अनियंत्रीत हाइवा घुसा प्रज्ञा केंद्र में, लाखो का नुकशान
चतरा:-टंडवा थाना क्षेत्र के धंगड्डा चैक स्थित प्रज्ञा केंद्र सह बबलू स्टूडियो में एक अनियंत्रीत होकर हाइवा घुस गई। जिससे लाखो रुपये का आर्थिक नुकशान हुआ है।घटना बिते देर रात की है। हाइवा वाहन अम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर टोरी रेलवे साइडिंग जा रही थी, इसी दौरान वाहन ने एक पेड़ से टकराते हुए दुकान में जा घुसी है। जिससे दुकान पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया तथा दुकान में रखे प्रिंटर मशीन, लैपटॉप, यूपीएस, स्टेप्लाजोर, लेमिनेटर, कैमरा एवं आधार कार्ड बनाने की मशीन समेत शादी कार्ड बर्बाद हो गया है। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी में ही फसा हुआ था, जिसे दुकान संचालक ने लोगों के सहयोग से बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजवाया। दूसरी ओर गाड़ी मालिक का मुंशी दुकानदार से सुलहनामा कराने के लिए प्रयासरत है। इसके पूर्व एक पखवाड़े के अंदर वेल्डिंग दुकान, मोबाइल दुकान व बाउंड्री को तोड़ा जा चुका है। लगातार घटना होने से दुकानदारों व सड़क किनारे बसे लोगों का जीना मुहाल हो गया है तथा डर के साये में जीने को मजबूर है।
चतरा:-टंडवा थाना क्षेत्र के धंगड्डा चैक स्थित प्रज्ञा केंद्र सह बबलू स्टूडियो में एक अनियंत्रीत होकर हाइवा घुस गई। जिससे लाखो रुपये का आर्थिक नुकशान हुआ है।घटना बिते देर रात की है। हाइवा वाहन अम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर टोरी रेलवे साइडिंग जा रही थी, इसी दौरान वाहन ने एक पेड़ से टकराते हुए दुकान में जा घुसी है। जिससे दुकान पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया तथा दुकान में रखे प्रिंटर मशीन, लैपटॉप, यूपीएस, स्टेप्लाजोर, लेमिनेटर, कैमरा एवं आधार कार्ड बनाने की मशीन समेत शादी कार्ड बर्बाद हो गया है। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी में ही फसा हुआ था, जिसे दुकान संचालक ने लोगों के सहयोग से बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजवाया। दूसरी ओर गाड़ी मालिक का मुंशी दुकानदार से सुलहनामा कराने के लिए प्रयासरत है। इसके पूर्व एक पखवाड़े के अंदर वेल्डिंग दुकान, मोबाइल दुकान व बाउंड्री को तोड़ा जा चुका है। लगातार घटना होने से दुकानदारों व सड़क किनारे बसे लोगों का जीना मुहाल हो गया है तथा डर के साये में जीने को मजबूर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें