जेएमएम जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति ने स्वास्थ्य मंत्री सह चतरा के प्रभारी मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका अपना विभाग चतरा में रामभरोसे है

चतरा:-झारखण्ड मुक्ति मोर्चा  के पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी।बैठक का संचालन ज़िला सचिव राकेश यादव ने किया।बैठक में सर्व प्रथम पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय की संपुष्टि की गई, तत्तपश्चात सदस्यता अभियान को तेज करने एवं पार्टी का उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।साथ ही केंद्रीय निर्देशानुसार 14 नवम्बर को राजभवन रांची के समक्ष भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में होने वाले धरना प्रदर्शन में चतरा ज़िला के आमजनमानस के सहयोग एवं झामुमो कार्यकर्ताओं का जुटान हेतु निर्णय लिया गया!जिलाध्यक्ष के द्वारा कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश दिया गया कि अधिक सेअधिक संख्या में राजभवन चल कर गरीबों के विरुद्ध लिए गए निर्णय का विरोध किया जाएगा,साथ ही जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति ने स्वास्थ्य मंत्री सह चतरा के प्रभारी मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका अपना विभाग यहां रामभरोसे है

, आज तक लगभग सभी स्वास्थ्य केंद्रों सहित सदर अस्पताल में डॉक्टर और दवाई की घोर कमी है ,तो वो दूसरे विभाग को क्या देखेंगे,साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि पदाधिकारी उनकी बातों को तवज्जो भी नही देते वो सिर्फ चतरा की जनता को झूठा आश्वासन और कोरा विकास का सपना दिखलाने आते हैं!बैठक में पूर्व प्रत्याशी मनोरमा देवी,अमरदीप प्रसाद,प्रकाश राम,सुरेश साव,भरत साव,राजकिशोर कमल ,अर्जुन भगत,डब्ल्यू सोनी,सुखदेव साव,रंजीत भोक्ता,उपेन्द्र भोक्ता,प्रकाश पासवान,मालती देवी,मालेश्वर साहू,रविंद्र कु.सिंह,अनिल कुमार,मो ताहिर,मो सद्दाम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...