पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ने किया नवनिर्मित शौचालयों का निरीक्षण


प्रतापपुर /चतरा:-प्रखंड के रामपुर पंचायत मे बन रहे शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण रविवार को पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार नें  किया । निरीक्षण  के बाद कार्यपालक अभियन्ता ने लोगों  से कहा कि इस पंचायत मे स्वयंसेवी समूह के माध्यम से शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है । यदि कोई लाभुक स्वयं से शौचालय निर्माण करना चाहते है तो उन्हे इसके लिए फार्म भरकर जमा करना होगा। शौचालय निर्माण के लिए  उन्हे  12000 / रूपये दिए जाएगे ।राशि  शौचालय निर्माण होने के बाद तीन दिनो मे लाभुक के खाता मे  12000 / रूपये डाल दिए जाऐगे ।शौचालय के लिए राशि मुहैया उन्हे कराया जाएगा जो गरीब, कमजोर और लाचार हैं। पारा शिक्षक, पीडीएस दूकानदार, सरकारी कर्मी को इसका लाभ नही दिया जाएगा । इस मौके पर कार्यपालक अभियन्ता के अलावे  समन्वयक  राजीव  रंजन, जेई  अनिल कुमार, अनुपम कुमार, ,शिवकुमार साव, एव विनित मौर्य शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...