पिपरवार में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
☆ अगले वर्ष तक पत्रकार सुरक्षा कानुन लागू: जेजेए प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज हसन
☆ सभी प्रखण्डो को प्रेस क्लब निर्माण के लिए पांच पांच लाख : विधायक गणेश गंझु
ईटखोरी: पिपरवार आफिसर क्लब में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया! कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में सिमरिया विधायक गणेश गंझु उपस्थित थे। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक गणेश गंझु झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शहनवाज हसन प्रत्युस नव विहार के प्रधान संपादक देवेन्द्र सिंह पिपरवार कोल परियोजना के महाप्रबंधक बी पी सिंह समेत अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया ! इस मौके पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक गणेश गंझु ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानुन की माँग जायज है ! झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शहनवाज हसन ने झारखंड के पत्रकारों को एक मंच पर लाने का जो काम किया है इसमें झारखंड के सभी पत्रकारों का हित छुपा हुआ है! विधायक ने कार्यशाला में पांच पांच लाख रूपया प्रेस क्लब के निर्माण के लिए तथा सभी प्रखण्डो के लिए एक एक एम्बुलेस का भी घोषणा किया है ! कार्यशाला में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शहनवाज हसन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज के आईना होते है !पत्रकार न्यूज और युज को समझे अगर किसी भी न्यूज को बनाते हैं तो युज को छोड़ना होगा ! पत्रकारिता करने आये है तो समाज के लिए कार्य करना होगा ! अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री रधुबर दाश के कार्यकाल में पत्रकार सुरक्षा कानुन को लागू करवायेगे नही होने पर पुरे देश भर में जेजेए आंदोलन करेगा! पत्रकार हत्या के बारे में उन्होंने कहा कि हर पत्रकार के हत्या के पीछे एक पत्रकार का हाथ होता है ! जेजेए में झारखंड के चार हजार सक्रिय सदस्य हैं जब जब जेजेए का दुष्प्रचार हुआ है तब तब जेजेए संगठन में मजबुती आने के साथ साथ निखार भी आया है ! उन्होंने कहा कि जेजेए संगठन से जुड़ने के बाद पत्रकारों को आई कार्ड निर्गत किया गया है लेकिन 15 से 20 वर्षों काम करने के बाद आपको वह कम्पनी आय कार्ड देने के लिए अपना हाथ पीछे खींच रहीं हैं! उन्होंने कहा कि कि संगठन पत्रकार के साथ तब तक है जब तक पत्रकार सही है ! इस लिए किसी भी खबर कि सच्चाई जहाँ तक हो वहीं तक लिखे आप किसी भी पत्रकार कि आलोचना टिक्का टिप्पणी नहीं करें! कार्यक्रम को प्रत्युस नव विहार के प्रधान संपादक देवेन्द्र सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शहनवाज हसन ने झारखंड के पत्रकारों को एक सुत्र में बाँधने का काम किया है ! अध्यक्ष ने निरंतर पत्रकारों के आवाज को बुलंद करने का काम किया है! लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि सरकार पत्रकारों पर कोई ध्यान नहीं है ! जेजेए पत्रकार हीत का लड़ाई लड़ रहा है ! कार्यक्रम को प्रदेश सह संयुक्त सचिव जितेन्द्र तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जेजेए के प्रदेश अध्यक्ष ने शहनवाज हसन ने झारखंड के पत्रकारों को एक सुत्र में बाँधने का काम किया है हम पत्रकारों के हर सुख दुःख में साथ है सभी पत्रकार भाई से निवेदन है की अपनी पत्रकारिता कि गरिमा को बना कर जेजेए संगठन को मजबूत करें! कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष ने कहा कि पिपरवार कि धरती पर हम पत्रकार भाई जेजेए जिला अध्यक्ष समेत अन्य अतिथियों का स्वागत करती है ! कार्यक्रम को जिला महासचिव ने बी संबोधित करते हुए कहा कि जेजेए संगठन पत्रकारों के साथ है हम पत्रकार भाई माननिय शहनवाज जी के हाथों को मजबूत करें! कार्यक्रम को टंडवा के उपप्रमुख बबलु सागर मुण्डा बचरा के मुखिया सह कांग्रेस नेत्री गूँजन सिंह पिपरवार के जेजेए अध्यक्ष अर्पन चक्रवर्ती समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया ! इस मौके जेजेए के प्रदेश सचिव अजित सिन्हा पर जेजेए वरिष्ठ सदस्य चेतन पाण्डेय ,जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष केशरी ,जिला संयुक्त सचिव अनुज कुमार पाण्डेय, रणधीर सिंह ,सदस्य मुकेश कुमार,अजय चौरसिया, बिजेश सिन्हा, सिमरिया से शशिभुषण सिंह, सुशान्त पाठक , संयुक्त सचिव मालिक बाबु ,हिमांशु सिंह, मुन्रा कुमार ,शिवशंकर दान्गी, यशवंत पाण्डेय ,महेन्द्र कुमार ,मोहम्मद अरबाज ,मोहम्मद नेसार ,पिपरवार के विपिन समेत सैकड़ों पत्रकार भाई उपस्थित थे।
☆ अगले वर्ष तक पत्रकार सुरक्षा कानुन लागू: जेजेए प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज हसन
☆ सभी प्रखण्डो को प्रेस क्लब निर्माण के लिए पांच पांच लाख : विधायक गणेश गंझु
ईटखोरी: पिपरवार आफिसर क्लब में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया! कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में सिमरिया विधायक गणेश गंझु उपस्थित थे। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक गणेश गंझु झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शहनवाज हसन प्रत्युस नव विहार के प्रधान संपादक देवेन्द्र सिंह पिपरवार कोल परियोजना के महाप्रबंधक बी पी सिंह समेत अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया ! इस मौके पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक गणेश गंझु ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानुन की माँग जायज है ! झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शहनवाज हसन ने झारखंड के पत्रकारों को एक मंच पर लाने का जो काम किया है इसमें झारखंड के सभी पत्रकारों का हित छुपा हुआ है! विधायक ने कार्यशाला में पांच पांच लाख रूपया प्रेस क्लब के निर्माण के लिए तथा सभी प्रखण्डो के लिए एक एक एम्बुलेस का भी घोषणा किया है ! कार्यशाला में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शहनवाज हसन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज के आईना होते है !पत्रकार न्यूज और युज को समझे अगर किसी भी न्यूज को बनाते हैं तो युज को छोड़ना होगा ! पत्रकारिता करने आये है तो समाज के लिए कार्य करना होगा ! अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री रधुबर दाश के कार्यकाल में पत्रकार सुरक्षा कानुन को लागू करवायेगे नही होने पर पुरे देश भर में जेजेए आंदोलन करेगा! पत्रकार हत्या के बारे में उन्होंने कहा कि हर पत्रकार के हत्या के पीछे एक पत्रकार का हाथ होता है ! जेजेए में झारखंड के चार हजार सक्रिय सदस्य हैं जब जब जेजेए का दुष्प्रचार हुआ है तब तब जेजेए संगठन में मजबुती आने के साथ साथ निखार भी आया है ! उन्होंने कहा कि जेजेए संगठन से जुड़ने के बाद पत्रकारों को आई कार्ड निर्गत किया गया है लेकिन 15 से 20 वर्षों काम करने के बाद आपको वह कम्पनी आय कार्ड देने के लिए अपना हाथ पीछे खींच रहीं हैं! उन्होंने कहा कि कि संगठन पत्रकार के साथ तब तक है जब तक पत्रकार सही है ! इस लिए किसी भी खबर कि सच्चाई जहाँ तक हो वहीं तक लिखे आप किसी भी पत्रकार कि आलोचना टिक्का टिप्पणी नहीं करें! कार्यक्रम को प्रत्युस नव विहार के प्रधान संपादक देवेन्द्र सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शहनवाज हसन ने झारखंड के पत्रकारों को एक सुत्र में बाँधने का काम किया है ! अध्यक्ष ने निरंतर पत्रकारों के आवाज को बुलंद करने का काम किया है! लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि सरकार पत्रकारों पर कोई ध्यान नहीं है ! जेजेए पत्रकार हीत का लड़ाई लड़ रहा है ! कार्यक्रम को प्रदेश सह संयुक्त सचिव जितेन्द्र तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जेजेए के प्रदेश अध्यक्ष ने शहनवाज हसन ने झारखंड के पत्रकारों को एक सुत्र में बाँधने का काम किया है हम पत्रकारों के हर सुख दुःख में साथ है सभी पत्रकार भाई से निवेदन है की अपनी पत्रकारिता कि गरिमा को बना कर जेजेए संगठन को मजबूत करें! कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष ने कहा कि पिपरवार कि धरती पर हम पत्रकार भाई जेजेए जिला अध्यक्ष समेत अन्य अतिथियों का स्वागत करती है ! कार्यक्रम को जिला महासचिव ने बी संबोधित करते हुए कहा कि जेजेए संगठन पत्रकारों के साथ है हम पत्रकार भाई माननिय शहनवाज जी के हाथों को मजबूत करें! कार्यक्रम को टंडवा के उपप्रमुख बबलु सागर मुण्डा बचरा के मुखिया सह कांग्रेस नेत्री गूँजन सिंह पिपरवार के जेजेए अध्यक्ष अर्पन चक्रवर्ती समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया ! इस मौके जेजेए के प्रदेश सचिव अजित सिन्हा पर जेजेए वरिष्ठ सदस्य चेतन पाण्डेय ,जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष केशरी ,जिला संयुक्त सचिव अनुज कुमार पाण्डेय, रणधीर सिंह ,सदस्य मुकेश कुमार,अजय चौरसिया, बिजेश सिन्हा, सिमरिया से शशिभुषण सिंह, सुशान्त पाठक , संयुक्त सचिव मालिक बाबु ,हिमांशु सिंह, मुन्रा कुमार ,शिवशंकर दान्गी, यशवंत पाण्डेय ,महेन्द्र कुमार ,मोहम्मद अरबाज ,मोहम्मद नेसार ,पिपरवार के विपिन समेत सैकड़ों पत्रकार भाई उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें