कटकमसांडी--कटकमसांडी पुलिस ने मंगलवार की रात अपराधी को गिरफ्तार कर पलामू जिले के हुसैनाबाद पुलिस को सुपुर्द किया है। हुसैनाबाद थाने मे उसके विरूद्ध आपराधिक व उग्रवादी मामला दर्ज है। हुसैनाबाद कांड संख्या 217/17 का वह नामजद अभियुक्त है, जिसे मोबाईल नम्बर ट्रेस के बाद बचरा से गिरफ्तार किया गया है। बूधवार को कटकमसांडी पुलिस ने 25 वर्षीय अपराधी कामेश्वर राणा उर्फ लूल्हा को हुसैनाबाद पुलिस को सौंप दिया है। बताते चलें कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के तुलसी नामक एक युवक ने अपने ससूर से एक उग्रवादी संगठन बताकर कामेश्वर राणा उर्फ लूल्हा से मोबाईल पर धमकी दिलवाया था। भुक्तभोगी ससूर के बयान पर हुसैनाबाद पुलिस ने तुलसी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया था। गिरफ्तार तुलसी के द्वारा पुलिस को बताया गया था कि कामेश्वर राणा का सम्बन्ध पीएलएफआई उग्रवादी संगठन से है और कटकमसांडी क्षेत्र में टीपीसी के लिए काम किया करता है। पुलिस के मुताबिक वह टीपीसी के उग्रवादी
दीपक गंझु का भी सहयोगी था। हालाकि पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार कामेश्वर राणा उर्फ लूल्हा के खिलाफ कटकमसांडी थाने में एक भी कांड दर्ज नही है।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
हंटरगंज-कौलेश्वरी सड़क निर्माण पर उग्रवादियों के पड़ा काली नजर, काम बंद कराया
चतरा:-हंटरगंज थाना क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल कौलेश्वरी पहाड़ पर जानेवाले सड़क हंटरगंज -कौलेश्वरी पथ का निर्माण कार्य चल रहा पर उग्रवादियों की काली नजर पड़ गया है।प्राप्त जानकारी के बुधवार को सड़क निर्माण कार्य में लगा जेसीबी मशीन का चाबी ड्राइवर से छीन लिया गया है।जेसीबी के ड्राइवर उमेश कुमार महतो ने पुलिस को बताया कि चार लोग पुलिस ड्रेस में कार्य कर रहे स्थल पर पहुंचे और मारपीट करना शुरू कर दिया।मारपीट करने वाले लोगों ने अपने आप को टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सदस्य बता रहे थे।उग्रवादीयों ने बताया कि लेवी दिये बगैर निर्माण कार्य किया गया तो जेसीबी मशीन को फूक दिया जाएगा।साथ ही ड्राइवर के शर्ट पर तीन मोबाइल नंबर लिख दिया गया है जिसपर संपर्क करने को कहा है।घटना की जानकारी मिलते ही हंटरगंज पुलिस प्रशासन दलबल के साथ घटना स्थल हटवरिया पहुंच गयी है।पुलिस ने बताया कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के रघुवंश जी एवं संतोष जी का नाम ड्राइवर बता रहा है। ठेकेदार से लेवी की मांग की गई है।सड़क निर्माण पर रोक लगाने के बाद क्षेत्र के लोगों मे दहशत कायम है।
बिजली बिल मे घोरअनिमितता को लेकर विधुत उपभोक्ताओ ने मचाया हो हंगामा.
बिजली बिल मे घोरअनिमितता को लेकर विधुत उपभोक्ताओ का हो हंगामा.
प्रतापपुर / चतरा :-प्रखंड के विधुत उपभोक्ताओ ने बुधवार को प्रखंड विधुत कार्यालय मे हो हंगामा मचाया ।बिजली उपभोक्ताओ का शिकायत है कि उन्हे बिजली विल मे घोर अनिमितता बरती जा रही है, उन्हे विभाग के कर्मियो द्वारा अनाप सनाप बिल दिया जा रहा है । उनका कहना है कि हम लोग बहुत कम बिजली खपत करते है, यहाँ तक कि हमलोगो को मीटर लगाया गया है । विल रीडिंग के अनुसार न आकर एवरेज विल दिया जाता है । इन सभी उपभोक्ताओ का मांग है कि हमे रीडीग के अनुसार विल दिया जाए ।तीन उपभोक्ताओ नेसार शाह के बिजली विल मे फिक्स चार्ज 450/, तथा पुरा बिल 45 00 /. दूसरे उपभोक्ता नरेश प्रसाद के विल मे फिक्स चार्ज 50 / रूपये, तथा तिसरे उपभोक्ता प्रमोद प्रसाद गुप्ता के विल मे फिक्स चार्ज 100 / रूपये दर्शाया गया है । उक्त तीनो बिजली उपभोक्ताओ के विल देखने से स्पष्ट होता है कि बिजली विल मे घोर अनिमितता बरती जा रही है । बिजली विभाग के कनीय अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि प्रखण्ड के उपभोक्ताओ को जो रीडीग मीटर दिया गये है उसे जिला कार्यालय मे रिपोर्ट कर कम्प्यूटर पर ऑनलाइन नही किया गया है । इसकी जानकारी हमे भी नही है । यदि मीटर रीडिंग ऑनलाइन किया गया होता तो इस तरह की शिकायत और बिजली विल नही दी जाती । उन्होने ने कहा कि कही न कही अनिमितता बरती जा रही है, इसकी जांच की जाएगी । उन्होने ने उर्जा मित्र की संख्या बढाने की बात कही । मौके पर उर्जा मित्र आनंद पासवान ने बताया कि जिन जिन बिजली उपभोक्ताओ का मीटर लगाया गया है इसकी सूचना चतरा बिजली विभाग पदाधिकारी को दे दिए गए है ।
प्रतापपुर / चतरा :-प्रखंड के विधुत उपभोक्ताओ ने बुधवार को प्रखंड विधुत कार्यालय मे हो हंगामा मचाया ।बिजली उपभोक्ताओ का शिकायत है कि उन्हे बिजली विल मे घोर अनिमितता बरती जा रही है, उन्हे विभाग के कर्मियो द्वारा अनाप सनाप बिल दिया जा रहा है । उनका कहना है कि हम लोग बहुत कम बिजली खपत करते है, यहाँ तक कि हमलोगो को मीटर लगाया गया है । विल रीडिंग के अनुसार न आकर एवरेज विल दिया जाता है । इन सभी उपभोक्ताओ का मांग है कि हमे रीडीग के अनुसार विल दिया जाए ।तीन उपभोक्ताओ नेसार शाह के बिजली विल मे फिक्स चार्ज 450/, तथा पुरा बिल 45 00 /. दूसरे उपभोक्ता नरेश प्रसाद के विल मे फिक्स चार्ज 50 / रूपये, तथा तिसरे उपभोक्ता प्रमोद प्रसाद गुप्ता के विल मे फिक्स चार्ज 100 / रूपये दर्शाया गया है । उक्त तीनो बिजली उपभोक्ताओ के विल देखने से स्पष्ट होता है कि बिजली विल मे घोर अनिमितता बरती जा रही है । बिजली विभाग के कनीय अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि प्रखण्ड के उपभोक्ताओ को जो रीडीग मीटर दिया गये है उसे जिला कार्यालय मे रिपोर्ट कर कम्प्यूटर पर ऑनलाइन नही किया गया है । इसकी जानकारी हमे भी नही है । यदि मीटर रीडिंग ऑनलाइन किया गया होता तो इस तरह की शिकायत और बिजली विल नही दी जाती । उन्होने ने कहा कि कही न कही अनिमितता बरती जा रही है, इसकी जांच की जाएगी । उन्होने ने उर्जा मित्र की संख्या बढाने की बात कही । मौके पर उर्जा मित्र आनंद पासवान ने बताया कि जिन जिन बिजली उपभोक्ताओ का मीटर लगाया गया है इसकी सूचना चतरा बिजली विभाग पदाधिकारी को दे दिए गए है ।
फरार अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल.
फरार अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल.
प्रतापपुर/चतरा:-प्रतापपुर पुलिस ने अभियान चलाकर कर बुधवार को थाना क्षेत्र के कुकुरमन गांव के निवासी सूबेदार यादव के पुत्र बीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना-प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि अभियुक्त बीरेंद्र यादव के नाम से प्रतापपुर थाना में दो कांड दर्ज है। जिसमे एक मोटरसाइकिल चोरी का कांड है और एक एस0सी0/एस0सी0 कांड से संबंधित है। दोनों ही कांडो में अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय से वारन्ट निर्गत किया गया है। अभियुक्त फरार चल रहा था और लगातार अभियुक्त के विरुद्ध छपामारी की जा रही थी।
गुप्त सूचना के आधार पर घर से अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है।
इस गिरफ्तारी अभियान में श्री मोदक के साथ अ0नि0 अनेश्वर सिंह एवं ज़िलाबल के जवान शामिल थे।
प्रतापपुर/चतरा:-प्रतापपुर पुलिस ने अभियान चलाकर कर बुधवार को थाना क्षेत्र के कुकुरमन गांव के निवासी सूबेदार यादव के पुत्र बीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना-प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि अभियुक्त बीरेंद्र यादव के नाम से प्रतापपुर थाना में दो कांड दर्ज है। जिसमे एक मोटरसाइकिल चोरी का कांड है और एक एस0सी0/एस0सी0 कांड से संबंधित है। दोनों ही कांडो में अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय से वारन्ट निर्गत किया गया है। अभियुक्त फरार चल रहा था और लगातार अभियुक्त के विरुद्ध छपामारी की जा रही थी।
गुप्त सूचना के आधार पर घर से अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है।
इस गिरफ्तारी अभियान में श्री मोदक के साथ अ0नि0 अनेश्वर सिंह एवं ज़िलाबल के जवान शामिल थे।
कैंसर से वार्ड सदस्य की मौत.
कैंसर से वार्ड सदस्य की मौत.
प्रतापपुर/चतरा:-प्रखंड के हुमाजांग पंचायत के वार्ड सदस्य महफूजा बीबी की मौत बुधवार को हो गई.इनका अंतिम संस्कार के रूप मे हुमाजांग मे मिट्टी दिया जाएगा . मृतक के पति मो नासिर ने बताया कि महफूजा तकरीबन दो वर्ष से कैंसर से पीड़ित थी इनका इल्लाज पटना से चल रहा था लेकिन अचानक बुधवार को मौत हो गई.जानकारी के अनुसार मो नासिर बनारस मे रिक्शा चलाकर अपने पत्नी के इल्लाज करा रहा था.महफुज हुमाजांग पंचायत के वार्ड - 07 से निर्वाचित थी वे अपने एक विकलांग बेटा के छोड़कर चली गई.
प्रतापपुर/चतरा:-प्रखंड के हुमाजांग पंचायत के वार्ड सदस्य महफूजा बीबी की मौत बुधवार को हो गई.इनका अंतिम संस्कार के रूप मे हुमाजांग मे मिट्टी दिया जाएगा . मृतक के पति मो नासिर ने बताया कि महफूजा तकरीबन दो वर्ष से कैंसर से पीड़ित थी इनका इल्लाज पटना से चल रहा था लेकिन अचानक बुधवार को मौत हो गई.जानकारी के अनुसार मो नासिर बनारस मे रिक्शा चलाकर अपने पत्नी के इल्लाज करा रहा था.महफुज हुमाजांग पंचायत के वार्ड - 07 से निर्वाचित थी वे अपने एक विकलांग बेटा के छोड़कर चली गई.
मुख्यमंत्री सीधी बात कार्यक्रम में उठा बलूरी में मिनी लोचर बनाने का मामला
मुख्यमंत्री सीधी बात कार्यक्रम में उठा बलूरी में मिनी लोचर बनाने का मामला
चतरा:-मुख्यमंत्री सीधी बात कार्यक्रम में मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसींग के माध्यम से मुख्यमंत्री के सचिव ने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए निष्पादन पर जोर दिया। सीधी बात के लिए चतरा जिला को कुल 40 सवाल प्राप्त हुए थे जिसकी तैयारी पूर्ण रूप से कर ली गई थी। समीक्षा में हंटरगंज प्रखंड के बलूरी गांव में चरदेव दास पिता स्व. जफाकरी दास के घर के पास स्थित बालुरी डैम में अप्रयाप्त मात्रा में पानी रहने के कारण कृषि विभाग से मिनी लोचन (माइक्रोलिफ्ट) की मांग विभाग से कई बार किए जाने की शिकायत केा उठाया गया। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई ने प्रतिवेदित किया है कि शिकायतकर्Ÿाा द्वारा सिंचाई हेतु वांक्षित स्थान की दूरी बलूरी डैम से अधिक है। जिसके कारण वहां माइक्रोलिफ्ट से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना संभव नहीं है। वहीं मौके पर उपस्थित उपायुक्त संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया गया कि शिकायतकर्Ÿाा के वांक्षित स्थान पर माइक्रोलिफ्ट संभव नहीं होने के कारण सिंचाई हेतु डोभा की सुविधा प्रदान की जायेगी। कान्फ्रेंसींग के क्रम में एसपी अंजनी कुमार झा, डीएसपी पितांबर सिंह खैरवार, डीआरडीए निदेशक अनील कुमार, सिविल सर्जन, दक्षिणी वन प्रमण्डल पदाधिकारी, डीईओ, डीएसई, सभी ईई आदि उपस्थित थे।
चतरा:-मुख्यमंत्री सीधी बात कार्यक्रम में मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसींग के माध्यम से मुख्यमंत्री के सचिव ने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए निष्पादन पर जोर दिया। सीधी बात के लिए चतरा जिला को कुल 40 सवाल प्राप्त हुए थे जिसकी तैयारी पूर्ण रूप से कर ली गई थी। समीक्षा में हंटरगंज प्रखंड के बलूरी गांव में चरदेव दास पिता स्व. जफाकरी दास के घर के पास स्थित बालुरी डैम में अप्रयाप्त मात्रा में पानी रहने के कारण कृषि विभाग से मिनी लोचन (माइक्रोलिफ्ट) की मांग विभाग से कई बार किए जाने की शिकायत केा उठाया गया। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई ने प्रतिवेदित किया है कि शिकायतकर्Ÿाा द्वारा सिंचाई हेतु वांक्षित स्थान की दूरी बलूरी डैम से अधिक है। जिसके कारण वहां माइक्रोलिफ्ट से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना संभव नहीं है। वहीं मौके पर उपस्थित उपायुक्त संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया गया कि शिकायतकर्Ÿाा के वांक्षित स्थान पर माइक्रोलिफ्ट संभव नहीं होने के कारण सिंचाई हेतु डोभा की सुविधा प्रदान की जायेगी। कान्फ्रेंसींग के क्रम में एसपी अंजनी कुमार झा, डीएसपी पितांबर सिंह खैरवार, डीआरडीए निदेशक अनील कुमार, सिविल सर्जन, दक्षिणी वन प्रमण्डल पदाधिकारी, डीईओ, डीएसई, सभी ईई आदि उपस्थित थे।
बकुलिया नदी पर बन रहे पुल का कार्य उग्रवादियों ने कराया बंद, दिनदहाड़े कार्य स्थल पर पहुंच मजदुरों के साथ की मारपीट, मौके पर पहुंचे डीएसपी
बकुलिया नदी पर बन रहे पुल का कार्य उग्रवादियों ने कराया बंद, दिनदहाड़े कार्य स्थल पर पहुंच मजदुरों के साथ की मारपीट, मौके पर पहुंचे डीएसपी
चतरा :-जिले के पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालय स्थित बकुलिया नदी पर बन रहे पुल का कार्य सोमवार को उग्रवादियों ने दिनदहाड़े पहुंचकर रुकवा दिया। दो मोटरसाइकिल से दिन के लगभग एक बजे पहुंचे उग्रवादियों ने पुल निर्माण में लगे ऑपरेटर व मजदूरों के साथ मारपीट भी की। मजदूर पुल के निर्माण के लिए बोरिंग कर रहे थे। चितकबरा ड्रेस पहने हथियार से लैस उग्रवादी फुटबॉल मैदान पहुंचते हीं मशीन के ऑपरेटर से चाभी छीन ली और कार्यस्थल में जो भी मिला उसे डंडे से पीट डाला। उग्रवादियों ने मजदूरों से कहा कि बिना बताए या मिले हुए दोबारा काम किया तो अंजाम बुरा होगा। सभी अपने को टीपीसी के सदस्य बताया रहे थे। उग्रवादियों ने रवि हांसदा, प्रभात, शिवकुमार, होरी पोदो, निमाई बेसरा व इंद्रदेव राणा की पिटाई कर दी। इंद्रदेव स्थानीय ग्रामीण है जो रास्ते से गुजर रहा था। साइट इंचार्ज अरूपकर ने बताया कि उग्रवादियों की कार्रवाई से सभी मजदूर दहशत में है। पिटाई के बाद काम बंद है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नवीन कुमार ने छापेमारी अभियान चलाया। सूचना मिलते हीं डीएसपी पितांबर सिंह खरवार भी पत्थलगडा पहुंचे। उन्होंने बताया की बकुलिया नदी पर पुल के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से तीन हथियारबंद लोगों ने मारपीट की व काम बंद करा दिया। यह किस आपराधिक गिरोह या संगठन से जुड़े हैं इसकी जांच की जा रही है। किसी भी व्यक्ति को विकास का काम बाधित करने की छूट नहीं दी जायेगी। बकुलिया नदी पर पौने पांच करोड़ की लागत से पुल बनाया जा रहा है।
चतरा :-जिले के पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालय स्थित बकुलिया नदी पर बन रहे पुल का कार्य सोमवार को उग्रवादियों ने दिनदहाड़े पहुंचकर रुकवा दिया। दो मोटरसाइकिल से दिन के लगभग एक बजे पहुंचे उग्रवादियों ने पुल निर्माण में लगे ऑपरेटर व मजदूरों के साथ मारपीट भी की। मजदूर पुल के निर्माण के लिए बोरिंग कर रहे थे। चितकबरा ड्रेस पहने हथियार से लैस उग्रवादी फुटबॉल मैदान पहुंचते हीं मशीन के ऑपरेटर से चाभी छीन ली और कार्यस्थल में जो भी मिला उसे डंडे से पीट डाला। उग्रवादियों ने मजदूरों से कहा कि बिना बताए या मिले हुए दोबारा काम किया तो अंजाम बुरा होगा। सभी अपने को टीपीसी के सदस्य बताया रहे थे। उग्रवादियों ने रवि हांसदा, प्रभात, शिवकुमार, होरी पोदो, निमाई बेसरा व इंद्रदेव राणा की पिटाई कर दी। इंद्रदेव स्थानीय ग्रामीण है जो रास्ते से गुजर रहा था। साइट इंचार्ज अरूपकर ने बताया कि उग्रवादियों की कार्रवाई से सभी मजदूर दहशत में है। पिटाई के बाद काम बंद है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नवीन कुमार ने छापेमारी अभियान चलाया। सूचना मिलते हीं डीएसपी पितांबर सिंह खरवार भी पत्थलगडा पहुंचे। उन्होंने बताया की बकुलिया नदी पर पुल के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से तीन हथियारबंद लोगों ने मारपीट की व काम बंद करा दिया। यह किस आपराधिक गिरोह या संगठन से जुड़े हैं इसकी जांच की जा रही है। किसी भी व्यक्ति को विकास का काम बाधित करने की छूट नहीं दी जायेगी। बकुलिया नदी पर पौने पांच करोड़ की लागत से पुल बनाया जा रहा है।
एनवाईके के तत्वाधान में जिला स्तरीय फुटबाल मैच का आयोजन
एनवाईके के तत्वाधान में जिला स्तरीय फुटबाल मैच का आयोजन
गिद्धौर(चतरा) :- नेहरू युवा केन्द्र चतरा के तत्वाधान में गिद्धौर में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल मैच का उद्घाटन विधिवत किया गया। मैच का उद्घाटन भाजपा नेता सुजीत भारती, राजेश दांगी पूर्व मुखिया महेंद्र राम, निर्मला देवी के द्वारा संयुक्त रुप से विधिवत फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नेता व जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही। उद्घाटन मैच में गिद्धौर की टीम ने पांडेयबागी टीम को दो गोल किये। जवाब में पांड़ेबागी की टीम ने एक गोल ही कर पाया। ऐसे में गिद्धौर ने पांडेयबागी को दो एक से हरा दिया। जबकि दूसरा मैच दुआरी बनाम बघमरी के बीच खेला गया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी, आईटी सेल जिला संयोजक कपिल कुमार, महामंत्री मनोज कुशवाहा, नेहरू युवा केन्द्र के प्रेमचन्द यादव, प्रेम राणा सहित अन्य शामिल थे।
गिद्धौर(चतरा) :- नेहरू युवा केन्द्र चतरा के तत्वाधान में गिद्धौर में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल मैच का उद्घाटन विधिवत किया गया। मैच का उद्घाटन भाजपा नेता सुजीत भारती, राजेश दांगी पूर्व मुखिया महेंद्र राम, निर्मला देवी के द्वारा संयुक्त रुप से विधिवत फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नेता व जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही। उद्घाटन मैच में गिद्धौर की टीम ने पांडेयबागी टीम को दो गोल किये। जवाब में पांड़ेबागी की टीम ने एक गोल ही कर पाया। ऐसे में गिद्धौर ने पांडेयबागी को दो एक से हरा दिया। जबकि दूसरा मैच दुआरी बनाम बघमरी के बीच खेला गया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी, आईटी सेल जिला संयोजक कपिल कुमार, महामंत्री मनोज कुशवाहा, नेहरू युवा केन्द्र के प्रेमचन्द यादव, प्रेम राणा सहित अन्य शामिल थे।
मगधकॉल परियोजना के कुण्डी माइंस में चालक की मौत
मगधकॉल परियोजना के कुण्डी माइंस में चालक की मौत
चतरा/टंडवा :- टंडवा प्रखंड क्षेत्र के मगध कोल परियोजना कुंडी माइंस में हाईवा वाहन के चपेट में आकर चालक की मौत सोमवार के अहले सुबह हो गई। मौत की खबर सुनते ही पुरे माइंस में अफरा तफरी मच गई व कार्य स्वतः स्फूर्त बंद हो गया। जानकारी के अनुसार देवलगडा गांव निवासी लालदेव उरांव के 25 वर्षीय पुत्र व चालक नेपाली उरांव बीपीआर कंपनी का हाईवा वाहन से खदान कोयला लेकर जा रहा था, इसी क्रम में वाहन गढ्ढे में फंस गया। जिसके बाद चालक वाहन से उतर कर पीछे देखने गया इसी दरमियान गाड़ी पोछे लुढ़कने लगा, जिसके चपेट में नेपाली आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। ईलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई। घटना की खबर पूरे गांव के लोग आक्रोषित हो रेड्डी कैम्प पहुंचकर मृतक के आश्रितों को नौकरी, मुआवजा एवं बच्चों के शिक्षा दीक्षा की समुचित व्यवस्था की मांग करने लगे। ततपश्चात कैम्प स्थित त्रिपक्षीय वार्ता को लेकर बैठक बुलाई गई। जिसमे सीसीएल के पीओ एनआर शाह, मैनेजर संजय कुमार, बीपीआर कंपनी के श्रीनिवासन, थाना प्रभारी मदनमोहन सिंह एवं संचालन कमिटी समेत काफी संख्या में ग्रामीण व भूरैयत उपस्थित हुए। जिसमें सीसीएल के अधिकारी कुछ भी देने को तैयार नही थे। केवल कंपनशेसन के आधार पर मुआवजा दिलाने की बात कर रहे थे। जो ग्रामीणो ने एक सिरे से नकार दिया। मौके पर प्रमुख सीताराम साव, मुखिया सीता देवी, कुंडी संचालन कमेटी अध्यक्ष राजेश साव, मसिलोंग अध्यक्ष बिनोद गंझू, भीम साव, बिरजू उरांव, धनेश्वर उरांव समेत बीपीआर कंपनी में कार्यरत मजदूर एवं ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे।
चतरा/टंडवा :- टंडवा प्रखंड क्षेत्र के मगध कोल परियोजना कुंडी माइंस में हाईवा वाहन के चपेट में आकर चालक की मौत सोमवार के अहले सुबह हो गई। मौत की खबर सुनते ही पुरे माइंस में अफरा तफरी मच गई व कार्य स्वतः स्फूर्त बंद हो गया। जानकारी के अनुसार देवलगडा गांव निवासी लालदेव उरांव के 25 वर्षीय पुत्र व चालक नेपाली उरांव बीपीआर कंपनी का हाईवा वाहन से खदान कोयला लेकर जा रहा था, इसी क्रम में वाहन गढ्ढे में फंस गया। जिसके बाद चालक वाहन से उतर कर पीछे देखने गया इसी दरमियान गाड़ी पोछे लुढ़कने लगा, जिसके चपेट में नेपाली आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। ईलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई। घटना की खबर पूरे गांव के लोग आक्रोषित हो रेड्डी कैम्प पहुंचकर मृतक के आश्रितों को नौकरी, मुआवजा एवं बच्चों के शिक्षा दीक्षा की समुचित व्यवस्था की मांग करने लगे। ततपश्चात कैम्प स्थित त्रिपक्षीय वार्ता को लेकर बैठक बुलाई गई। जिसमे सीसीएल के पीओ एनआर शाह, मैनेजर संजय कुमार, बीपीआर कंपनी के श्रीनिवासन, थाना प्रभारी मदनमोहन सिंह एवं संचालन कमिटी समेत काफी संख्या में ग्रामीण व भूरैयत उपस्थित हुए। जिसमें सीसीएल के अधिकारी कुछ भी देने को तैयार नही थे। केवल कंपनशेसन के आधार पर मुआवजा दिलाने की बात कर रहे थे। जो ग्रामीणो ने एक सिरे से नकार दिया। मौके पर प्रमुख सीताराम साव, मुखिया सीता देवी, कुंडी संचालन कमेटी अध्यक्ष राजेश साव, मसिलोंग अध्यक्ष बिनोद गंझू, भीम साव, बिरजू उरांव, धनेश्वर उरांव समेत बीपीआर कंपनी में कार्यरत मजदूर एवं ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे।
दो के विरुद्ध मवेशी तस्कर का मामला दर्ज, एक भेजा गया जेल, दूसरा फरार
दो के विरुद्ध मवेशी तस्कर का मामला दर्ज, एक भेजा गया जेल, दूसरा फरार
चतरा:-टंडवा थाना क्षेत्र के उडसु में सात मवेशियों को एक तस्कर के साथ ग्रमीणों ने पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौंपा। ट्रक संख्या युपी 78 सीएम 4708 में सात मवेशी लदे थे। वहीं मोटरसाइकिल जेएच 02 एक्यू 7780 से टुनटुन साव व मनबोधि साव उर्फ टिकोरी साव दोनो केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचड़ा निवासी साथ में थे। थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह ने बताया की जांच में पाया गया कि मवेशी की तस्करी अवैध रूप से किया जा रहा था। जिसमें दोनेा के विरुद्ध मवेषी तस्करी का मामला दर्ज करते हुए मनबोधि साव को जेल भेजा गया है। वही टुनटुन साव फरार है।
चतरा:-टंडवा थाना क्षेत्र के उडसु में सात मवेशियों को एक तस्कर के साथ ग्रमीणों ने पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौंपा। ट्रक संख्या युपी 78 सीएम 4708 में सात मवेशी लदे थे। वहीं मोटरसाइकिल जेएच 02 एक्यू 7780 से टुनटुन साव व मनबोधि साव उर्फ टिकोरी साव दोनो केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचड़ा निवासी साथ में थे। थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह ने बताया की जांच में पाया गया कि मवेशी की तस्करी अवैध रूप से किया जा रहा था। जिसमें दोनेा के विरुद्ध मवेषी तस्करी का मामला दर्ज करते हुए मनबोधि साव को जेल भेजा गया है। वही टुनटुन साव फरार है।
ग्रामीणों को घर-घर जाकर दी गई कान्ूनी जानकारी
ग्रामीणों को घर-घर जाकर दी गई कान्ूनी जानकारी
चतरा:-सोमवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के तत्वाधान में 100 दिवसीय द्वार-द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत इटखोरी प्रखंड के लगभग एक दर्जन गावांे में पीएभी के टीम द्वारा घर-घर जाकर विधिक जानकारी दी गई। प्रखंड के सहरजाम पंचायत के हरिया टोला, कल्याणपुर, सहरजाम, पथरिया करनी पंचायत के, बभन डिहा, जगदीश पुर सहित अन्य गांवों में गठित पीएलभी टीम के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों के घर-घर जाकर विधिक जागरूकता एवं विधिक सेवा प्रदान की गयी। इस क्रम में लोगों की विधिक समस्या के निराकरण हेतु आवेदन भी प्राप्त किया गया। भ्रमण के दौरान टीम में सुजीत कुमार घोष, रिटेनर अधिवक्ता, संजय कुमार, उमेश प्रसाद, अजय कुमार सिन्हा, बिंदुल बाला, पूनम देवी, निभा देवी, शंभू कुमार राणा एवं अन्य शामिल थे।
चतरा:-सोमवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के तत्वाधान में 100 दिवसीय द्वार-द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत इटखोरी प्रखंड के लगभग एक दर्जन गावांे में पीएभी के टीम द्वारा घर-घर जाकर विधिक जानकारी दी गई। प्रखंड के सहरजाम पंचायत के हरिया टोला, कल्याणपुर, सहरजाम, पथरिया करनी पंचायत के, बभन डिहा, जगदीश पुर सहित अन्य गांवों में गठित पीएलभी टीम के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों के घर-घर जाकर विधिक जागरूकता एवं विधिक सेवा प्रदान की गयी। इस क्रम में लोगों की विधिक समस्या के निराकरण हेतु आवेदन भी प्राप्त किया गया। भ्रमण के दौरान टीम में सुजीत कुमार घोष, रिटेनर अधिवक्ता, संजय कुमार, उमेश प्रसाद, अजय कुमार सिन्हा, बिंदुल बाला, पूनम देवी, निभा देवी, शंभू कुमार राणा एवं अन्य शामिल थे।
कुमार अभिषेक बने नगर अध्यक्ष
कुमार अभिषेक बने नगर अध्यक्ष
चतरा :-
झारखंड विकास युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने नगर अध्यक्ष चतरा की घोषणा कर दी है। श्री सिंह ने जतराहीबाग निवासी कुमार अभिषेक को सर्वसम्मती से नगर उपाध्यक्ष मनोनित किया गया। मनोनय के दौरान उपस्थित जेवीएम जिलाध्यक्ष तिलेश्वर राम, जिला मीडिया प्रभारी रुपेश गुप्ता ने कहा कि अभिषेक एक सुलझे हुवे युवा नेता हैं, इनके अध्यक्ष बनने से नगर क्षेत्र में संगठन और मजबूत होगा। अभिषेक ने जिला पदाधिकारीयों का आभार प्रगट किया और कहा कि हम पुरे निष्ठा और इमानदारी के साथ पार्टी के लिये काम करेंगे।
चतरा :-
झारखंड विकास युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने नगर अध्यक्ष चतरा की घोषणा कर दी है। श्री सिंह ने जतराहीबाग निवासी कुमार अभिषेक को सर्वसम्मती से नगर उपाध्यक्ष मनोनित किया गया। मनोनय के दौरान उपस्थित जेवीएम जिलाध्यक्ष तिलेश्वर राम, जिला मीडिया प्रभारी रुपेश गुप्ता ने कहा कि अभिषेक एक सुलझे हुवे युवा नेता हैं, इनके अध्यक्ष बनने से नगर क्षेत्र में संगठन और मजबूत होगा। अभिषेक ने जिला पदाधिकारीयों का आभार प्रगट किया और कहा कि हम पुरे निष्ठा और इमानदारी के साथ पार्टी के लिये काम करेंगे।
संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
चतरा :- राजपूर थाना क्षेत्र के पोलपोल गांव से अधेड़ व्यक्ती का शव सोमवार को पुलिस ने संदेहास्पद स्थित में बरामद किया है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले के पड़ताल में लग गई है। शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल। शव की पहचान इसी थाना क्षेत्र के हड़गड़ गांव के युगल सिंह के रुप में की गई है।
चतरा :- राजपूर थाना क्षेत्र के पोलपोल गांव से अधेड़ व्यक्ती का शव सोमवार को पुलिस ने संदेहास्पद स्थित में बरामद किया है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले के पड़ताल में लग गई है। शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल। शव की पहचान इसी थाना क्षेत्र के हड़गड़ गांव के युगल सिंह के रुप में की गई है।
कान्हाचट्टी में हाईवा के चपेट आकर बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
कान्हाचट्टी में हाईवा के चपेट आकर बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
चतरा:- जिले के कान्हाचटी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को हाईवा ट्रक के चपेट में आने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते हीं ग्रामीण छत विक्षत शव के साथ मुख्य सड़क को जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊंटा मोड़ भाया गुल्ली मोड़ से तमाशीन तक सड़क निर्माण कार्य में लगी सिद्धि विनायक कंट्रक्शन कंपनी की हाईवा ट्रक छर्री लेकर जा रही थी कि सिमराडीह गांव के पास सत्येन्द्र सिंह के 13 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार को अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई व शव भी छतविक्षत हो गया। घटना की सुचना मिलते ही प्रभारी अंचलाधिकारी शालिनी खलखो एवं पुलिस इंस्पेक्टर बन्धन भगत जाम स्थल पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास करते रहे। ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे। वहीं परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल। घटना को लेकर गांव के किसी घर में नहीं जली चूल्हा। जबकी गांव के सारे मां व बहनो को मृतक के घर पहुंच कर सांत्वना देने में जूटे रहे।
चतरा:- जिले के कान्हाचटी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को हाईवा ट्रक के चपेट में आने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते हीं ग्रामीण छत विक्षत शव के साथ मुख्य सड़क को जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊंटा मोड़ भाया गुल्ली मोड़ से तमाशीन तक सड़क निर्माण कार्य में लगी सिद्धि विनायक कंट्रक्शन कंपनी की हाईवा ट्रक छर्री लेकर जा रही थी कि सिमराडीह गांव के पास सत्येन्द्र सिंह के 13 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार को अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई व शव भी छतविक्षत हो गया। घटना की सुचना मिलते ही प्रभारी अंचलाधिकारी शालिनी खलखो एवं पुलिस इंस्पेक्टर बन्धन भगत जाम स्थल पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास करते रहे। ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे। वहीं परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल। घटना को लेकर गांव के किसी घर में नहीं जली चूल्हा। जबकी गांव के सारे मां व बहनो को मृतक के घर पहुंच कर सांत्वना देने में जूटे रहे।
बिरहोरों के बीच कंबल व अनजा का किया गया वितरण
बिरहोरों के बीच कंबल व अनजा का किया गया वितरण
चतरा/गिद्धौर:-सोमवार को गिद्धौर प्रखंड अंर्तगत जपुआ बिरहोर टोला में शिविर लगाकर बिरहोर परिवारों के बीच कंबल व राशन का वितरण किया गया। शिविर में 19 बिरहोर परिवारों के बीच बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, जिप सदस्य रामलखन दांगी, 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी व प्रमुख प्प्यारी देवी के द्वारा संयुक्त रुप से कंबल का वितरण किया गया। साथ हीं सुदनी बिरहोरीन, कोयली बिरहोरीन, नयकी बिरहोरीन, बुटकी बिरहोरीन, देवंती बिरहोरीन, सेकम बिरहोरी, मुन्नी देवी, सोनी देवी, संगीत देवी आदि 10 कार्डधारियों को चावल दिया गया। मौके पर विधयक प्रतिनिधि बिनोद पासवान, भाजपा अध्यक्ष लखन दांगी, आजसू प्रखंड अध्यक्ष वैधनाथ दांगी, उप मुख्य्य सुरेश प्रसाद राणा सहित कई जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
बिरहोर परिवार का फाइल फोटो |
चतरा/गिद्धौर:-सोमवार को गिद्धौर प्रखंड अंर्तगत जपुआ बिरहोर टोला में शिविर लगाकर बिरहोर परिवारों के बीच कंबल व राशन का वितरण किया गया। शिविर में 19 बिरहोर परिवारों के बीच बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, जिप सदस्य रामलखन दांगी, 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी व प्रमुख प्प्यारी देवी के द्वारा संयुक्त रुप से कंबल का वितरण किया गया। साथ हीं सुदनी बिरहोरीन, कोयली बिरहोरीन, नयकी बिरहोरीन, बुटकी बिरहोरीन, देवंती बिरहोरीन, सेकम बिरहोरी, मुन्नी देवी, सोनी देवी, संगीत देवी आदि 10 कार्डधारियों को चावल दिया गया। मौके पर विधयक प्रतिनिधि बिनोद पासवान, भाजपा अध्यक्ष लखन दांगी, आजसू प्रखंड अध्यक्ष वैधनाथ दांगी, उप मुख्य्य सुरेश प्रसाद राणा सहित कई जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
पंचायत समिति के बैठक में कोल वाहनों के नो इंट्री का उठा मामला
पंचायत समिति के बैठक में कोल वाहनों के नो इंट्री का उठा मामला
चतरा/गिद्धौर :-सोमवार को पंचायत समिति की बैठक गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख प्यारी देवी व संचालन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने किया। बैठक में वद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन के अलावे गिद्धौर से निर्वाध रुप से कोल वाहनों के संचालन सहित अन्य मामले उठाए गए। वहीं महादेव दांगी ने दांगी जाती का अनेक्सर वन का प्रमाण पत्र तथा प्रखंड में शौचालय निर्माण वर्ष 2014 से 2017 तक की सूची उपलब्ध कराने की मांग की। सीओ ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बनाया जाएगा। जबकि विधायक प्रतिनिधि विनोद पासवान ने आम्रपाली कोल वाहनों को गिद्धौर में नो इंट्री का समय निर्धारीत करने का मामल उठाया। बैठक में नो इंट्री का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं बीआरसी कार्यालय बलबल से प्रखंड मुख्यालय लाने का प्रस्ताव पारित किया गया। 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी ने मिनी राइस का मामला उठाया। जिसपर बीसीओ राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि मिनी राइस का जनवरी में संचालन शुरू किया जाएगा। साथ ही पहरा पंचायत के पाण्डेयबागी डीलर प्रेम दास पर किरोसिन तेल 40 रुपये तथा प्रत्येक राशनकार्ड धारियों को साढ़े चार केजी देने का मामला उठाया। सीओ ने कहा कि जांच कर लाइसेंस रद्द करेंगे। बीडीओ ने उपस्थित अवर निरीक्षक को साप्ताहिक हाट बाजार में ट्रैफिक जाम हो जाता है, इसलिए दो पुलिस कर्मी को सोमवार हाट बाजार चैक पे लगाने की बात कही। सीओ ने बताया कि गिद्धौर अंचल कार्यालय में 1896 कम्बल उपलब्ध है। बैठक में जिप सदस्य राम लखन दांगी, उप प्रमुख कोमल यादव, पंस सदस्य रामा भुईंया, मीना देवी, खुशबू देवी, मुखिया शकुंतला देवी, एजीएम अभय कुमार, बीपीओ नीरज कुमार पासवान, एई मनोज कुमार, जेई रुपेश कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
चतरा/गिद्धौर :-सोमवार को पंचायत समिति की बैठक गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख प्यारी देवी व संचालन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने किया। बैठक में वद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन के अलावे गिद्धौर से निर्वाध रुप से कोल वाहनों के संचालन सहित अन्य मामले उठाए गए। वहीं महादेव दांगी ने दांगी जाती का अनेक्सर वन का प्रमाण पत्र तथा प्रखंड में शौचालय निर्माण वर्ष 2014 से 2017 तक की सूची उपलब्ध कराने की मांग की। सीओ ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बनाया जाएगा। जबकि विधायक प्रतिनिधि विनोद पासवान ने आम्रपाली कोल वाहनों को गिद्धौर में नो इंट्री का समय निर्धारीत करने का मामल उठाया। बैठक में नो इंट्री का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं बीआरसी कार्यालय बलबल से प्रखंड मुख्यालय लाने का प्रस्ताव पारित किया गया। 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी ने मिनी राइस का मामला उठाया। जिसपर बीसीओ राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि मिनी राइस का जनवरी में संचालन शुरू किया जाएगा। साथ ही पहरा पंचायत के पाण्डेयबागी डीलर प्रेम दास पर किरोसिन तेल 40 रुपये तथा प्रत्येक राशनकार्ड धारियों को साढ़े चार केजी देने का मामला उठाया। सीओ ने कहा कि जांच कर लाइसेंस रद्द करेंगे। बीडीओ ने उपस्थित अवर निरीक्षक को साप्ताहिक हाट बाजार में ट्रैफिक जाम हो जाता है, इसलिए दो पुलिस कर्मी को सोमवार हाट बाजार चैक पे लगाने की बात कही। सीओ ने बताया कि गिद्धौर अंचल कार्यालय में 1896 कम्बल उपलब्ध है। बैठक में जिप सदस्य राम लखन दांगी, उप प्रमुख कोमल यादव, पंस सदस्य रामा भुईंया, मीना देवी, खुशबू देवी, मुखिया शकुंतला देवी, एजीएम अभय कुमार, बीपीओ नीरज कुमार पासवान, एई मनोज कुमार, जेई रुपेश कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
समाजसेवी गौतम सिंह मीले संदिप से ,दिये धैर्य से काम लेने की सलाह
चतरा:-टंडवा प्रखंड के हेसातु गांव निवासी बीमारी से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे सन्दीप कुमार सिंह एवं उनके परिजन से समाजसेवी देव कुमार गौतम ने मिलकर ढाढस बंधाया।उन्होंने उनके परिजनों को कहे कि भगवान दुःख सदा के लिए नहीं देते हैं।इस विकट परिस्थिति में सिर्फ हिम्मत से काम लेने की जरूरत है।
। उन्होंने सन्दीप कुमार से मिलकर उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी एवं आर्थिक मदद भी किया। उन्होंने आगे भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
। उन्होंने सन्दीप कुमार से मिलकर उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी एवं आर्थिक मदद भी किया। उन्होंने आगे भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
अधिवक्ता का पुत्र बना नौ सेना में सबलेफ्टिनेंट
अधिवक्ता का पुत्र बना नौ सेना में सबलेफ्टिनेंट
चतरा:-शहर के चौर मोहल्ला का रहने वाले अधिवक्ता अलख कुमार सिंह का पुत्र सतीश कुमार भारतीय नौ सेना में सवलेफ्टिनेंट बनें। वे 22 नवंबर को केरल के एजी माला में पास आउट प्रेड किया। मौके पर उनके पिता अलख कुमार सिंह व माता मालती देवी मौजूद थे। सतीश चार वर्षों के प्रशिक्षण के बाद सबलेफ्टिनेंट बने। उन्होंने भारतीय नौ सेना एकादमी एजी माला केरल में प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनके पिता अलख कुमार सिंह चतरा व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता हैं। उनके दादा जयकरण सिंह भी इसी न्यायालय में अधिवक्ता हैं। सतीश शुरू से ही मेघावी छात्र रहे हैं। उन्होंेन प्रारंभिक शिक्षा गॉड-फ्रे पब्लिक स्कूल चतरा से प्राप्त किया। इसी विद्यालय से उन्होंने वर्ष 2011 में सीबीएसई बोड से 10वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2013 में 10+2 (इंटर साईंस) की पढ़ाई डीएवी बरियातू रांची से की। इस परीक्षा में भी उन्होंने प्रथम श्रेणी से पास की। इसके बाद उन्होंने एनडीए की परीक्षा में शामिल हुए। प्रथम प्रयास में ही इस परीक्षा में उन्हें सफलता मिली। इसके बाद उन्हें चार वर्षों के प्रशिक्षण के बाद नौ सेना में सबलेफ्टिनेंट बनाया गया। इस कामयाबी का श्रेय उन्होंने शिक्षक, दादा-दादी, माता-पिता और भाई-बहन को दिया है। वे लगभग एक महिने की छुट्टी बिताने घर आए हैं। इनका पहला पोस्टिंग केरल के कोची में होगा।
चतरा:-शहर के चौर मोहल्ला का रहने वाले अधिवक्ता अलख कुमार सिंह का पुत्र सतीश कुमार भारतीय नौ सेना में सवलेफ्टिनेंट बनें। वे 22 नवंबर को केरल के एजी माला में पास आउट प्रेड किया। मौके पर उनके पिता अलख कुमार सिंह व माता मालती देवी मौजूद थे। सतीश चार वर्षों के प्रशिक्षण के बाद सबलेफ्टिनेंट बने। उन्होंने भारतीय नौ सेना एकादमी एजी माला केरल में प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनके पिता अलख कुमार सिंह चतरा व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता हैं। उनके दादा जयकरण सिंह भी इसी न्यायालय में अधिवक्ता हैं। सतीश शुरू से ही मेघावी छात्र रहे हैं। उन्होंेन प्रारंभिक शिक्षा गॉड-फ्रे पब्लिक स्कूल चतरा से प्राप्त किया। इसी विद्यालय से उन्होंने वर्ष 2011 में सीबीएसई बोड से 10वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2013 में 10+2 (इंटर साईंस) की पढ़ाई डीएवी बरियातू रांची से की। इस परीक्षा में भी उन्होंने प्रथम श्रेणी से पास की। इसके बाद उन्होंने एनडीए की परीक्षा में शामिल हुए। प्रथम प्रयास में ही इस परीक्षा में उन्हें सफलता मिली। इसके बाद उन्हें चार वर्षों के प्रशिक्षण के बाद नौ सेना में सबलेफ्टिनेंट बनाया गया। इस कामयाबी का श्रेय उन्होंने शिक्षक, दादा-दादी, माता-पिता और भाई-बहन को दिया है। वे लगभग एक महिने की छुट्टी बिताने घर आए हैं। इनका पहला पोस्टिंग केरल के कोची में होगा।
सांसद की अच्छी पहल, तीन सड़क निर्माण कराने की किये मांग
चतरा:-
स्थानीय सांसद सुनील कुमार ¨सह ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ ¨सह मुंडा को एक पत्र लिखकर इटखोरी एवं मयूरहंड प्रखंड में तीन पथों के नवनिर्माण की अनुशंसा की है। सांसद ने अपने पत्र में तीनों पथों का जिक्र करते हुए कहा है कि इटखोरी-मयूरहं, करमा-सदाफर तथा पचमौ-नरचाही पथ काफी जर्जर हो गया है, जिससे ग्रामीणों को तरह तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि बड़ी आबादी को जोड़ने वाले इन तीनों महत्वपूर्ण पथों की हालत वर्तमान समय में काफी खास्ता है। खासकर इटखोरी-मयूरहंड सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। मात्र दस किलोमीटर लंबी इस सड़क में सफर करना लोगों के लिए जोखिम भरा काम है।
स्थानीय सांसद सुनील कुमार ¨सह ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ ¨सह मुंडा को एक पत्र लिखकर इटखोरी एवं मयूरहंड प्रखंड में तीन पथों के नवनिर्माण की अनुशंसा की है। सांसद ने अपने पत्र में तीनों पथों का जिक्र करते हुए कहा है कि इटखोरी-मयूरहं, करमा-सदाफर तथा पचमौ-नरचाही पथ काफी जर्जर हो गया है, जिससे ग्रामीणों को तरह तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि बड़ी आबादी को जोड़ने वाले इन तीनों महत्वपूर्ण पथों की हालत वर्तमान समय में काफी खास्ता है। खासकर इटखोरी-मयूरहंड सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। मात्र दस किलोमीटर लंबी इस सड़क में सफर करना लोगों के लिए जोखिम भरा काम है।
रहस्यमय ढंग से युवक की हुई मौत,परिजन बता रहे है आत्महत्या, स्थानीय पुलिस कर रही है मामले की पड़ताल
चतरा: -
इटखोरी थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव निवासी पिंटू कुमार नायक नामक युवक ने शनिवार की रात अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है।युवक के द्वारा फांसी लगाने की जानकारी उसके परिजनों को रविवार की सुबह मिली। मृतक युवक यहां के विजय पांडेय का पुत्र था। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले मे स्थानीय थाना में यूडी का एक मामला दर्ज किया गया है। युवक ने फांसी क्यों लगाई, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात खाना खाने के बाद ¨पटू अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने खिड़की से कमरे के अंदर झांक कर देखा। कमरे का दृश्य काफी हृदयविदारक था। ¨पटू का शरीर फांसी के फंदे से उसके कमरे में ही झूल रहा था। ऐसा दृश्य देखने के बाद परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे से झूल रहे युवक के शव को नीचे उतारा और पूरी घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। ¨पटू शादीशुदा था। उसका एक छोटा बच्चा भी है।
इटखोरी थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव निवासी पिंटू कुमार नायक नामक युवक ने शनिवार की रात अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है।युवक के द्वारा फांसी लगाने की जानकारी उसके परिजनों को रविवार की सुबह मिली। मृतक युवक यहां के विजय पांडेय का पुत्र था। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले मे स्थानीय थाना में यूडी का एक मामला दर्ज किया गया है। युवक ने फांसी क्यों लगाई, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात खाना खाने के बाद ¨पटू अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने खिड़की से कमरे के अंदर झांक कर देखा। कमरे का दृश्य काफी हृदयविदारक था। ¨पटू का शरीर फांसी के फंदे से उसके कमरे में ही झूल रहा था। ऐसा दृश्य देखने के बाद परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे से झूल रहे युवक के शव को नीचे उतारा और पूरी घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। ¨पटू शादीशुदा था। उसका एक छोटा बच्चा भी है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...