हरहाल में होगा झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ करवाई-सीडब्ल्यूसी

नवजात को बेचे जाने मामले के जांच को ले सीडब्ल्यूसी पहुंची लावालौंग, कहा हर हाल में आरेपी झोलाछाप मुन्ना को मिलेगी सजा

सिमरिया(चतरा):-
31 दिसंबर को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की टीम लावालौंग थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर मुन्ना द्वारा नबालिक बच्ची के नवजात शिशु के बेचे जाने के मामले की जांच करने पीड़िता के घर पहुंची। इस माामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक समिति अध्यक्ष संध्या प्रधान की अध्यक्षता में की गई। जिसमें मामले की जांच के लिए समिति के सदस्य धनंजय तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें जेजबी के सदस्य नर्मदेश्वर सिंह को जिमेेवारी सौंपी गई। उक्त विषय की जानकारी देते हुए सदस्य श्री तिवारी ने बताया कि विगत दो सप्ताह पूर्व गांव की एक नाबालिक बच्ची का प्रसव झोलाछाप डॉक्टर मुन्ना के क्लीनिक में कराया गया था। इसके बाद मुन्ना ने बच्चे को गायब कर दिया था। इस मामले में पिडिता के प्रेमी धर्मेंद्र उर्फ सिटोरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। समिति के द्वारा पिडिता को हरसंभव संरक्षण एवं सहायता दिलाई जाएगी। श्री तिवारी ने आगे बताया कि केस से संबंधित सभी लोगों से संपर्क कर मामले की जानकारी ले ली गई है और पीड़िता का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। बच्चे को उसकी मां से अलग कर गैरकानूनी तरीके से उसे बेचने के आरोप में मुन्ना पर मानव तस्करी करने का मामला दर्ज किया गया है। उसे किसी भी कीमत पर गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारी को नवजात की बरामदगी एवं आरोपी झोलाछाप को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। पीड़िता को पाॅक्सो के तहत जो भी सरकारी लाभ या सहायता हो उसे मुहैया कराया जाएगा। उसके सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसे सरकारी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा। जांच के दौरान साथ में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य नर्मदेश्वर सिंह एवं एएसआई जवाहर राम भी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...