नारी अधिकार व कर्तव्य के प्रति जागरुक को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन प्रतापपुर(चतरा) सन्मार्ग संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय प्रतापपुर परिसर में मंगलवार को महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा एवं महिला के अधिकारों को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण दलित महिला आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनी तिलक एवं बिहार दलित मंच के जिलाध्यक्ष ज्योति मांझी ने दिया। जबकी चेतना भारती प्रतापपुर के द्वारा आयोजित किया गया। महिलाओं को घरेलू हिंसा महिला उत्पीड़न महिलाओं पर अत्याचार इसके अधिकार, मौलिक कर्तव्य सहित विभिन्न बिंदु को लेकर महिलाओं को जागरुक होने वह अपने अधिकारों के लिए सदैव तत्पर रहने को कहा गया। मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि नारीयां देवी की प्रतिमूर्ति होती हैं। मां, बेटी और बहू के रूप में समाज के आधार स्तंभ होती है। श्री मोदी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उनके अधिकारों को लेकर कई कानून बनाए हैं। महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मुखिया मीना देवी, पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी, रामपुर उप मुखिया आनंदी साव, अरुण कुमार सिंह, रतन प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता शिवरतन प्रसाद, दलित मंच के संजू देवी, नरेश भारती सहित कई लोगों ने भी संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...