जिले के पांच केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन हुई आईआरबी की परीक्षा

जिले के पांच केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन हुई आईआरबी की परीक्षा

चतरा :-इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी) में बहाली के लिए रविवार को जिला मुख्यालय के पांच केंद्रों पर आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन हो गई। सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे। साथ हीं डीडीसी जीशान कमर व डीईओ शिव नारायण साह के अलग-अलग नेतृत्व में दो उडन दस्ता टीम का गठण किया गया था। चतरा महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में दंडाधिकारी जिला उप निर्वाचप पदाधिकारी भोला नाथ लागुरी व पर्यवेक्षक के रुप में गव्य तकनीकी पदाधिकारी अरविंद कुमार तैनात थे। इसी प्रकार इंदुमति टिबडेलवा सरस्वती मंदिर केंद्र में दंडाधिकारी प्रभारी डीटीओ आशुतोष कुमार व पर्यवेक्षक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरेंद्र प्रसाद शर्मा मौजुद थे। नाजेरथ विद्या निकेतन में दंडाधिकारी बीडीओ रंथू महतो व पर्यवेक्षक प्रतापपुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार मौजुद थे। राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में दंडाधिकारी के रुप में कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार वर्मा व पर्यवेक्ष के रूप में जिला अवर योजना पदाधिकारी सुशील चंद्र वर्मा तथा राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय केंद्र पर सदर अंचलाधिकारी यामुन रविदास एवं टंडवा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह पर्यवेक्षक के रुप में मौजुद थे। दो पालियों में परीक्षा संपन हुई। पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे व दूसरी पाली 11ः30 से 1ः30 बजे तक चली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...