धान व पुआल में लगी आग, जल कर राख
चतरा/सिमरिया :-सोमवार को सिमरिया थाना क्षेत्र के बानासांडी गांव में बने एक अस्थाई खलिहान में रखे 50 बोझा धान एवं हजारो रुपये का पुआल जल कर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि खलिहान के समीप ठंड से राहत पाने के लिए आग की बोरसी रखी थी, इसी बीच तेज हवा के कारण आग की चिंगारी पास रखे बोझा में कब गया पता नहीं चल और अचानक आग की लपटें तेज हो गयी। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन इस दौरान लगभग 50 बोझा दान व हजारो रुपये का पुआवल जलकर नष्ट हो गया। हलांकी ग्रामीणों के ततपरता से आसपास रखे खलिहान में सैकड़ो बोझा धान जलने से बचा लिया गया। धान बाना सांडी निवासी छतर गोप की थी। इस बाबत भक्तभोगी ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की गुहार लगाई है।
चतरा/सिमरिया :-सोमवार को सिमरिया थाना क्षेत्र के बानासांडी गांव में बने एक अस्थाई खलिहान में रखे 50 बोझा धान एवं हजारो रुपये का पुआल जल कर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि खलिहान के समीप ठंड से राहत पाने के लिए आग की बोरसी रखी थी, इसी बीच तेज हवा के कारण आग की चिंगारी पास रखे बोझा में कब गया पता नहीं चल और अचानक आग की लपटें तेज हो गयी। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन इस दौरान लगभग 50 बोझा दान व हजारो रुपये का पुआवल जलकर नष्ट हो गया। हलांकी ग्रामीणों के ततपरता से आसपास रखे खलिहान में सैकड़ो बोझा धान जलने से बचा लिया गया। धान बाना सांडी निवासी छतर गोप की थी। इस बाबत भक्तभोगी ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की गुहार लगाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें