सरकारी सड़क को सीओ ने कराया अतिक्रमण मुक्त, मापी कर किया नोटिस जारी

सरकारी सड़क को सीओ ने कराया अतिक्रमण मुक्त, मापी कर किया नोटिस जारी

चतरा/सिमरिया :- सोमवार को सिमरिया प्रखंड क्षेत्र के लिपदा गांव में अंचलाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद ने सर्वे सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सघन अभियान चलाया। इस दौरान सीओ दलबल के साथ उक्त 181 प्लॉट में सर्वे भूमि की नक्शा के आधार पर मापी कराकर चिन्हित किया, साथ हीं अतिक्रमणकारियो को नोटिस जारी किया गया। सीओ द्वारा अवैध रुप से कब्जा किए रौशन आरा, सत्यनरायन सिंह, कबूला खातुन, सुगन महतो, शंकर सिंह, सहादत मियां को नोटिस जारी किया गया है। सभी को एक सप्ताह के अंदर सर्वे रोड पर किये गये अतिक्रमण को हटा लेने का निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो कि सर्वे सड़क को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जनसंवाद में मामला दर्ज कराया था। जिस पर अंचलाधिकारी द्वारा कार्यवाई की गई। मौके पर एसआई सुरेंद्र सिंह, अमीन किसुन राम, राजस्व कर्मचारी रौशन कुमार, डाड़ी मुखिया सुगन महतो सहित महिला पुलिस बल मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...