उज्वला योजना कनेक्सन के नाम पर अवैध वसूली
विशाल इंडेन के नाम पर फर्जी तरीके से फ़ार्म भरने वालो पर राजपुर थाने में पड़ा आवेदन
कान्हाचट्टी :- माननीय प्रधानमन्त्री के द्वारा गरीब महिलाओं को मिलने वाली महात्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के नाम पर कुछ बिचौलियों द्वारा लाखो की अवैध वसूली की गई है।यह वसूली कान्हाचट्टी प्रखण्ड के बेंगोकला,बेंगोखुर्द,हड़गड़,टेमका,रामखेता,ढेबरा,हमरा,राजपुर,गिधौर प्रखण्ड के आमीन,आदि गाँव में किया गया है।जब ग्रामीण हेसापारम स्थित विशाल इंडेन कनेक्सन का गैस लेने आए तो संचालक ने उक्त ग्रामीणों का फ़ार्म नहीं भरने की बात कहि।जिस पर बेंगोकला पंचायत के ग्रामीणों ने कहा की हमलोगो का फ़ार्म आपके एजेंसी में रहने वाले राजकुमार सिंह एवं कामख्या सिंह उर्फ़ लाल बाबू द्वारा भरा गया है।जबकि भरे गए फ़ार्म एजेंसी तक नहीं पहुंचा है।तथा ग्रामीणों ने उक्त लोगो द्वारा 100 से 200 सौ रूपये की उगाही की गई है जिसमे लगभग दो सौ ग्रामीणों का फ़ार्म भरा है।फ़ार्म भरने वाले अपने आप को विशाल इंडेन का स्टाप बताते हुए फ़ार्म भर कर अवैध वसूली किया है।
विशाल इंडेन संचालक ने फर्जी फ़ार्म भरने वालो के विरुद्ध राजपुर थाने में दिया आवेदन : फर्जी तरीके से विशाल इंडेन के नाम पर फ़ार्म भरने वाले व विशाल इंडेन का स्टाप बन कर अवैध वसूली करने वाले के खिलाफ राजपुर थाना में आवेदन देकर जांच कर उक्त विचौलियों पर कार्रवाई की मांग की है।संचालक ने अपने आवेदन में लिखा है की मेरे एजेंसी का नाम बदनाम करने के ख्याल से डोंडागडा गांव के राजकुमार सिंह एवं कामख्या सिंह उर्फ़ लाल बाबू ने मेरे ही एजेंसी के नाम पर अवैध वसूली कर बदनाम करने के फिराक में है।
निशुल्क हो रहा है कनेक्सन : विशाल इंडेन के संचालक गोपाल सिंह ने बताया की प्रधानमन्त्री उज्ज्वला गैस योजना में किसी भी लाभुक को एक भी पैसा नहीं देना है।यह योजना निशुल्क कनेक्सन का है।उन्होंने ग्रामीणों से भी अनुरोध किया है की किसी बिचौलियों के बहकावे में न आवे।
विशाल इंडेन के नाम पर फर्जी तरीके से फ़ार्म भरने वालो पर राजपुर थाने में पड़ा आवेदन
कान्हाचट्टी :- माननीय प्रधानमन्त्री के द्वारा गरीब महिलाओं को मिलने वाली महात्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के नाम पर कुछ बिचौलियों द्वारा लाखो की अवैध वसूली की गई है।यह वसूली कान्हाचट्टी प्रखण्ड के बेंगोकला,बेंगोखुर्द,हड़गड़,टेमका,रामखेता,ढेबरा,हमरा,राजपुर,गिधौर प्रखण्ड के आमीन,आदि गाँव में किया गया है।जब ग्रामीण हेसापारम स्थित विशाल इंडेन कनेक्सन का गैस लेने आए तो संचालक ने उक्त ग्रामीणों का फ़ार्म नहीं भरने की बात कहि।जिस पर बेंगोकला पंचायत के ग्रामीणों ने कहा की हमलोगो का फ़ार्म आपके एजेंसी में रहने वाले राजकुमार सिंह एवं कामख्या सिंह उर्फ़ लाल बाबू द्वारा भरा गया है।जबकि भरे गए फ़ार्म एजेंसी तक नहीं पहुंचा है।तथा ग्रामीणों ने उक्त लोगो द्वारा 100 से 200 सौ रूपये की उगाही की गई है जिसमे लगभग दो सौ ग्रामीणों का फ़ार्म भरा है।फ़ार्म भरने वाले अपने आप को विशाल इंडेन का स्टाप बताते हुए फ़ार्म भर कर अवैध वसूली किया है।
विशाल इंडेन संचालक ने फर्जी फ़ार्म भरने वालो के विरुद्ध राजपुर थाने में दिया आवेदन : फर्जी तरीके से विशाल इंडेन के नाम पर फ़ार्म भरने वाले व विशाल इंडेन का स्टाप बन कर अवैध वसूली करने वाले के खिलाफ राजपुर थाना में आवेदन देकर जांच कर उक्त विचौलियों पर कार्रवाई की मांग की है।संचालक ने अपने आवेदन में लिखा है की मेरे एजेंसी का नाम बदनाम करने के ख्याल से डोंडागडा गांव के राजकुमार सिंह एवं कामख्या सिंह उर्फ़ लाल बाबू ने मेरे ही एजेंसी के नाम पर अवैध वसूली कर बदनाम करने के फिराक में है।
निशुल्क हो रहा है कनेक्सन : विशाल इंडेन के संचालक गोपाल सिंह ने बताया की प्रधानमन्त्री उज्ज्वला गैस योजना में किसी भी लाभुक को एक भी पैसा नहीं देना है।यह योजना निशुल्क कनेक्सन का है।उन्होंने ग्रामीणों से भी अनुरोध किया है की किसी बिचौलियों के बहकावे में न आवे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें