गरीब असहायों के बीच किया गया कंबल का वितरण

गरीब असहायों के बीच किया गया कंबल का वितरण

चतरा/गिद्धौर :- मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय सभागार में शिविर लगाकर ठंढ से बचाव के लिए गरीबों के बीच किया गया कंबल का वितरण। शिविर में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, जिप सदस्य रामलखन दांगी, 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी व मुखिया राजेश कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से 150 कंबल का वितरण किया गया। मौके पर वार्ड सदस्य अवध किशोर दांगी, वैद्यनाथ दांगी, राजू भुईंया, रवि कुमार सहित कई प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।
20 सूत्री की बैठक 8 को

चतरा:-
गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में आठ दिसंबर को 20 सूत्री की बैठक आहूत की गई है। उक्त आशय की जानकारी 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी ने दिया।

पीएम आवास को लेकर बीडीओ ने दिए कई निर्देश

पीएम आवास को लेकर बीडीओ ने दिए कई निर्देश

चतरा/गिद्धौर :- मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने पंचायत सेवक तथा रोजगार सेवकों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। बैठक में वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए पंचायतों को मिले लक्ष्य को पुरा करने के लिए लाभुकों का रजिष्ट्रेशन तथा जिओ टैगिंग करने का निर्देश संबंधित पंचायत सेवक को दिया। साथ ही प्रखंड में पुराने इंदरा आवास लाभुक जिनको एक किस्त राशि का भुगतान हो गया है तथा राशि लेकर जो आवास नही बनाये हैं, वैसे लाभुक की सूची तैयार कर दो दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया है। बैठक बीपीओ नीरज कुमार पासवान, सहायक अभियंता मनोज कुमार, जेई रूपेश कुमार महतो, आशीष कुमार, पंचायत सेवक कमलेश कुमार वर्मा, लखन यादव, बिनोद कुमार गुप्ता, धीरज रज्जक, नसीमउदीन अंसारी, रोजगार सेवक टेक्नारायण राम, गोविंद दांगी, उर्षिला टूटी, स्वर्णलता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

चतरा/पत्थलगडा:-एसपी के दिशा निर्देश पर मंगलवार को पत्थलगडा व राजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा विशेष रुप से दो पहीया वहन चेकिंग अभीयान चलाया गया। अभियान के दौरान दो व चार पहिया वाहनों की जांच की गई। इसके अलावा दोपहिया वाहनों के चालकों का लाइसेंस, ऑनर बुक व हेलमेट की जांच की गई। राजपुर थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व एएसआई विनय कुमार सिंह कर रहे थे। वहीं पत्थलगडा थाना के समीप जेएएसआई सुधीर सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया।

कृषि विज्ञान केन्द्र में विश्व मृदा दिवस का आयोजन

कृषि विज्ञान केन्द्र में विश्व मृदा दिवस का आयोजन

चतरा :- मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र चतरा में विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर परें भारत सरकार के प्रधान मंत्री एवं कृषि मंत्री डॉ. राधा मोहन सिंह के संदेश का प्रर्दशन भी किसानों के सामने किया गया। 200 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा ने किसानों को संबोंधित करते हुए कहा कि फसल का उत्पादन उस खेत की मिट्टी पर निर्भर करता है। स्वास्थ्य मिट्टी  वाले खेतों में फसल की उपज अधिक और गुणवत्तापूर्ण होती है। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि निर्भय कुमार ठाकुर ने भी संबोधित किया। विधायक प्रतिनिधि नगेश्वर शर्मा, डाढ़ा मुखिया शोभा देवी, मुखिया गंधरिया अनिता यादव, मुखिया टीकर मीना देवी, प्रखंड प्रमुख ललीता देवी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड आदि ने भी किसानों को संबोधित किया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. रंजय कुमार सिंह ने किसानों को बताया कि जिले में मुख्यतः तीन प्रकार की मिट्टी पाई जाती है। ऊपरी मध्यम और निचली। जिले की मिट्टी का पीएच मान 4-7 से 8-1 तक पाया गया है। इस क्षेत्र में 66-2 प्रतिशत मिट्टी अम्लीय व 15.3 प्रतिशत मिट्टी क्षारीय है। 19.8 प्रतिशत मिट्टी अम्लीय समस्या से ग्रसित है अतः इसका उपचार करना जरूरी है।

बीडीओ ने की योजनाओं की समीक्षा

बीडीओ ने की योजनाओं की समीक्षा

मयूरहंड(चतरा) :- मंगलवार को मयूरहंड प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में विशेष कर प्रधानमंत्री अवास योजना पर चर्चा किया गया और भौतिक सत्यापन की जानकारी प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत सेवकों से ली गई। साथ हीं दुसरे फेज के पीएम आवासों के लाभुकों के सुची सत्यापित कर रजिस्ट्रेशन करवाने को कहा गया। बैठक में बीपीओ, एई, जई, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक आदि मौजुद थे।

प्रभावित संघर्ष समिति का ग्रामीणों ने किया विरोध, जनाक्रोश रैली में नही लेंगे भाग

प्रभावित संघर्ष समिति का ग्रामीणों ने किया विरोध, जनाक्रोश रैली में नही लेंगे भाग

चतरा/टंडवा :-अम्रपाली कोल परियोजना से प्रभावित काशियाडीह, सेरंगदाग, पोकला आदि गांवो के भूरैयतांे, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने विस्थापित प्रभावित संघर्ष समिति का विरोध किया है। ग्रामीणों ने मंगलवार को पंचायत भवन में मुखिया पति रामलखन साव के नेतृत्व में बैठक कर सीसीएल के विरुद्ध बनाई गई, कमेटी का पुरजोर विरोध किया। सभी ने कहा कि कमेटी में वैसे लोगों को ही शामिल किया गया है जो सीसीएल का ही गुणगान करते रहे हैं। जबकि सीसीएल का हमेशा विरोध करने वाले को इसकी जानकारी तक नही दी गई है एवं कमेटी में बाहरी लोगों को शामिल किया गया है। इसमें जुड़े लोग दोहरी नीति अपना रहे हैं, जहां एक ओर सीसीएल को हमेशा सहयोग करते आ रहे हैं। वही लोग विरोध करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि यह कमेटी लोगो को दिग्भ्रमित करने के लिए बनाई गई है। मौके पर उप मुखिया रामौतार राम, रफुल अंशारी, बसंत राणा, सकुर मिया, राजेश चैधरी, गोपाल महतो समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

अनियंत्रीत हाइवा घुसा प्रज्ञा केंद्र में, लाखो का नुकशान

अनियंत्रीत हाइवा घुसा प्रज्ञा केंद्र में, लाखो का नुकशान

चतरा:-टंडवा थाना क्षेत्र के धंगड्डा चैक स्थित प्रज्ञा केंद्र सह बबलू स्टूडियो में एक अनियंत्रीत होकर हाइवा घुस गई। जिससे लाखो रुपये का आर्थिक नुकशान हुआ है।घटना बिते देर रात की है। हाइवा वाहन अम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर टोरी रेलवे साइडिंग जा रही थी, इसी दौरान वाहन ने एक पेड़ से टकराते हुए दुकान में जा घुसी है। जिससे दुकान पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया तथा दुकान में रखे प्रिंटर मशीन, लैपटॉप, यूपीएस, स्टेप्लाजोर, लेमिनेटर, कैमरा एवं आधार कार्ड बनाने की मशीन समेत शादी कार्ड बर्बाद हो गया है। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी में ही फसा हुआ था, जिसे दुकान संचालक ने लोगों के सहयोग से बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजवाया। दूसरी ओर गाड़ी मालिक का मुंशी दुकानदार से सुलहनामा कराने के लिए प्रयासरत है। इसके पूर्व एक पखवाड़े के अंदर वेल्डिंग दुकान, मोबाइल दुकान व बाउंड्री को तोड़ा जा चुका है। लगातार घटना होने से दुकानदारों व सड़क किनारे बसे लोगों का जीना मुहाल हो गया है तथा डर के साये में जीने को मजबूर है।

आर्थिक आरक्षण आंदोलन समिति का हुआ गठन, सुभाष बनाए गए जिला अध्यक्ष

आर्थिक आरक्षण आंदोलन समिति का हुआ गठन, सुभाष बनाए गए जिला अध्यक्ष

चतरा :- 5 दिसंबर को उप विकास आयुक्त कार्यालय के समक्ष बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में आर्थिक आरक्षण आंदोलन समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सुभाष सिंह एवं संचालन महेंद्र यादव ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय महासचिव रवि शंकर पांडेय शामिल हुए। आशुतोष मिश्रा ने कहा आरक्षण का आधार आर्थिक हो ना कि जातिगत। आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलने से समाज के सभी वर्गो को एवं गरीबों को लाभ मिलेगा। बैठक में जिला कमेटी का विस्तार किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से सुभाष सिंह को जिलाध्यक्ष, मुकेश सिंह को उपाध्यक्ष, सुमन कुमार सिंह को महासचिव, अंचल दांगी को सचिव, कामेश्वर कुमार गुप्ता को संगठन मंत्री, महेंद्र यादव को सह संगठन मंत्री, मृत्युंजय सिंह को मीडिया प्रभारी एवं भूपेंद्र दांगी समेत 31 को सदस्य बनाया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि अपने कर्तव्य का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करते हुए इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे। बैठक में अनीश मिश्रा, अंशु सिंह, मोहम्मद शाकिर अंसारी, निखिल मिश्रा समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।

गुरु गोष्ठी में बीईईओ ने शिक्षको को दी कई जानकारी

गुरु गोष्ठी में बीईईओ ने शिक्षको को दी कई जानकारी


चतरा:-मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में मासिक गुरु गोष्ठी हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने किया। उपस्थित शिक्षको ने विद्यालय में संचालित मध्याह्न भोजन सहित विद्यालय संबंधी अन्य मासिक प्रतिवेदन जमा किए। वहीं बीईईओ ने प्रखंड स्तरीय समावेशी दिव्यांग बच्चों का खेल-कूद प्रतियोगिता अगामी 9 दिसंबर को राजकीय मध्य विद्यालय गिद्धौर में आयोजित होने की जानकारी दी। बैठक में सीआरपी नवनीत कुमार सिन्हा, प्रेमचंद गुप्ता, शंभू कुमार पांडेय,राजकुमार राजू, शिक्षक उदय कुमार सिन्हा, निर्मल राणा, अजीत सिंह, बिरेन्द्र यादव, जागेश्वर दांगी, गंदेश्वर उरांव, रामचंद्र राम, मनोज कुमार सिन्हा, फौदारी गंझु, बिरसा उरांव,राजेश दांगी, रवि प्रियदर्शी, ममता कुमारी, मीरा सिन्हा सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

एनटीपीसी अटल कम्पलेश में प्रतिभा कोचिंग सेंटर का शुभारम्भ

एनटीपीसी अटल कम्पलेश में प्रतिभा कोचिंग सेंटर का शुभारम्भ

चतरा:-एनटीपीसी के सौजन्य से मैट्रिक व इंटर के तैयारी के लिए मंगलवार को टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित अटल कम्प्लेक्स में प्रतिभा कोचिंग सेंटर का शुभारम्भ किया गया। जिसमे 50 छात्र-छात्राए कोचिंग के जरिए अपना भविष्य को उज्जवल करेंगे। कोचिंग का शुभारम्भ अपर महाप्रबन्धक टीके पात्रा ने किया। कोचिंग में प्रभावित गांव के ऐसे बच्चे ही भाग ले पायेंगे, जो सरकारी स्कूलो में पढ़ते हैं। उक्त जानकारी एनटीपीसी के पीआरो गुलशन टोप्पो ने देते हुए बताया कि विस्थापित परिवारों के दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए कोचिंग का शुभारंभ किया गया।

कांग्रेस के नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष को पार्टी कार्यक्रर्ताओं ने दी बधाई

कांग्रेस के नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष को पार्टी कार्यक्रर्ताओं ने दी बधाई

चतरा:- राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर इंटक नेता पवन शर्मा ने हर्ष व्यक्त की है। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है, कि राहुल गांधी एक सफल एवं परिपक्व अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के साबित होगें। शर्मा ने उन्हें झारखंड आगमन की अपील करते हुए राज्य के तीन धर्मों के अनूठे संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण पार्टी की सुख, संपदा एवं मजबूती के लिए आशिर्वाद प्राप्त करने हेतु आमंत्रित किए हैं। पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ताओं ने भी श्री गांधी के अध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्क्त किया है।

नारी अधिकार व कर्तव्य के प्रति जागरुक को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन प्रतापपुर(चतरा) सन्मार्ग संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय प्रतापपुर परिसर में मंगलवार को महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा एवं महिला के अधिकारों को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण दलित महिला आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनी तिलक एवं बिहार दलित मंच के जिलाध्यक्ष ज्योति मांझी ने दिया। जबकी चेतना भारती प्रतापपुर के द्वारा आयोजित किया गया। महिलाओं को घरेलू हिंसा महिला उत्पीड़न महिलाओं पर अत्याचार इसके अधिकार, मौलिक कर्तव्य सहित विभिन्न बिंदु को लेकर महिलाओं को जागरुक होने वह अपने अधिकारों के लिए सदैव तत्पर रहने को कहा गया। मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि नारीयां देवी की प्रतिमूर्ति होती हैं। मां, बेटी और बहू के रूप में समाज के आधार स्तंभ होती है। श्री मोदी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उनके अधिकारों को लेकर कई कानून बनाए हैं। महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मुखिया मीना देवी, पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी, रामपुर उप मुखिया आनंदी साव, अरुण कुमार सिंह, रतन प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता शिवरतन प्रसाद, दलित मंच के संजू देवी, नरेश भारती सहित कई लोगों ने भी संबोधित किया।

एसडीओ के आस्वाशन के बाद भी नही मिला आवास

अनसन व एसडीओ के आस्वाशन के बाद भी नही मिला आवास

टंडवा: प्रखण्ड के सराढू गांव निवासी इंद्रदेव सिंह सरकारी आवास को लेकर कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक रहें हैं पर उन्हें अबतक आवास नही मिला है, मिली जानकारी के अनुसार सराढू निवासी इंद्रदेव सिंह का बीपीएल सूची में नाम था पर उनके बीपीएल सूची  के आधार पर गाँव के ही दूसरे व्यक्ति को आवास दे दिया गया है, जिससे इंद्रदेव सिंह सरकारी आवास से वंचित रह गए और अपने जर्जर मकान में रहने को विवश हैं, इंद्रदेव सिंह अपने आवास को लेकर कार्यालयों के चक्कर लगाकर परेशान हैं लेकिन अधिकारी उनकी फरियाद पर धयान नही दे रहें हैं,इंद्रदेव सिंह अपने आवास को लेकर टंडवा प्रखण्ड कार्यालय में अनसन भी कर चुके है उस वक्त एसडीओ सिमरिया ने मामले की जांच करने व आवास दिलाने का आस्वाशन दिया था पर अनसन के एक वर्ष बित जाने के बाद भी अबतक इंद्रदेव सिंह को आवास नही मिला अब इंद्रदेव सिंह मुख्यमंत्री जनसंवाद में का दरवाजा खटखटा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि अगर आवास नही मिला तो मुख्यमंत्री आवास के सामने अनसन करेंगें।

उज्वला योजना कनेक्सन के नाम पर अवैध वसूली विशाल इंडेन के नाम पर फर्जी तरीके से फ़ार्म भरने वालो पर राजपुर थाने में पड़ा आवेदन

उज्वला योजना कनेक्सन के नाम पर अवैध वसूली

विशाल इंडेन के नाम पर फर्जी तरीके से फ़ार्म भरने वालो पर राजपुर थाने में पड़ा आवेदन

कान्हाचट्टी :- माननीय प्रधानमन्त्री के द्वारा गरीब महिलाओं को मिलने वाली महात्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के नाम पर कुछ बिचौलियों द्वारा लाखो की अवैध वसूली की गई है।यह वसूली कान्हाचट्टी प्रखण्ड के बेंगोकला,बेंगोखुर्द,हड़गड़,टेमका,रामखेता,ढेबरा,हमरा,राजपुर,गिधौर प्रखण्ड के आमीन,आदि गाँव में किया गया है।जब ग्रामीण हेसापारम स्थित विशाल इंडेन कनेक्सन का गैस लेने आए तो संचालक ने उक्त ग्रामीणों का फ़ार्म नहीं भरने की बात कहि।जिस पर बेंगोकला पंचायत के ग्रामीणों ने कहा की हमलोगो का फ़ार्म आपके एजेंसी में रहने वाले राजकुमार सिंह एवं कामख्या सिंह उर्फ़ लाल बाबू द्वारा भरा गया है।जबकि भरे गए फ़ार्म एजेंसी तक नहीं पहुंचा है।तथा ग्रामीणों ने उक्त लोगो द्वारा 100 से 200 सौ रूपये की उगाही की गई है जिसमे लगभग दो सौ ग्रामीणों का फ़ार्म भरा है।फ़ार्म भरने वाले अपने आप को विशाल इंडेन का स्टाप बताते हुए फ़ार्म भर कर अवैध वसूली किया है।

विशाल इंडेन संचालक ने फर्जी फ़ार्म भरने वालो के विरुद्ध राजपुर थाने में दिया आवेदन : फर्जी तरीके से विशाल इंडेन के नाम पर फ़ार्म भरने वाले व विशाल इंडेन का स्टाप बन कर अवैध वसूली करने वाले के खिलाफ राजपुर थाना में आवेदन देकर जांच कर उक्त विचौलियों पर कार्रवाई की मांग की है।संचालक ने अपने आवेदन में लिखा है की मेरे एजेंसी का नाम बदनाम करने के ख्याल से डोंडागडा गांव के राजकुमार सिंह एवं कामख्या सिंह उर्फ़ लाल बाबू ने मेरे ही एजेंसी के नाम पर अवैध वसूली कर बदनाम करने के फिराक में है।

निशुल्क हो रहा है कनेक्सन : विशाल इंडेन के संचालक गोपाल सिंह ने बताया की प्रधानमन्त्री उज्ज्वला गैस योजना में किसी भी लाभुक को एक भी पैसा नहीं देना है।यह योजना निशुल्क कनेक्सन का है।उन्होंने ग्रामीणों से भी अनुरोध किया है की किसी बिचौलियों के बहकावे में न आवे।

*जाके राखे साईया मार सके ना कोय* * *थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक एवं पुलिस की तत्परता ने बचाई युवक की जान**



*जाके राखे   साईया मार सके ना कोय*
 *
 *थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक एवं पुलिस की तत्परता  ने बचाई युवक की जान**


प्रतापपुर { चतरा}

कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाले का हाथ बड़ा होता है जहां ऐसा ही कुछ देखने को मिला अभी अभी  थोड़ी देर पहले की घटना में
21 वर्षीय युवक युवक को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटकर अधमारा कर दिया और फिर उसे जान मारने की नीयत से टेम्पू मे डालकर जयप्रकाश डैम में युवक को मार कर फेंक दिए जाने की नियत से अभी थोड़ी देर पहले रात्रि 10:00 बजे पहुंचे।
मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, अ० नि० अनेश्वर सिंह के साथ ज़िला पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आधमारा युवक को डेम के पास से बरामद कर अपराधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया|
घायल युवक को तत्काल अस्पताल में इलाज़ कराए जा रहा है
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक बताया कि घायल युवक सुजीत कुमार भोगता है जो चतरा के रकसी  गांव का रहने वाला है|और वह अपनी प्रेमिका से मिलने प्रतापपुर पहुंचा था ।

पिपरवार में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन ☆ अगले वर्ष तक पत्रकार सुरक्षा कानुन लागू: जेजेए प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज हसन ☆ सभी प्रखण्डो को प्रेस क्लब निर्माण के लिए पांच पांच लाख : विधायक गणेश गंझु

    पिपरवार में  राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

☆ अगले वर्ष तक पत्रकार सुरक्षा कानुन लागू: जेजेए प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज हसन

☆ सभी प्रखण्डो को प्रेस क्लब निर्माण के लिए पांच पांच लाख : विधायक गणेश गंझु





ईटखोरी:  पिपरवार  आफिसर क्लब में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया! कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में  सिमरिया विधायक गणेश गंझु उपस्थित थे। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक गणेश गंझु झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शहनवाज हसन प्रत्युस नव विहार के प्रधान संपादक देवेन्द्र सिंह पिपरवार कोल परियोजना के महाप्रबंधक बी पी सिंह समेत अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया ! इस मौके पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य  अतिथि विधायक गणेश गंझु ने  कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानुन की माँग जायज है ! झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शहनवाज हसन ने झारखंड के पत्रकारों को एक मंच पर लाने का जो काम किया है इसमें झारखंड के सभी पत्रकारों का हित छुपा हुआ है! विधायक ने कार्यशाला  में पांच पांच  लाख रूपया प्रेस क्लब के निर्माण के लिए तथा सभी प्रखण्डो के लिए एक एक एम्बुलेस का भी घोषणा किया है ! कार्यशाला में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शहनवाज हसन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज के आईना होते है !पत्रकार न्यूज और युज को समझे अगर किसी भी न्यूज को बनाते हैं तो युज को छोड़ना होगा ! पत्रकारिता करने आये है तो समाज के लिए कार्य करना होगा ! अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री रधुबर दाश के कार्यकाल में पत्रकार सुरक्षा कानुन को लागू करवायेगे नही होने पर पुरे देश भर में जेजेए  आंदोलन करेगा! पत्रकार हत्या के बारे में उन्होंने कहा कि हर पत्रकार के हत्या के पीछे एक पत्रकार का हाथ होता है ! जेजेए में झारखंड के चार हजार सक्रिय सदस्य हैं जब जब जेजेए का दुष्प्रचार हुआ है तब तब जेजेए संगठन में मजबुती आने के साथ साथ निखार भी आया है ! उन्होंने कहा कि जेजेए संगठन से जुड़ने के बाद पत्रकारों को आई कार्ड निर्गत किया गया है लेकिन 15 से 20 वर्षों काम करने के बाद आपको वह कम्पनी आय कार्ड देने के लिए अपना हाथ पीछे खींच रहीं हैं! उन्होंने कहा कि कि संगठन पत्रकार के साथ तब तक है जब तक पत्रकार सही है ! इस लिए किसी भी खबर कि सच्चाई जहाँ तक हो वहीं तक लिखे आप किसी भी पत्रकार कि आलोचना टिक्का टिप्पणी नहीं करें! कार्यक्रम को प्रत्युस नव विहार के प्रधान संपादक देवेन्द्र सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शहनवाज हसन ने झारखंड के पत्रकारों को  एक सुत्र में बाँधने का काम किया है ! अध्यक्ष ने निरंतर पत्रकारों के आवाज को बुलंद करने का काम किया है! लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि  सरकार पत्रकारों पर कोई ध्यान नहीं है ! जेजेए पत्रकार हीत का लड़ाई लड़ रहा है ! कार्यक्रम को प्रदेश सह संयुक्त  सचिव  जितेन्द्र तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जेजेए के प्रदेश अध्यक्ष ने शहनवाज हसन ने झारखंड के पत्रकारों को  एक सुत्र में बाँधने का काम किया है हम पत्रकारों के हर सुख दुःख में साथ है सभी पत्रकार भाई से निवेदन है की अपनी पत्रकारिता कि गरिमा को बना कर जेजेए संगठन को मजबूत करें! कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष ने कहा कि पिपरवार कि धरती पर हम पत्रकार भाई जेजेए जिला अध्यक्ष समेत अन्य  अतिथियों का स्वागत करती है ! कार्यक्रम को जिला महासचिव ने बी संबोधित करते हुए कहा कि जेजेए संगठन पत्रकारों के साथ है हम पत्रकार भाई माननिय शहनवाज जी के हाथों को मजबूत करें! कार्यक्रम को टंडवा के  उपप्रमुख बबलु सागर मुण्डा बचरा के मुखिया सह कांग्रेस नेत्री  गूँजन सिंह पिपरवार के जेजेए अध्यक्ष अर्पन चक्रवर्ती समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया ! इस मौके जेजेए के प्रदेश सचिव अजित सिन्हा पर जेजेए वरिष्ठ सदस्य  चेतन पाण्डेय ,जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष केशरी ,जिला संयुक्त सचिव अनुज कुमार पाण्डेय, रणधीर सिंह ,सदस्य मुकेश कुमार,अजय चौरसिया, बिजेश सिन्हा, सिमरिया से शशिभुषण सिंह, सुशान्त पाठक , संयुक्त सचिव मालिक बाबु ,हिमांशु सिंह,  मुन्रा कुमार ,शिवशंकर दान्गी, यशवंत पाण्डेय ,महेन्द्र कुमार ,मोहम्मद  अरबाज ,मोहम्मद नेसार ,पिपरवार के विपिन समेत सैकड़ों पत्रकार भाई  उपस्थित थे।

जिले के पांच केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन हुई आईआरबी की परीक्षा

जिले के पांच केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन हुई आईआरबी की परीक्षा

चतरा :-इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी) में बहाली के लिए रविवार को जिला मुख्यालय के पांच केंद्रों पर आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन हो गई। सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे। साथ हीं डीडीसी जीशान कमर व डीईओ शिव नारायण साह के अलग-अलग नेतृत्व में दो उडन दस्ता टीम का गठण किया गया था। चतरा महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में दंडाधिकारी जिला उप निर्वाचप पदाधिकारी भोला नाथ लागुरी व पर्यवेक्षक के रुप में गव्य तकनीकी पदाधिकारी अरविंद कुमार तैनात थे। इसी प्रकार इंदुमति टिबडेलवा सरस्वती मंदिर केंद्र में दंडाधिकारी प्रभारी डीटीओ आशुतोष कुमार व पर्यवेक्षक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरेंद्र प्रसाद शर्मा मौजुद थे। नाजेरथ विद्या निकेतन में दंडाधिकारी बीडीओ रंथू महतो व पर्यवेक्षक प्रतापपुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार मौजुद थे। राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में दंडाधिकारी के रुप में कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार वर्मा व पर्यवेक्ष के रूप में जिला अवर योजना पदाधिकारी सुशील चंद्र वर्मा तथा राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय केंद्र पर सदर अंचलाधिकारी यामुन रविदास एवं टंडवा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह पर्यवेक्षक के रुप में मौजुद थे। दो पालियों में परीक्षा संपन हुई। पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे व दूसरी पाली 11ः30 से 1ः30 बजे तक चली।

हांथियों ने ग्रामीण को कुचला, गंभीर

हांथियों ने ग्रामीण को कुचला, गंभीर
जंगली हाथी का फाइल फोटो

चतरा :-सदर थाना क्षेत्र के हफुआ में हस्बो गांव निवासी ढेलों भुइया को हाथी ने कुचल कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालात नाजुक देख प्राथमीक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में वन विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। इस संदर्भ में वन क्षेत्र पदाधिकारी कैलास सिंह ने बताया की घायल के इलाज में जो भी खर्च होगा उसे वन विभाग द्वारा भुगतान किया जाएगा। क्षेत्र के लोगों की माने तो पांच के झुंड में भटके हाथी स्थनिय जंगल में पहुंचे हैं। दुसरी ओर लोग हाथियों के झुंड को भगाने के प्रयाश में लगे हैं।

अनियंत्रीत हाइवा ने चार बिद्युत प्रवाहीत पोल को तोड़ा, रात होने के कारण टला बड़ा हादसा, हाइवा परीचालन पर रोक को लेकर व्यवसाईयों ने रखी दुकानें बंद

अनियंत्रीत हाइवा ने चार बिद्युत प्रवाहीत पोल को तोड़ा, रात होने के कारण टला बड़ा हादसा, हाइवा परीचालन पर रोक को लेकर व्यवसाईयों ने रखी दुकानें बंद

चतरा:- पत्थलगडा के रास्ते कोल वाहनों के संचालन प्रारंभ होते हीं दुर्धटनाएं होनी प्रारंभ हो गई हैं। तड़के करीब दो बजे पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी चैक से लेकर सुभाष चैक तक आधे दर्जन विद्युत प्रवाहित खंभे और तार को अनियंत्रित कोयले के ढुलाई में लगे हाइवा ने तोड दियज्ञ। जिससे चैक व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। रविवार के सुबह लोग सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नवीन कुमार रजक व एएसआई सुधीर सिंह दल बल के साथ पहुंचकर आक्रोषित स्थनिय लोगों व व्यवसाईयों को समझा बुझाकर सड़क जाम तो हटा लिया। परंतु स्थानीय व्यवसाईयों ने पत्थलगडा बंद का आवाह्न कर दिया। इसके बाद पत्थलगडा के रास्ते कोल वाहनों के परीचालन पर रोक लगाने के मांग को लेकर सभी ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दिए। सभी का कहना है कि जब तक इस रूट से हाइवा के परिचालन पर रोक नहीं लगाई जाती है, तबतक दुकानें बंद रखेंगे। स्थानिय लोगों का कहा है कि पत्थलगडा का रास्ता संकीर्ण व सिंगल होने के साथ गांव की विभिन्न तंग गलियों से होकर गुजरती है। जिसके कारण सड़कों पर लोगों का आवागमन हमेशा होता है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...