संगठन अपने उद्देश्य की ओर तेजी से बढ़ रही है। बैठक में संगठन के प्रदेश सचिव अजीत सिन्हा, संयुक्त सचिव  जितेंद्र तिवारी भी भाग लिये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नवीन पांडे ने कहा कि पत्रकार हित में चतरा जिला के पत्रकार एकसाथ हैं।वही जिला महासचिव जीतेन्द्र सिंह चौहान ने कहा की पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो,और इसकी आंदोलन में चतरा से भारी सख्या में रांची आंदोलन में भाग ले। बैठक में मयूरहंड,  इटखोरी, कान्हाचट्टी, पिपरवार, चतरा, पत्थलगडा, सिमरिया, टंडवा व अन्य प्रखंडों के पत्रकारों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जे जे के जिला प्रवक्ता शशि भूषण सिंह, शिवकुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुशांत पाठक, महेंद्र यादव, शैलेश कुमार, सुबोध शर्मा,  विष्णु कुमार, मोहम्मद अरबाज और रवि भूषण सिंह का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...