संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

चतरा :- राजपूर थाना क्षेत्र के पोलपोल गांव से अधेड़ व्यक्ती का शव सोमवार को पुलिस ने संदेहास्पद स्थित में बरामद किया है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले के पड़ताल में लग गई है। शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल। शव की पहचान इसी थाना क्षेत्र के हड़गड़ गांव के युगल सिंह के रुप में की गई है।

कान्हाचट्टी में हाईवा के चपेट आकर बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

कान्हाचट्टी में हाईवा के चपेट आकर बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

चतरा:- जिले के कान्हाचटी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को हाईवा ट्रक के चपेट में आने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते हीं ग्रामीण छत विक्षत शव के साथ मुख्य सड़क को जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊंटा मोड़ भाया गुल्ली मोड़ से तमाशीन तक सड़क निर्माण कार्य में लगी सिद्धि विनायक कंट्रक्शन कंपनी की हाईवा ट्रक छर्री लेकर जा रही थी कि सिमराडीह गांव के पास सत्येन्द्र सिंह के 13 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार को अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई व शव भी छतविक्षत हो गया। घटना की सुचना मिलते ही प्रभारी अंचलाधिकारी शालिनी खलखो एवं पुलिस इंस्पेक्टर बन्धन भगत जाम स्थल पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास करते रहे। ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे। वहीं परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल। घटना को लेकर गांव के किसी घर में नहीं जली चूल्हा। जबकी गांव के सारे मां व बहनो को मृतक के घर पहुंच कर सांत्वना देने में जूटे रहे।

बिरहोरों के बीच कंबल व अनजा का किया गया वितरण

बिरहोरों के बीच कंबल व अनजा का किया गया वितरण
बिरहोर परिवार का फाइल फोटो

चतरा/गिद्धौर:-सोमवार को गिद्धौर प्रखंड अंर्तगत जपुआ बिरहोर टोला में शिविर लगाकर बिरहोर परिवारों के बीच कंबल व राशन का वितरण किया गया। शिविर में 19 बिरहोर परिवारों के बीच बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, जिप सदस्य रामलखन दांगी, 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी व प्रमुख प्प्यारी देवी के द्वारा संयुक्त रुप से कंबल का वितरण किया गया। साथ हीं सुदनी बिरहोरीन, कोयली बिरहोरीन, नयकी बिरहोरीन, बुटकी बिरहोरीन, देवंती बिरहोरीन, सेकम बिरहोरी, मुन्नी देवी, सोनी देवी, संगीत देवी आदि 10 कार्डधारियों को चावल दिया गया। मौके पर विधयक प्रतिनिधि बिनोद पासवान, भाजपा अध्यक्ष लखन दांगी, आजसू प्रखंड अध्यक्ष वैधनाथ दांगी, उप मुख्य्य सुरेश प्रसाद राणा सहित कई जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

पंचायत समिति के बैठक में कोल वाहनों के नो इंट्री का उठा मामला

पंचायत समिति के बैठक में कोल वाहनों के नो इंट्री का उठा मामला

चतरा/गिद्धौर :-सोमवार को पंचायत समिति की बैठक गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख प्यारी देवी व संचालन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने किया। बैठक में वद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन के अलावे गिद्धौर से निर्वाध रुप से कोल वाहनों के संचालन सहित अन्य मामले उठाए गए। वहीं महादेव दांगी ने दांगी जाती का अनेक्सर वन का प्रमाण पत्र तथा प्रखंड में शौचालय निर्माण वर्ष 2014 से 2017 तक की सूची उपलब्ध कराने की मांग की। सीओ ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बनाया जाएगा। जबकि विधायक प्रतिनिधि विनोद पासवान ने आम्रपाली कोल वाहनों को गिद्धौर में नो इंट्री का समय निर्धारीत करने का मामल उठाया। बैठक में नो इंट्री का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं बीआरसी कार्यालय बलबल से प्रखंड मुख्यालय लाने का प्रस्ताव पारित किया गया। 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी ने मिनी राइस का मामला उठाया।  जिसपर बीसीओ राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि मिनी राइस का जनवरी में संचालन शुरू किया जाएगा। साथ ही पहरा पंचायत के पाण्डेयबागी डीलर प्रेम दास पर किरोसिन तेल 40 रुपये तथा प्रत्येक राशनकार्ड धारियों को साढ़े चार केजी देने का मामला उठाया। सीओ ने कहा कि जांच कर लाइसेंस रद्द करेंगे। बीडीओ ने उपस्थित अवर निरीक्षक को साप्ताहिक हाट बाजार में ट्रैफिक जाम हो जाता है, इसलिए दो पुलिस कर्मी को सोमवार हाट बाजार चैक पे लगाने की बात कही। सीओ ने बताया कि गिद्धौर अंचल कार्यालय में 1896 कम्बल उपलब्ध है। बैठक में जिप सदस्य राम लखन दांगी, उप प्रमुख कोमल यादव, पंस सदस्य रामा भुईंया, मीना देवी, खुशबू देवी, मुखिया शकुंतला देवी, एजीएम अभय कुमार, बीपीओ नीरज कुमार पासवान, एई मनोज कुमार, जेई रुपेश कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

समाजसेवी गौतम सिंह मीले संदिप से ,दिये धैर्य से काम लेने की सलाह

चतरा:-टंडवा प्रखंड के हेसातु गांव निवासी बीमारी से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे  सन्दीप कुमार सिंह एवं उनके परिजन से समाजसेवी देव कुमार गौतम ने मिलकर ढाढस बंधाया।उन्होंने उनके परिजनों को कहे कि भगवान दुःख सदा के लिए नहीं देते हैं।इस विकट परिस्थिति में सिर्फ हिम्मत से काम लेने की जरूरत है।
। उन्होंने सन्दीप कुमार से मिलकर उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी एवं आर्थिक मदद भी किया। उन्होंने आगे भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।

अधिवक्ता का पुत्र बना नौ सेना में सबलेफ्टिनेंट

अधिवक्ता का पुत्र बना नौ सेना में सबलेफ्टिनेंट

चतरा:-शहर के चौर मोहल्ला का रहने वाले अधिवक्ता अलख कुमार सिंह का पुत्र सतीश कुमार भारतीय नौ सेना में सवलेफ्टिनेंट बनें। वे 22 नवंबर को केरल के एजी माला में पास आउट प्रेड किया। मौके पर उनके पिता अलख कुमार सिंह व माता मालती देवी मौजूद थे। सतीश चार वर्षों के प्रशिक्षण के बाद सबलेफ्टिनेंट बने। उन्होंने भारतीय नौ सेना एकादमी एजी माला केरल में प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनके पिता अलख कुमार सिंह चतरा व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता हैं। उनके दादा जयकरण सिंह भी इसी न्यायालय में अधिवक्ता हैं। सतीश शुरू से ही मेघावी छात्र रहे हैं। उन्होंेन प्रारंभिक शिक्षा गॉड-फ्रे पब्लिक स्कूल चतरा से प्राप्त किया। इसी विद्यालय से उन्होंने वर्ष 2011 में सीबीएसई बोड से 10वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2013 में 10+2 (इंटर साईंस) की पढ़ाई डीएवी बरियातू रांची से की। इस परीक्षा में भी उन्होंने प्रथम श्रेणी से पास की। इसके बाद उन्होंने एनडीए की परीक्षा में शामिल हुए। प्रथम प्रयास में ही इस परीक्षा में उन्हें सफलता मिली। इसके बाद उन्हें चार वर्षों के प्रशिक्षण के बाद नौ सेना में सबलेफ्टिनेंट बनाया गया। इस कामयाबी का श्रेय उन्होंने शिक्षक, दादा-दादी, माता-पिता और भाई-बहन को दिया है। वे लगभग एक महिने की छुट्टी बिताने घर आए हैं। इनका पहला पोस्टिंग केरल के कोची में होगा।

सांसद की अच्छी पहल, तीन सड़क निर्माण कराने की किये मांग

चतरा:-
स्थानीय सांसद सुनील कुमार ¨सह ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ ¨सह मुंडा को एक पत्र लिखकर इटखोरी एवं मयूरहंड प्रखंड में तीन पथों के नवनिर्माण की अनुशंसा की है। सांसद ने अपने पत्र में तीनों पथों का जिक्र करते हुए कहा है कि इटखोरी-मयूरहं, करमा-सदाफर तथा पचमौ-नरचाही पथ काफी जर्जर हो गया है, जिससे ग्रामीणों को तरह तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि बड़ी आबादी को जोड़ने वाले इन तीनों महत्वपूर्ण पथों की हालत वर्तमान समय में काफी खास्ता है। खासकर इटखोरी-मयूरहंड सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। मात्र दस किलोमीटर लंबी इस सड़क में सफर करना लोगों के लिए जोखिम भरा काम है।

रहस्यमय ढंग से युवक की हुई मौत,परिजन बता रहे है आत्महत्या, स्थानीय पुलिस कर रही है मामले की पड़ताल

चतरा: -
इटखोरी थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव निवासी पिंटू कुमार नायक नामक युवक ने शनिवार की रात अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है।युवक के द्वारा फांसी लगाने की जानकारी उसके परिजनों को रविवार की सुबह मिली। मृतक युवक यहां के विजय पांडेय का पुत्र था। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले मे स्थानीय थाना में यूडी का एक मामला दर्ज किया गया है। युवक ने फांसी क्यों लगाई, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात खाना खाने के बाद ¨पटू अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने खिड़की से कमरे के अंदर झांक कर देखा। कमरे का दृश्य काफी हृदयविदारक था। ¨पटू का शरीर फांसी के फंदे से उसके कमरे में ही झूल रहा था। ऐसा दृश्य देखने के बाद परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे से झूल रहे युवक के शव को नीचे उतारा और पूरी घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। ¨पटू शादीशुदा था। उसका एक छोटा बच्चा भी है।

संविधान दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन

संविधान दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन
.

प्रतापपुर/चतरा :-संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के सह सचिव सलीम अंसारी व संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के plvगोविंद ठाकुर ने किया. इस शिविर में उपस्थित बच्चो को गोविंद ठाकुर ने संविधान कब बना और किस लिए लागू किया गया नशाखोरी, बाल मजदूरी,बाल विवाह, मौलिक कर्तव्य, अफीम तस्करी,दहेज प्रथा एंव नाल्शा टेन स्कीम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिये.इस मौके पर सहायक शिक्षक शहाबुद्दीन अंसारी,नेहरू युवा केन्द्र के स्वंय सेवक इन्द्रजीत कुमार, विहारी कुमार समेत दर्जनों बच्चे उपस्थिति थे.

सिकिद व आरा पँचायत के रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण मांगा गया

चतरा:-
सदर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी रंथू महतो की ने की। बैठक में बीडीओ ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि लेकर कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों से राशि वसूली करने का निर्देश दिया।
वहीं मनरेगा के तहत होने वाले कार्य में स्वयं सहायता समूह के चयनित में महिला मेठ को कार्य देने का निर्देश प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया। सभी योजनाओं को शत-प्रतिशत जियो टैग करने की बात कही। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले सिकिद व आरा पंचायत के रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण मांगा। जबकि वर्ष 2017- 18 में प्रखंड के विभिन्न पंचायत में 377 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में लगे मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान करने का भी निर्देश दिया। जबकि वित्तीय वर्ष 2016-17 के सभी प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन ¨सह, कनीय अभियंता केदार प्रसाद, सहित मनरेगा व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

बढ़ई-विश्वकर्मा समाज की बैठक में विश्वकर्मा जयंती मनाने लिया गया निर्णय

बढ़ई-विश्वकर्मा समाज की बैठक में विश्वकर्मा जयंती मनाने लिया गया निर्णय

प्रतापपुर/चतरा:-बढ़ई-विश्वकर्मा समाज की बैठक शुक्रवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता योगेंदर मिस्त्री ने किया। इस अवसर पर समाज के उत्थान के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए 29 जनवरी को चतरा जिला मुख्यालय में विश्वकर्मा जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विश्वकर्मा समाज के जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप राणा, जिला कार्यसमिति सदस्य मंजीत राणा, प्रतापपुर प्रखंड उपाध्यक्ष कामेश्वर मिस्त्री, संतोष राणा, योगेंद्र मिस्त्री, पंकज मिस्त्री, सीताराम मिस्त्री, शंकर मिस्त्री समेत समाज के दर्जनों लोग उपस्थित थे।

तीन केंद्रों पर सहायिका का चुनाव शनिवार को



प्रतापपुर/चतरा:-प्रतापुपर प्रखंड के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सहायिका का चयन किया जायगा। उक्त केंद्रों पर सहायिकाओं के सेवानिवृत्ति के बाद पद रिक्त हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार केवलिया (दो), महुंगाई (एक) व घोड़दौड़ आंगनवाड़ी केंद्र में सहायिका का चयन आम सभा के द्वारा पूरा किया जाएगा। आम सभा में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलम वर्मा, महिला पर्यवेक्षिका यशोदा देवी व पूनम कुमारी उपस्थित रहेंगी।

टोरी-शिवपुर रेलवे निर्माण कार्य को ग्रामीणो ने रोका

टोरी-शिवपुर रेलवे निर्माण कार्य को ग्रामीणो ने रोका

चतरा/टंडवा :- जिले के टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत शिवपुर व नवडीहा गांव के ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे निर्माण कार्य शुक्रवार को बंद करा दिया। काम बंद किये जाने की सूचना मिलते हीं रेलवे के पदाधिकारी व सीओ स्थानीय पुलिस के साथ कार्य स्थल पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता कर ग्रामीणों की समस्याओं को बारीकी से सुना गया। जानकारी के अनुसार शिवपुर एवं नवडीहा के सैकड़ो ग्रामीणों ने भूअर्जन विभाग से जमीन का मुआवजा राशि, पेड़ पौधे एवं कुआं तालाब सहित घर की मुआवजा राशि तत्काल भुगतान करने की मांग कर रहे थे। रैयतो ने टंडवा अंचलाधिकारी रंजीत लोहरा को दिये गए आवेदन में कहा है कि टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन में 24 एकड़ जमीन गया है। जिसमें कुल 70 प्रतिशत मुआवजा भुगतान किया गया। बाकी बचे मुआवजा राशि, घर, पेड़, पौधे, कुंआ एवं तालाब का भुगतान अभी तक नही किया गया है। त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान टंडवा अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया एवं कहा की छूटे हुए पेड़, पौधा व कुआं समेत बने घरो का पुनः आकलन कर जिला को भेजा जाएगा, तथा गैरमजरूआ भूमि में वर्षो से जोत आबाद कर रहे रैयतों का भौतिक सत्यापन कर मुआवजा के लाभ हेतु भूअर्जन को भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने वन भूमि का पट्टा मांग कर रहे थे। जिस पर सीओ ने सहयोग करने की बात कही। वही रेलवे के साइट इंजीनियर रतनागर ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि एक पखवारे के अंदर शेष मुआवजा राशि का भुगतान कराया जाएगा। जिसके बाद बाधित  निर्माण कार्य चालू किया गया। मौके पर टंडवा अवर निरीक्षक बीके तिवारी, एलबी पासवान, प्रमेश्वर गझू, तुलसी गंझू, छेदी गंझू, रूपलाल गंझू समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

सांसद प्रतिनिधि के पहल से टंडवा प्रखंड क्षेत्र के तीन गांवों में ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया



चतरा/टंडवा :- सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय के प्रयास से टंडवा प्रखंड के दारीदाग (बेलवारी), खैल्हा और सन्हा (उरदा) में 25-25 केवी का  ट्रांसफार्मर बिजली विभाग से उपलब्ध करवाया गया। बीते कुछ महीनों से उक्त तीनों गांव ट्रासफार्मर के जल जाने के बाद से बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई थी। अब सांसद प्रतिनिधि श्री पांडेय के प्रयाश से तीनों गांव में बिजली की आपूर्ति पुनः प्रारंभ हो जाएगी। हजारीबाग से ट्रांसफार्मर लाने में सहयोग करने वालों में दारीदाग के उपेन्द्र चैबे, शिव कुमार, खैल्हा के जगदीश महतो, संतोष महतो और सन्हा (उरदा) के रोहन महतो व बिनोद महतो का नाम शामिल है।

आजसू के बैठक में संगठन के विसतार व शराब बंदी पर हुई चर्चा

आजसू के बैठक में संगठन के विसतार व शराब बंदी पर हुई चर्चा

चतरा/गिद्धौर :-शुक्रवार को आजसू पार्टी की बैठक गिदौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बटेश्वर शिव मंदिर परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखं अध्यक्ष वैद्यनाथ दांगी व संचालन यदुनंदन पांडेय ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष पारस सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोइन अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में संगठन के विस्तार व पार्टी द्वारा चलाए जा रहे शराब बंदी कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ हीं गिद्धौर पंचायत, मंझगांवां व दुआरी पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 30 नवंबर तक कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे प्रत्येक पंचायत में 21 सदस्यीय टीम के चयन करने की बात कही गई। मौके पर जगेश्वर दास, बिनोद ठाकुर, नवीन ठाकुर, प्रदीप पांडेय, बनवारी पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बीडीओ ने किया समीक्षा बैठक


चतरा/गिद्धौर:-शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने मनरेगा के तहत संचालीत योजनाओं की समीक्षा संबंधित कर्मियों के  साथ बैठक कर की। बैठक में योजनाओं की समीक्षा करते हुए पंचायत स्तर पर एक दिन में 100-100 मानव दिवस सृजन करने को लेकर संबंधित कर्मियों को कई दिश निर्देश दिया गया। बीडीओ ने मनरेगा के कार्य में तेजी लाने व पुराने योजनाओं को भुगतान करते हुए बंद करने का निर्देश दिया। वहीं ढलाई तक पूर्ण पीएम आवास को फाइनल करने का निर्देश दिया। साथ हीं शेष बचे आवासों को 30 नवंबर तक किसी भी स्थिति में पूर्ण करने का निर्देश दिया है। इसके अलावे बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रखंड के बारीयातु, दुआरी, मंझगांवा में 276 लाभुकों का आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में बीपीओ नीरज कुमार पासवान, एई मनोज कुमार, जेई रूपेश महतो, पंचायत सचिव लखन यादव, मो. नसीम उद्दीन अंसारी, कमलेश कुमार वर्मा, विनोद कुमार गुप्ता, धीरज कुमार रजक, रोजगार सेवक सुनील कुमार, उर्शिला टूटी व गोविंद कुमार दांगी आदि उपस्थित थे।

एएनएमों का तीन दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण संपन

एएनएमों का तीन दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण संपन

चतरा:-सदर अस्पताल स्थित सभागार में आयोजित एएनएमों का तीन दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण शिविर में चतरा के अलावा इटखोरी, सिमरिया एवं प्रतापपुर की एएनएम शामिल हुईं। एएनएमओं को प्रशिक्षण जपायु के प्रोग्राम ऑफिसर श्रोबाना हजरा ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान एएनएमों को सुरक्षित प्रसव के साथ गर्भवती महिलाओं में होने वाले रोग व उससे बचाव की भी जानकारी दी गई। इसके अलावेे गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान खान-पान व रहन सहन की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सीएस डॉ. एसपी सिंह ने प्रशिक्षित एएनएमों को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का निर्देश दिया।

चतरा-इटखोरी मुख्य सड़क स्थित भुरकुंडा जंगल में सड़क दुर्घटना में रजरप्पा के युवक की हुई मौत

दुर्घटना में रजरप्पा के युवक की मौत

चतरा/इटखोरीः चतरा-इटखोरी मुख्य पथ पर अवस्थित भुरकुंडा पुल के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में रजरप्पा के एक युवक की मौत हो गया है।मृतक की पहचान रजरप्पा निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार मृतक पुलिस निरीक्षक गिरीश दत्त मिश्रा का निजी चालक था। दुर्घटना स्थल से मृतक की मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में कर परिजनों को घटना की सूचना भेज दी है।

धान खेत में गिरा विद्युत प्रवाहीत तार, कई एकड़ में लगे धन के फसल हुए बर्बाद

धान खेत में गिरा विद्युत प्रवाहीत तार, कई एकड़ में लगे धन के फसल हुए बर्बाद
विधुत की फाइल फोटो

चतरा :- शुक्रवार को ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित तार सिमरिया थाना क्षेत्र के बारह गांव के बड़की बागी के पास धान के खेत में गिर गया। जिससे आसपास कई एकड़ में लगी धान की फसल जलकर बर्बाद हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धन कटनी का कार्य जारी था, इसी बीच अचानक तेज आवाज के साथ विद्युत प्रवाहित तार टूट कर खेत में गिर गया। तार के गिरते ही खेत में आग लग गई। जिसके कारण फसल जलकर नष्ट हो गई। घटना में धनकटनी कर रहे आसपास के किसान बाल बाल बचे। किसानों ने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए दर्जनों किसान।

पुलिस ने 10 लाख रुपये की बेशकिमती लकड़ी जब्त किया

पुलिस ने लाखों की बेशकिमती लकड़ी की जब्त

चतरा :- जिले के वशिष्ट नगर थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करीब दस लाख रुपये मूल्य की बेशकीमती लकड़ी जब्त की है। पुलिस ने थानेदार शिव गोप के नेतृत्व में गश्ती के दौरान छत्तीसगढ़ से सीजी 07सीए1586 ट्रक पर लाए जा रहे बेशकीमती सखुआ के बोटों को जब्त करने के बाद, लकड़ी सहीत ट्रक को हंटरगंज के रेंजर को सौंप दिया गया है। इस मामले में वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...