*अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ज्ञानरंजन ने प्रतापपुर थाना में की आवश्यक बैठक*

*अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ज्ञानरंजन ने प्रतापपुर थाना में की आवश्यक बैठक*


*दिए कई  आवश्यक दिशा निर्देश*

प्रतापपुर(चतरा):-
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ज्ञानरंजन ने सुरक्षा व्यवस्था को और भी चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से प्रतापपुर थाना परिसर में स्थानीय बैंक प्रबंधको, पेट्रोलपम्प मालिक एवं विकास कार्यो के संवेदकों के साथ बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की।
इस  बैठक में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चतरा ज्ञान रंजन ने संवेदकों  और
बैंक ऑफ इंडिया एवं ग्रामीण बैंक प्रबंधक तथा पेट्रोलपम्प मालिक से सुरक्षा सम्बंधित जानकारी लेने के बाद
कई आवश्यक दिशा निर्देश भी  दिया।
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चतरा ज्ञान रंजन ने थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को नियमित पेट्रोलिंग करने, नियमित पट्रोलपम्प और बैंको को चेक करने, विकाश के कार्यो का सुरक्षा देने आदि कई प्रकार के आदेश-निर्देश दिए।
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ज्ञानरंजन ने कहा कि- पुलिस आपके साथ है कोई भी समस्या हो तो थाना अथवा मुझे तुरंत सूचना दे आपकी सुरक्षा और सहायता के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस बैठक में पुलिस निरीक्षक मदन पासवान, थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, अ०नि० अनेश्वर सिंह, पेट्रोलपम्प मालिक उमेश कुमार, दोनो बैंको के प्रबंधक एवं विकाश कार्यो में लगे कई संवेदकों ने हिस्सा लिया।
जनता ने जिस पर विश्वास किया उसी ने जख्म भी दिए :सुधांशू सुमन

center टंडवा :चतरा की राजनीति में विकास जमीन पर नही दिखाई देती नही इसके लिए यह चतरा का दुर्भाग्य है ।उक्त बातें तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार व प्रख्यात समाजसेवी सुधांशू सुमन ने बुधवार को एक भेंट वार्ता में कही उन्होंने नव वर्ष पर लोगो को बधाई देते हुए कहा कि जिले में होने वाली विकास के कार्यो पर वे किसी पर टिप्पणी नही करते हुए इतना जरूर कहेंगे कि क्षेत्र में जो वर्तमान दुर्दशा है उसके लिए जिम्मेवार यहां के जनप्रतिनिधि भी है ।जनता ने जिस पर भरोसा किया उसी ने जख्म भी दिए है ।उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को मिलने वाले पांच साल में अब तक लोगो को सड़क ,बिजली ,चिकित्सा ,शुद्ध पेयजल समेत बेरोजगारी ,एवं बेकारी की समस्या पर लोगो की शिकायतों का अंबार लगा हुआ है ।सिमरिया विधानसभा में लोगो की मुश्किलें एवं चतरा लोकसभा में लोगो की जरूरते क्या है इस पर ठोश काम करने की जरूरत है ।वही हमारे तरफ से एक समाजसेवी होने के कार्य को करते हुए यहां की समस्याओं को हर जगह गली गली गांव गांव कस्बा कस्बा घूम घूम कर देख रहा हु ।एवं हर सम्भव सुधार को लेकर कार्य कर रहा हु ।विलेज एक्शन प्लान ,शिक्षा ,चिकित्सा ,समेत गांव का समुचित विकास ही हमारा लक्ष्य है ।वही बहुत हद तक हमे कामयाबी भी मिल रही है ।सुधांशू सुमन ने स्पस्ट कहा कि व्यक्ति किसी भी पार्टी से हो वह मायने नही रखता चतरा की राजनीति में लोगो को पार्टी पर कम संबंधित व्यक्ति पर भरोसे करने की अधिक जरूरत है व्यक्ति का जुड़ाव एवं लगाव क्षेत्र में कैसा है यह देखने का नजरिया भी लोगो को होनी चाहिए । फोटो ।

झोलाछाप डॉक्टरों पर करें कार्रवाई, अपर मुख्य सचिव ने सभी सीएस को दिए थे आदेश,मुख्य सचिव के आदेश को ठेंगा दिखा रहे है सीएस,बेख़ौफ़ इलाज कर रहे है झोलाछाप डॉक्टर




झोलाछाप डॉक्टरों पर करें कार्रवाई, अपर मुख्य सचिव ने सभी सीएस को दिए थे  आदेश,मुख्य सचिव के आदेश को ठेंगा दिखा रहे है सीएस,बेख़ौफ़ इलाज कर रहे है झोलाछाप डॉक्टर


अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य ने राज्य के सभी सिविल सर्जन, डीसी और एसपी को पत्र भेजकर अपने-अपने जिले में टास्क फोर्स गठित कर करवाई करने का दिये थे निर्देश


 रांची/हजारीबाग:-अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य ने राज्य के सभी सिविल सर्जन, डीसी और एसपी को पत्र भेजकर अपने-अपने जिले में टास्क फोर्स बनाकर झाेलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने को कहा था। साथ में एफआईआर और क्लीनिक भी बंद कराने की शख्त निर्देश दिये थे ।लेकिन हजारीबाग समेत कई जिले के सीएस मुख्य सचिव की आदेश को ठेंगा दिखाते हुए करवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर दिये हैं।जबकि झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ होकर इलाज के नाम पर भोले -भाले जनता को दिन -रात लूटने में मशगूल है।इतना ही नहीं मुख्य सचिव ने झोलाछाप डॉक्टरों की इस कार्रवाई का पूरा ब्योरा भी स्वास्थ्य विभाग को भेजने का निर्देश दिये थे। इस पूरी प्रक्रिया को ठीक से अंजाम देने के लिए सभी सिविल सर्जन को जिले के डीसी और एसपी से समन्वय स्थापित करने की सलाह दिया गया था। इधर, पुलिस महानिदेशक को भी मामले से अवगत कराते हुए मासिक क्राइम मीटिंग में झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध हुई कार्रवाई की समीक्षा करने को कहा गया है। बताते चलें कि डीबी स्टार ने राज्य के झोलाछाप डॉक्टरों के संबंध में खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह आदेश दिया है।


इसके पूर्व भी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कारवाई मिल चुका है आदेश


15दिसंबर 2015 को भी दिया था आदेश : झोलाछापडॉक्टरों पर रोक लगाने के लिए दिसंबर 2015 में भी आदेश जारी किया गया था, पर कार्रवाई नहीं की गई। अब स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी का यह पत्र स्वास्थ्य विभाग की ही पोल खोलने के लिए काफी है। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि बार-बार निर्देश के बाद भी झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह एक गंभीर मामला है।

हर बार अधूरी रह जाती है कार्रवाई

इससेपूर्व जिला स्तर पर टीम का गठन कर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई। राज्य जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निजी क्लीनिक की जांच-पड़ताल की गई। सबको नोटिस भेजकर शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कागजात की मांग की गई। लेकिन अभियान यहां से आगे नहीं बढ़ पाया और झोलाछाप डॉक्टर पुन: काम में जुट गए। इन फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए गठित टीम में खुद सिविल सर्जन, आईएमए जिला प्रशासन की ओर से अधिकारी शामिल थे।

डीबी स्टार ने 19 नवंबर के अंक में तमाड़ के कथित डॉ. मनोज कुमार के कारनामों का खुलासा किया था। स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और ये आदेश दिया है।

हजारीबाग के इन डॉक्टरों के खिलाफ हुई जांच,अखबार के सुर्खियों में रहने के बाद भी बेखौफ कर रहे है इलाज

हजारीबाग जिले में झोलाछाप डॉक्टर की मामला काफी गंभीर है ।यहां झोलाछाप डॉक्टरों की पहुंच इतना लम्बी है कि जब भी मामला गभीरं होता है और जांच तक पहुंचता तो जांच से पहले इन लोगों को पहले भनक मिल जाता है और अपना-अपना बोरिया -विस्तर बांध कर सो जाते है।मामला ठंडा शुरू होते ही पुनः अपने काम में जुट जाते है।

इन डॉक्टरों के यहां हुआ था छापा

जलमा चौक में डॉ जगत प्रसाद,डॉ पचानन्द प्रसाद,बहिमर चौक में डॉ रामबृक्ष प्रसाद,डाड़ में डॉ टॉमी कुमार(बंगाली दवाखाना),कटकमसांडी में डॉ टी कुमार,डॉ केसी अधिकारी,  डॉ हिमांशु कुमार, सारूगाड़ू में डॉ संतोष माली ,डॉ होरिल साव,डॉ रामदेव माली ,लुपुंग में डॉ अनिरुद्ध प्रसाद,सूर्यकांत प्रसाद,हेदलाग में डॉ कैलाश साहू समेत सैकड़ों ऐसे डॉक्टर है जो जांच के समय किनारे लग जाते है।इन डॉक्टरों के खिलाफ समय -समय पर अखबार की सुर्खियों में छाये रहते है।

हरहाल में होगा झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ करवाई-सीडब्ल्यूसी

नवजात को बेचे जाने मामले के जांच को ले सीडब्ल्यूसी पहुंची लावालौंग, कहा हर हाल में आरेपी झोलाछाप मुन्ना को मिलेगी सजा

सिमरिया(चतरा):-
31 दिसंबर को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की टीम लावालौंग थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर मुन्ना द्वारा नबालिक बच्ची के नवजात शिशु के बेचे जाने के मामले की जांच करने पीड़िता के घर पहुंची। इस माामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक समिति अध्यक्ष संध्या प्रधान की अध्यक्षता में की गई। जिसमें मामले की जांच के लिए समिति के सदस्य धनंजय तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें जेजबी के सदस्य नर्मदेश्वर सिंह को जिमेेवारी सौंपी गई। उक्त विषय की जानकारी देते हुए सदस्य श्री तिवारी ने बताया कि विगत दो सप्ताह पूर्व गांव की एक नाबालिक बच्ची का प्रसव झोलाछाप डॉक्टर मुन्ना के क्लीनिक में कराया गया था। इसके बाद मुन्ना ने बच्चे को गायब कर दिया था। इस मामले में पिडिता के प्रेमी धर्मेंद्र उर्फ सिटोरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। समिति के द्वारा पिडिता को हरसंभव संरक्षण एवं सहायता दिलाई जाएगी। श्री तिवारी ने आगे बताया कि केस से संबंधित सभी लोगों से संपर्क कर मामले की जानकारी ले ली गई है और पीड़िता का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। बच्चे को उसकी मां से अलग कर गैरकानूनी तरीके से उसे बेचने के आरोप में मुन्ना पर मानव तस्करी करने का मामला दर्ज किया गया है। उसे किसी भी कीमत पर गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारी को नवजात की बरामदगी एवं आरोपी झोलाछाप को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। पीड़िता को पाॅक्सो के तहत जो भी सरकारी लाभ या सहायता हो उसे मुहैया कराया जाएगा। उसके सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसे सरकारी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा। जांच के दौरान साथ में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य नर्मदेश्वर सिंह एवं एएसआई जवाहर राम भी शामिल थे।

किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं -सुभाष सिंह.

किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं -- सुभाष सिंह.

चतरा: -  कृषक मित्र महासंघ के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह उपायुक्त से शिकायत कर किसानों के शोषण से संबंधित अनेक मुद्दों पर बात किये।उन्होंने उपायुक्त से कहा कि धान की अधिप्राप्ति में पैक्स अध्यक्ष घोर धाँधली कर रहे हैं जो किसानों के साथ सरासर अन्याय है. प्रति किवन्टल 6 kg से 10 kg तक की कटौती कर रहे हैं जिससे किसानों मे काफी आक्रोश व्याप्त है. किसान विरोध करते हैं तो धान लेने से इंकार किया जाता है ,बेबस हो कर अधिकांश किसान बिचौलियों के पास धान बेचने को मजबूर हैं क्यों कि इतना अधिक धान की कटौती होना, पैक्स गोदाम तक पहुंचाने में खर्च एवं पैकिंग खर्च मिलाकर जोड़ते हैं तो बिचौलियों से मिला हुआ रेट के बराबर होता है. ऐसे में सरकार द्वारा किसानों को बेहतर रेट देने का दावा खोखला साबित हो रहा है. उपायुक्त श्री संदीप सिंह सुभाष सिंह को आश्वस्त करते हुए कहा कि अविलम्ब जांच कर कार्रवाई करेंगे एवं किसानों को भी दोषी ठहराते हुए कहा कि किसान को भी अधिक धान नहीं देना चाहिए और उन्हें संबधित पैक्स के विरुद्ध शिकायत  करना चाहिए. इधर सुभाष सिंह ने कहा कि अगर पैक्स अध्यक्ष किसानों को लुटना बन्द नहीं करते हैं तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

पीड़िता को हर हाल में मिलेगा न्यायः सीडब्ल्यूसी

पीड़िता को हर हाल में मिलेगा न्यायः सीडब्ल्यूसी

सिमरिया(चतरा) :-
दुष्क्रम की शिकार नबालिक से मिलने लावालौंग पहुंचे सीडब्ल्यूसी के सदस्य धनंजय तिवारी ने पीड़िता के परिजन व पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि पिडिता को हर हाल में न्याय मिलेगा। बच्चे को ढूंढ निकालने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जिला स्तर पर टीम का गठन किया गया है। पुलिस प्रशासन मामले को लेकर पूर्ण हरकत में है। एसपी अखिलेश बी वरियर स्वयं इस मामले में जोर-शोर से लगे हुए हैं। शिघ्र हीं डालसा के माध्यम से पीडिता को प्रथम किशत की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जांच के दौरान साथ में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य नर्मदेश्वर सिंह एवं एएसआई जवाहर राम भी उपस्थित थे।

नव वर्ष पर पिकनिक स्पाॅटों पर युवाओं की उमड़ी भीड़

नव वर्ष पर पिकनिक स्पाॅटों पर युवाओं की उमड़ी भीड़

चतरा:- सोमवार को नव वर्ष पर जिले के विभिन्न पिकनिक स्पाॅटों पर युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं मंगल कामनाओं के साथ नव वर्ष 2018 का स्वागत जिलेवासियों ने पूजा पाठ के साथ किया। जबकी युवाआंे ने जशन मनाकर 2017 को विदाई दी। रात्री के 12 बजने के बाद से ही मोबाइल पर नव वर्ष की बधाईयां और मुबारक बाद देने का दौर प्रारंभ हुआ जो दुसरे दिन एक जनवरी के देर शाम तक चलता रहा। जिला मुख्यालय स्थित काली मंदिर, हनुमान मंदिर, सिमरिया के भवानी मठ, हंटरगंज के कुलेश्वरी पहाड, इटखोरी के भद्रकाली मंदिर, गिद्धौर के बलबल गर्म कुंड, बागेश्वरी मंदिर, पत्थलगड़ा के लंबोईया पहाड़ी पर अवस्थि भगवती मंदिर सहित विभिन्न मंदिरो में विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ कर लोगों ने नव वर्ष का अभिनंदन किया। दुसरी ओर युवा वर्ग जिले के प्रसिद्ध पिकनीक स्पाॅटों पर वनभोज का आनंद उठाने पहुंचे। मुख्य रुप से जिले के कान्हाचटी प्रखंड क्षेत्र के तामाशिन जलप्रपात, सदर प्रखंड स्थित डुमेर-सुमेर, हेरु डेम, लावालौग के खैवा बंदारू, टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित चुदरू धाम, गिद्धौर प्रखंड के बलबल गरम कुंड, हंटरगंज प्रखंड के कोलेश्वरी पर्वत, इटखोरी के हदहदवा व मयुरहंड के अजनवा डैम आदि स्थानों पर पिकनिक मनाने को लेकर युवाआंे की भीड़ हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी नव वर्ष के पहले दिन उमड़ी। छोटी मोटी घटनाओं को छोड शांतिपूर्ण बीता नव वर्ष का पहला दिन।

संतोष सिंह बने भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति के आजीवन सदस्य, डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार एवं सदस्यों ने दिलाई शपथ

संतोष सिंह बने भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति के आजीवन सदस्य, डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार एवं सदस्यों ने दिलाई शपथ


चतरा/इटखोरी:-सोमवार को 2018 के पहले दिन इटखोरी चैक निवासी रामजनम सिंह के पुत्र संतोष सिंह ने भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। श्री सिंह को डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार, थाना प्रभारी अशोक राम एवं मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य रतन शर्मा, मृत्युन्जय सिंह, सुरेश सिंह, सुधिर राय, अर्जुन ठाकुर, शिवकुमार सिंह व अनुज पांडेय ने शपथ दिलाई। इससे पूर्व वे मंदिर प्रबंधन समिति के नाम से पच्चीस हजार रुपये की चेक मंदिर कार्यालय कक्ष के केयर टेकर नागेश्वर यादव को सुपुर्द कर रसीद प्राप्त किए। संतोष ने बताया कि साल कोे यादगार बनाने के लिए मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति की आजीवन सदस्यता ग्रहण किए हैं। उन्होंने कहा कि कमिटी की सम्पूर्ण नियमों को निष्ठा और इमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा तथा मंदिर प्रांगण आए श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान करने के लिए तत्पर रहूगां।

पुलिस पदाधिकारियों ने लिया पिकनिक स्पॉटों का जायजा, छेड़छाड़ करने वाले और शराबियों पर रही विशेष नजर

पुलिस पदाधिकारियों ने लिया पिकनिक स्पॉटों का जायजा, छेड़छाड़ करने वाले और शराबियों पर रही विशेष नजर

चतरा/प्रतापपुर :- नव वर्ष के पहले दिन सोमवार को शान्ति और सुरक्षा के मद्देनजर एसपी के दिशा निर्देश पर सदर थाना व प्रतापपुर के अलावे कान्हाचटी, इटखोरी, पत्थलगडा, सिमरिया व टंडवा आदि थाना क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पिकनिक स्पॉटों का जायजा लिया गया। प्रतापपुर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक सिविल ड्रेस में क्षेत्र का दिन भर भ्रमण करते रहे ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। इस दरम्यान उन्होंने कई पिकनिक स्पॉट का भी निरीक्षण किया। कुछ जगहों पर पुलिस को देखते ही पियक्कड़ भाग खड़े हुए। श्री मोदक ने कहा कि पिकनिक स्पॉट पर छेड़छाड़ करने वाले ओर शराब पीनेवालों पर विशेष नजर बनाए रखने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। वहीं इटखोरी में डीएसपी पितांबर सिंह खैरवार व सदर व कान्हाचटी प्रखंड क्षेत्र में पुसि निरीक्षक बंधन भगत के नेतृत्व में पिकनिक स्पाॅटों का निरीक्षण किया गया।

पुलिस पदाधिकारियों ने लिया पिकनिक स्पॉटों का जायजा, छेड़छाड़ करने वाले और शराबियों पर रही विशेष नजर

पुलिस पदाधिकारियों ने लिया पिकनिक स्पॉटों का जायजा, छेड़छाड़ करने वाले और शराबियों पर रही विशेष नजर

चतरा/प्रतापपुर :- नव वर्ष के पहले दिन सोमवार को शान्ति और सुरक्षा के मद्देनजर एसपी के दिशा निर्देश पर सदर थाना व प्रतापपुर के अलावे कान्हाचटी, इटखोरी, पत्थलगडा, सिमरिया व टंडवा आदि थाना क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पिकनिक स्पॉटों का जायजा लिया गया। प्रतापपुर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक सिविल ड्रेस में क्षेत्र का दिन भर भ्रमण करते रहे ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। इस दरम्यान उन्होंने कई पिकनिक स्पॉट का भी निरीक्षण किया। कुछ जगहों पर पुलिस को देखते ही पियक्कड़ भाग खड़े हुए। श्री मोदक ने कहा कि पिकनिक स्पॉट पर छेड़छाड़ करने वाले ओर शराब पीनेवालों पर विशेष नजर बनाए रखने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। वहीं इटखोरी में डीएसपी पितांबर सिंह खैरवार व सदर व कान्हाचटी प्रखंड क्षेत्र में पुसि निरीक्षक बंधन भगत के नेतृत्व में पिकनिक स्पाॅटों का निरीक्षण किया गया।

धान व पुआल में लगी आग, जल कर राख

धान व पुआल में लगी आग, जल कर राख

चतरा/सिमरिया :-सोमवार को सिमरिया थाना क्षेत्र के बानासांडी गांव में बने एक अस्थाई खलिहान में रखे 50 बोझा धान एवं हजारो रुपये का पुआल जल कर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि खलिहान के समीप ठंड से राहत पाने के लिए आग की बोरसी रखी थी, इसी बीच तेज हवा के कारण आग की चिंगारी पास रखे बोझा में कब गया पता नहीं चल और अचानक आग की लपटें तेज हो गयी। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन इस दौरान लगभग 50 बोझा दान व हजारो रुपये का पुआवल जलकर नष्ट हो गया। हलांकी ग्रामीणों के ततपरता से आसपास रखे खलिहान में सैकड़ो बोझा धान जलने से बचा लिया गया। धान बाना सांडी निवासी छतर गोप की थी। इस बाबत भक्तभोगी ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की गुहार लगाई है।

सरकारी सड़क को सीओ ने कराया अतिक्रमण मुक्त, मापी कर किया नोटिस जारी

सरकारी सड़क को सीओ ने कराया अतिक्रमण मुक्त, मापी कर किया नोटिस जारी

चतरा/सिमरिया :- सोमवार को सिमरिया प्रखंड क्षेत्र के लिपदा गांव में अंचलाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद ने सर्वे सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सघन अभियान चलाया। इस दौरान सीओ दलबल के साथ उक्त 181 प्लॉट में सर्वे भूमि की नक्शा के आधार पर मापी कराकर चिन्हित किया, साथ हीं अतिक्रमणकारियो को नोटिस जारी किया गया। सीओ द्वारा अवैध रुप से कब्जा किए रौशन आरा, सत्यनरायन सिंह, कबूला खातुन, सुगन महतो, शंकर सिंह, सहादत मियां को नोटिस जारी किया गया है। सभी को एक सप्ताह के अंदर सर्वे रोड पर किये गये अतिक्रमण को हटा लेने का निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो कि सर्वे सड़क को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जनसंवाद में मामला दर्ज कराया था। जिस पर अंचलाधिकारी द्वारा कार्यवाई की गई। मौके पर एसआई सुरेंद्र सिंह, अमीन किसुन राम, राजस्व कर्मचारी रौशन कुमार, डाड़ी मुखिया सुगन महतो सहित महिला पुलिस बल मौजूद थे।

नव वर्ष के पहले दिन दिग्ही के ग्रामीणों ने लिया शाकाहार का संकल्प

नव वर्ष के पहले दिन दिग्ही के ग्रामीणों ने लिया शाकाहार का संकल्प

मयूरहंड(चतरा) :- नव वर्ष के पहले दिन मयूरहंड प्रखंड के कदगांवाकला पंचायत अंतर्गत ग्राम दिग्ही के ग्रामीणों ने शाकाहार का संकल्प लिया। साथ हीं नशापान से दुर रहने की कसम खाई। गांव के लोगों ने नव वर्ष के पहले दिन सोमवार को सन्त कुमार सिंह एवं श्याम सुन्दर सिंह के संयुक्थ्त नेतृत्व में बैठक कर सामुहीक रुप से उक्त निर्णय लिया।  इस बाबत गांव में जागरुक्ता अभियान चलाने की बात कही गई व गांव के श्माशान धाट पर वृक्षा रोपन किया गया। मौके पर अशोक सिंह, नगिना सिंह एवं भारी संख्या में गांव के लोग शामिल थे।

नबालिक के साथ दुष्क्रम, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

नबालिक के साथ दुष्क्रम, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

पत्थलगडा(चतरा) :-पत्थलगडा थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा व्यक्ति ने नबालिक लड़की को बनाया हवस का शिकार। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। वहीं नबालिक को मेडिकल जांच के लिए भेजा हजारीबाग। दुष्क्रम का आरोप थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी व तथाकथित ओझा-गुनी का काम करने वाले मनु साव उर्फ भगत के विरुद्ध लगाया गया है। पीडित किशोरी के पिता द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि रविवार की संध्या वह गोपीपुर गांव से ओझा गुनी कर लौट रहा था इसी बीच जंगल के रास्ते में बकरी चरा रही एक सोलह साल की नाबालिक किशोरी को जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर घनघोर जंगल ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की के शोर मचाने के बाद वह मौके से मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गया। सोमवार को उसके पिता ने पत्थलगडा थाने में लिखित आवेदन दे कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। घटना स्थल से पुलिस ने आरोपी का मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। सोमवार को बाल कल्याण समिति के सदस्य धनंजय तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर बंधन भगवत, चतरा सदर महिला थाना प्रभारी पुष्पलता और थाना प्रभारी नवीन कुमार रजक ने पत्थलगडा थाना में पीडित किशोरी व उसके परिजनों से घटना की जानकारी ली। इस मामले में बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दुष्कर्म की सत्यता पाए जाने पर नाबालिग युवती को आर्थिक सहायता भी सरकारी प्रावधान के अनुरुप दिलाई जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या

गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या

चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोरी थाना क्षेत्र के पितिज गांव में अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार चतरा इटखोरी थाना क्षेत्र के पित्तीज  चौक डाक बंगला के पास एक व्यवसाई अमृतर साव  को सर में मारे दो गोली
हमलावर मोटरसाइकिल सवार थे ।पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गई हैं।

मुख्यमंत्री सलाहकार पहुंचे भद्रकाली, किये पूजा- अर्चना

मुख्यमंत्री सलाहकार पहुंचे भद्रकाली, किये पूजा- अर्चना

चतरा:-झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री सलाहकार राकेश चौधरी सोमवार को इटखोरी स्थित मां भद्रकाली के दरबार पहुंचे। माता की पूजा-अर्चना करने के बाद वह पंचमुखी बजरंग बली, सहस्त्र शिवलिंग और कोटेश्वरनाथ मंदिर गए, वहां भी पूजा-पाठ की। इसके बाद भद्रकाली मंदिर के म्यूजियम को भी देखा।

उन्होंने कहा कि सैंड स्टोन की इतनी बेशकीमती मूर्तियां झारखंड में और कहीं नहीं हैं। इस धरोहर को सजाने और संवारने की आवश्यकता है। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह भी मौजूद थे। पूजा-पाठ करने के बाद वह रांची के लिए रवाना हो गए।

कमिटी का होगा पुर्नगठन

कमिटी का होगा पुर्नगठन

चतरा :- मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का दो दिवसीय जिला सम्मेलन नगर पर्षद सामुदायिक भवन मे शनिवार से शुरू हो गया। इससे पूर्व शहर के मिशन स्कूल से विशाल जुलुस का आयोजन किया गया।जिसमे किसान, मजदूर हाथों मे लाल झंडा ले कर शहर का भ्रमण किया। इस क्रम किसानों व मजदूरों ने दुनिया के मजदूरों एक हो के नारा बुलंद किया। साथ ही जुलूस मे इंकलाब जिंदाबाद, सीपीआइएम जिंदाबाद, गरीबों को जमीन देना होगा आदि नारे लगाए जा रहे थे। तत्पश्चात जूलूस शहर का भ्रमण करते हुए पुन: नगर परिषद मैदान पहुंची। जहां जुलूस सम्मलेन में बदल गया। सम्मलेन की अध्यक्षता माकपा के वरिष्ठ नेता कॉमरेड रामदेव सिहं व संचालन जिला सचिव नरेश राम भारती ने किया। सम्मलेन के मुख्य अतिथि माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य कॉमरेड रामचन्द्र ठाकुर उपस्थित थे। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियां के चलते युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है। महंगाई लगातार बढ़ रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है। इन समस्याओं के समाधान के बदले अंग्रेजों के फूट डालें और राज करो की नीति पर चलते हुए नफरत की राजनीति कर समाज को बांटने की साजिश की जा रही है। आज मजदूरों का शोषण हो रहा है। इसके खिलाफ देश की जनता को सड़कों पर उतरना होगा। सभा को पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य कॉ. सुरजीत सिन्हा एवं जिला प्रभारी संजय पासवान, मजदूर नेता लक्ष्मीकांत शुक्ला, रामदेव सिहं, नरेश राम भारती ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने भाजपा सरकार के गरीब विरोधी नीति के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया। बताया गया की भाकपा का जिला सम्मेलन रविवार तक चलेगा। रविवार को जिला कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा। सम्मलेन में राजेश दास, हरिश्चंद्र दास, ललन भारती, कृतराम, फुलवा देवी, राजेंद्र प्रजापति, बृज किशोर सिंह,, राजकुमार यादव, ओम प्रकाश भुइयां सहित मजदूर किसान उपस्थित 

योगेंद्र कुमार बने तैलिक समाज के युवा मोर्चा के अध्यक्ष

योगेंद्र कुमार बने तैलिक समाज के युवा मोर्चा के अध्यक्ष

चतरा:-शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित शंभु साहु के आवास पर तैलिक समाज की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शंभु साहु ने की। जबकि संचालन शिक्षक भागवत साव ने किया। बैठक मे सर्वसम्मति से गुरिया गांव निवासी योगेंद्र कुमार को तैलिक समाज का युवा मोर्चा अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में रामपुर उपमुखिया आनंदी साव ,शंकर प्रसाद साहु ,विकास कुमार ,यमुना प्रसाद.,मुकेश साव ,राजेन्द्र साव सहित अन्य उपस्थित थे।

जिले के 34 केंद्रों पर हो रही है धान की खरीदःडीसी

जिले के 34 केंद्रों पर हो रही है धान की खरीदःडीसी


चतरा :- जिले में किसानों से धान खरीदी से संबंधित जानकारी उपायुक्त संदीप सिंह ने आपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। श्री सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जिले में 34 केंद्रों पर धान की खरीदारी प्रारंभ की गई है। सात दिनों के अंदर किसानों को धान की कीमत अदा कर दी जाएगी। पिछले वर्षों के बकाया राशि के भुगतान हेतु कारवाई अंतिम चरण में है। धान खरीदी केंद्र पर सरकारी कर्मी के अतिरिक्त राजस्व कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। निबंधित और गैर निबंधित सभी कृषकों से केंद्र में धान क्रय किया जाएगा। श्री सिंह ने आगे बताया कि सरकार द्वारा धान क्रय करने के लिए नियुनतम लक्षय 60 हजार किंवटल निर्धारित थी। परंतु जिले में धान की पैदावारी 14 लाख 40 हजार किंवटल हुई है। पैदावारी अधिक होने की स्थिति में पैदावारी के 20 प्रतिशत क्रय करना है। इस प्रकार जिले में कुल 2 लाख 88 हजार किंवटल धान की खरीदी की जाएगी। धान प्रति किंवटल 1550 और ग्रेड ए धान की कीमत 1590 रुपये है। प्रति किंवटल धान में सरकार की ओर से किसानों को बोनस के रूप में 150 रुपया अदा की जाएगी। धान खरीदी केंद्र पर किसानों से सूखती के नाम पर अधिक धान की वसूली नहीं करना है। धान में 17 प्रतिशत नमी की छूट दी गई है। श्री सिंह ने कहा कि जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी एसी होंगे। जबकी प्रखंडों में बीडीओ धान खरीदी केंद्रों के अध्यक्ष होंगे। किसी भी केंद्रों पर किसानों के साथ कोइ उलझन हो तो उक्त अधिकारियों के अतिरिक्त मुझे भी सूचना दे सकते हैं। इस बार कीटस की व्यवस्था के साथ टैबलेट की भी व्यवस्था की गई है। जब तक कीटस और टैबलेट दस्तयाब नहीं होता है, पैक्स अध्यक्षों के द्वारा स्मार्टफोन से धान की क्रय करने की हिदायत दी गई है। धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 निर्धारित की गई है। सरकार की ओर से धान खरीदी के लिए एडवांस राशि विभाग को दिया गया है।

कान्हाचट्टी राजद प्रकोष्ठों की चुनाव 31 को


कान्हाचट्टी राजद प्रकोष्ठों की चुनाव 31 को


कान्हाचट्टी : राजद की प्रखंड स्तरीय बैठक 31 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित सायल बगीचा परिसर में रखा गया है। बैठक में  मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, जिला अध्यक्ष सलीम गोल्डन, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेशमी देवी आदि उपस्थित रहेंगी। बैठक में प्रखंड के सभी रिक्त प्रकोष्ठों का अध्यक्ष मनोनीत किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रखंड अध्यक्ष धनेश्वर यादव ने दी।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...