जनता ने जिस पर विश्वास किया उसी ने जख्म भी दिए :सुधांशू सुमन

center टंडवा :चतरा की राजनीति में विकास जमीन पर नही दिखाई देती नही इसके लिए यह चतरा का दुर्भाग्य है ।उक्त बातें तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार व प्रख्यात समाजसेवी सुधांशू सुमन ने बुधवार को एक भेंट वार्ता में कही उन्होंने नव वर्ष पर लोगो को बधाई देते हुए कहा कि जिले में होने वाली विकास के कार्यो पर वे किसी पर टिप्पणी नही करते हुए इतना जरूर कहेंगे कि क्षेत्र में जो वर्तमान दुर्दशा है उसके लिए जिम्मेवार यहां के जनप्रतिनिधि भी है ।जनता ने जिस पर भरोसा किया उसी ने जख्म भी दिए है ।उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को मिलने वाले पांच साल में अब तक लोगो को सड़क ,बिजली ,चिकित्सा ,शुद्ध पेयजल समेत बेरोजगारी ,एवं बेकारी की समस्या पर लोगो की शिकायतों का अंबार लगा हुआ है ।सिमरिया विधानसभा में लोगो की मुश्किलें एवं चतरा लोकसभा में लोगो की जरूरते क्या है इस पर ठोश काम करने की जरूरत है ।वही हमारे तरफ से एक समाजसेवी होने के कार्य को करते हुए यहां की समस्याओं को हर जगह गली गली गांव गांव कस्बा कस्बा घूम घूम कर देख रहा हु ।एवं हर सम्भव सुधार को लेकर कार्य कर रहा हु ।विलेज एक्शन प्लान ,शिक्षा ,चिकित्सा ,समेत गांव का समुचित विकास ही हमारा लक्ष्य है ।वही बहुत हद तक हमे कामयाबी भी मिल रही है ।सुधांशू सुमन ने स्पस्ट कहा कि व्यक्ति किसी भी पार्टी से हो वह मायने नही रखता चतरा की राजनीति में लोगो को पार्टी पर कम संबंधित व्यक्ति पर भरोसे करने की अधिक जरूरत है व्यक्ति का जुड़ाव एवं लगाव क्षेत्र में कैसा है यह देखने का नजरिया भी लोगो को होनी चाहिए । फोटो ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...